"जॉन सीना ऑल टाइम बेस्ट 5 रेसलर्स में से एक हैं "WWE दिग्गज जॉन सीना (John Cena) क्या है और उन्होंने क्या क्या किया है ये सभी रेसलिंग फैंस जानते हैं। अब WWE के सुपरस्टार सिजेरो ने पूर्व 16 बार के चैंपियन की तारीफ की है और उन्हें ऑल टाइम बेस्ट 5 रेसलर्स में रखा है। जॉन सीना इस वक्त WWE के अलावा हॉलीवुड में अपना करियर बना रहे हैं लेकिन जैसे ही उन्हें वक्त मिलता है वो WWE का रुख जरुर करते हैं।पूर्व चैंपियन रोंडा राउजी का सफर हुआ WWE में खत्म?WWE की पूर्व Raw विमेसं चैंपियन रोंडा राउजी रेसलमेनिया 35 में बैकी लिंच से हार के बाद से बाहर हैं। UFC दिग्गज रोंडा राउजी ने WWE का हिस्सा बनते ही ट्रिपल एच और स्टैफनी मैकमैहन पर जीत दर्ज कर अपने रेसलिंग करियर की शुरुआत की, हालांकि इस दौरान कर्ट एंगल ने उनका काफी साथ दिया था। अब बताया जा रहा है कि WWE में रोंडा राउजी की वापसी काफी मुश्किल हैं।WWE के पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज की पत्नी रैने यंग को हुआ कोरोना वायरस, रिपोर्ट आई पॉजिटिवकोरोना वायरस पूरी दुनियाभर में तेजी से फैल रहा है, ना कोई इसकी दवाई बना पा रहा ना ही कोई इसका सही से इजाल ढूंढ पा रहा है। कई देशों में इसी महामारी से लाखों लोगों की मौत हो गई है। काफी सारे खेलों को इस बीमारी के कारण रद्द कर दिया गया था। हालांकि WWE ने अपने शो को नहीं रोका और सुरक्षा के साथ साथ परफॉर्मेंस सेंटर में आयोजन करता रहा। अब WWE में भी कोरोना वायरस ने एंट्री कर ली है। WWE के पूर्व चैंपियन डीन एम्ब्रोज (जॉन मोक्सली) की पत्नी रैने यंग जो WWE में प्रेजेंटर का काम करती हैं उनको कोविड-19 पॉजिटिव पाया गया है।WWE NXT रिजल्ट्स: पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन को टाइटल मैच में मिली करारी हारNXT का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहा। शो की शुरुआत और अंत में जबरदस्त मैच हुए। बीच में कुछ बढ़िया मुकाबले देखने को मिले। इसके अलावा अगले हफ्ते के लिए भी मैच तय हुए। खैर, आइए NXT के एपिसोड में हुए अभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं। There can only be one. #WWENXT @RealKeithLee @AdamColePro pic.twitter.com/mZI2u2oenS— WWE NXT (@WWENXT) June 25, 2020AEW Dynamite रिजल्ट्स: दिग्गज के खिलाफ भिड़ा नया रेलसर,डार्क ऑर्डर में एंट्री लेगा फेमस सुपरस्टार?AEW डायनामाइट के एक और एपिसोड का अंत हो गया। AEW के शो में कुल 6 मैच देखने को मिले और रेसलिंग के हिसाब से कुछ मैच बढ़िया रहे। शो में बड़े स्टार्स की कमी साफ तौर पर नजर आयी। खैर, आइए AEW डायनामाइट के एपिसोड में हुए सभी मैचों और सैगमेंट्स के नतीजों पर नजर डालते हैं। NEVEREVERTOUCHTHE RAYBANSRewatch #AEWDynamite via the @tntdrama app or https://t.co/GdI7QAsxEP for our International fans. #AEWonTNT @AEWonTNT pic.twitter.com/ekuwcbWx9P— All Elite Wrestling (@AEWrestling) June 25, 2020