WWE राउंडअप:ट्रिपल एच और टेकर के बीच होने वाले मैच का नतीजा सामने आया?अगले हफ्ते Raw के लिए 3 मुकाबलों का एलान

WWE दिनभर की बड़ी खबरे: 22 सितंबर 2018
WWE दिनभर की बड़ी खबरे: 23 सितंबर 2018

अगले हफ्ते होने वाली Raw में होगा बड़ी चैंपियनशिप के लिए मुकाबला

Ad

मैकइंटायर और डॉल्फ जिगलर की फाइट इस समय शील्ड के साथ चल रही है। और दोनों इस समय टैग टीम चैंपियन है। हैल इन ए सैल में भी दोनों ने सैथ रॉलिंस और डीन एंब्रोज को हरा दिया था।लेकिन अगले हफ्ते फिर इन दोनों के लिए चुनौती होगी। दोनों का मुकाबला टैग टीम चैंपियनशिप के लिए द रिवाइवल के साथ होगा।wwe ने ऑफिशियल वेबसाइट पर इस मैच का एलान किया। wwe ने साइट पर रिलीज किया,"पिछले कुछ दिन पहले द रिवाइवल को ये मौका मिला था और फिर से ये मौका दिया जाएगा।इस समय वो भी टॉप पर है। उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। उन्हें ये मौका मिलना चाहिए। इससे पहले वो nxt चैंपियन भी थे। अब जिगलर और मैकइंटायर के खिलाफ उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप का मौका मिलेगा।"

WWE सुपर शो डाउन में ट्रिपल एच और अंडरटेकर के बीच होने वाले मैच के विजेता का नाम सामने आया?

ट्रिपल एच के साथ रिंगकॉर्नर में शॉन माइकल्स इस मैच में मौजूद रहेंगे। वहीं अंडरटेकर के साथ रिंगकॉर्नर में केन मौजूद रहेंगे।ये मैच काफी धमाकेदार रहेगा। कई रिपोर्ट और न्यूज में ये खबर आ रही है कि ट्रिपल एच इस मैच में जीत हासिल कर लेंगे। उनका जीतना सुपर शो डाउन में तय माना जा रहा है। पहले इस मैच को ट्रिपल एच और टेकर के नाम पर बिल्ड किया जा रहा था। लेकिन बाद में फिर टेकर और शॉन माइकल्स का नाम भी इसमें शामिल हो गया। ट्रिपल एच और शॉन माइकल्स काफी अच्छे दोस्त है। इसका एक कारण ये भी है कि wwe शॉन माइकल्स को दोबारा रिंग में वापस लाना चाहता है। और ये सही मौका है जब वो वापसी कर सकते है।

अगले हफ्ते Raw के लिए एक बड़ मैच का हुआ एलान

इस हफ्ते रॉ में धमाका होने वाला है। इसके लिए पूरी तैयारी पहले ही कर दी गई है। बॉबी लैश्ले का मुकाबला इलायस के साथ होगा।

अगले हफ्ते SmackDown Live के लिए बड़े सैगमेंट का एलान

एजे स्टाइल्स और समोआ जो की फ्यूड को काफी लंबा टाइम अब हो गया है। और ये फ्यूड काफी पर्सनल भी हो गई है। समोआ जो ने एजे स्टाइल्स की फैमिली को लेकर काफी कुछ कह दिया है।दोनों सुपरस्टार्स का मैच सुपर शो डाउन में नो डिस्क्वालिफिकेशन, नो काउंट आउट मैच होगा। इस मैच के ऑफिशियल एलान के लिए पेज ने इस बार स्मैकडाउन में बड़े सैगमेंट का एलान किया है। इस सैगमेंट में दोनों के बीच कॉन्ट्रैक्ट साइन किया जाएगा।

अगले हफ्ते Raw में होगा एक धमाकेदार मैच

बैला का सामना रायट स्क्वायड की लीडर रूबी रॉयट से होगा। लेकिन ये इस हफ्ते होने वाले रॉ का एकमात्र बड़ा मैच नहीं है। पिछले हफ्ते के रॉ में रॉ विमेंस चैंपियन रोंडा राउज़ी ने ओपन चैलेंज रखा था। इस पर नटालिया का म्यूजिक तो बजा लेकिन वो सामने नहीं आ पाई। रायट स्क्वायड ने बैकस्टेज उनपर हमला कर दिया था और फिर बैला ट्विन्स रोंडा की मदद करने रिंग में आ गयी।

Quick Links

Edited by निशांत द्रविड़
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications