WWE NXT रिजल्ट्स: रोमन रेंस के दुश्मन ने हासिल की जीत, बड़े सुपरस्टार ने वापसी कर लड़ा खतरनाक मैच
NXT टेकओवर: पोर्टलैंड के बाद यह NXT का पहला एपिसोड था और इस एपिसोड के दौरान रॉड्रिक स्ट्रॉन्ग और वैल्वेटीन ड्रीम के फ्यूड को हाइप करने की कोशिश की गई। इस शो की शुरुआत द अनडिस्प्यूटेड एरा ने की और एडम कोल ने बताया कि कैसे उन्होंने टॉमैसो सिएम्पा को हराया था। साथ ही इस एपिसोड के दौरान जॉर्डन डेवलिन ने अपनी NXT क्रूजरवेट चैंपियनशिप डिफेंड की और इस शो के मेन इवेंट में दो पूर्व नॉर्थ अमेरिकन चैंपियंस के बीच मैच देखने को मिला।
AEW Dynamite रिजल्ट्स: मेन इवेंट में हुआ ऐतिहासिक स्टील केज मैच, जॉन मोक्सली ने लड़ा शानदार मैच
इस हफ्ते AEW डायनामाइट का ऐतिहासिक एपिसोड देखने को मिला, जहां कोडी रोड्स ने पहले स्टील केज मैच में वार्डलॉ का सामना किया। इसके अलावा कैनी ओमेगा और एडम पेज ने अपनी टैग टीम चैंपियनशिप डिफेंड की और साथ ही एक बड़ा टैग टीम बैटल रॉयल मैच देखने को मिला। आपको बता दें इस मैच में जीतने वाले टीम को टैग टीम चैंपियंस के खिलाफ मैच लड़ने का मौका मिलेगा। इसके अलावा इस हफ्ते AEW में और भी कई बेहतरीन मैच देखने को मिले। कुल मिलकर इस हफ्ते AEW डायनामाइट का काफी शानदार एपिसोड देखने को मिला।
'रोमन रेंस के खिलाफ 6 महीने में 43 मैच हारने के बाद काफी परेशान और निराश हो गया था'
शेमस ने कहा,"इस बिजनेस में कई उतार-चढ़ाव मैंने देखे हैं। जब मैं लीग ऑफ नेशन का हिस्सा था तब सबसे ज्यादा परेशान हुआ था। मैं एकदम रूक सा गया था। हमारे पास ये ग्रुप था जो साथ में मिलकर हमने बनाया था। ये ग्रुप रोमन रेंस को बेबीफेस के तौर पर सैटअप करने के लिए बनाया गया था। लेकिन इसका अंत अच्छा नहीं हुआ। इस दौरान अंत में काफी हार का सामना करना पड़ा था। चारों सुपरस्टार हार रहे थे। मेरे लिए ये काफी निराशाजनक दौर रहा था।"
मौजूदा चैंपियन ने WWE दिग्गज ट्रिपल एच को ड्रीम मैच के लिए चुनौती दी
WWE दिग्गज ट्रिपल एच अब ज्यादातर शूट और टाई में नजर आते हैं लेकिन इसका ये मतलब नहीं कि वो रेसलिंग से बाहर हो गए है। ट्रिपल एच बड़े-बड़े इवेंट्स में ही फाइट करते हैं और अभी कई मैच उनके यहां पर बचे हुए है। जल्द ही वो वक्त भी आएगा जब वो रिटायरमेंट मैच भी यहां लड़ते हुए नजर आएंगे। कई सुपरस्टार्स ट्रिपल एच को रिटायर करना चाहते हैं। इस लिस्ट में एडम कोल का नाम भी शामिल हो गया है।
ब्रॉक लैसनर के WWE फ्यूचर प्लान को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया
ब्रॉक लैसनर इस समय WWE चैंपियन हैं। हालांकि वो कम ही नजर आते हैं। रेसलमेनिया में उनका मुकाबला मैकइंटायर के साथ होने वाला है। उनके फ्यूचर को लेकर हमेशा बातचीत चलती रहती है। पिछले साल तक फैंस हमेशा इस बात से नाराज रहते थे कि ब्रॉक लैसनर कभी-कभी रिंग में नजर आते हैं। लेकिन इस साल अभी तक ऐसा नहीं हुआ है। वो ज्यादातर रॉ के शो में आए है। एक बड़ी खबर और सामने आ रही है। एडवर्टाइजमेंट के जरिए ये बात पता चली है कि सुपर शोडाउन से पहले होने वाली रॉ में तो लैसनर नजर आएंगे ही और साथ ही साथ वो 2 मार्च को होने वाली रॉ में भी मौजूद रहेंगे।
इस हफ्ते Smackdown में दो दिग्गजों की होगी वापसी और 1 बड़े मैच का हुआ ऐलान
इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड शानदार होने वाला है। इसके लिए पहले ही कुछ मैचों और सैगमेंट्स का एलान कर दिया गया है। सबसे बड़ी खबर ये है कि इस हफ्ते स्मैकडाउन में बैला ट्विंस नजर आएंगी। सभी को पता है कि ए मोमेंट ऑफ ब्लिस का प्रोग्राम एलेक्सा ब्लिस ने काफी प्रसिद्ध किया है। इस समय एलेक्सा का साथ इसमें निकी क्रॉस दे रही है। इस हफ्ते स्मैकडाउन में इसमें गेस्ट के तौर पर बैला ट्विंस नजर आएंगी। इस बात से फैंस अब काफी खुश हो गए है। बैला ट्विंस काफी समय से WWE टेलीविजन से दूर चल रही हैं। हाल ही में इन दोनों की प्रेग्नेंसी को लेकर काफी बातें सामने आ रही थी। अब स्मैकडाउन में तमाम बातें इसे लेकर होंगी।