WWE को लग सकता है बड़ा झटका, Impact Wrestling में जा सकते हैं ऐज स्टाइल्स WWE में इस वक्त एजे स्टाइल्स सबसे बड़े सुपरस्टार्स में से एक हैं। WWE में रहते हुए एजे स्टाइल्स को कंपनी ने कई मौकों पर बुक किया और उन्होंने भी शानदार प्रदर्शन किया। माना जा रहा है कि एजे स्टाइल्स कंपनी से थोड़े नाराज है क्योंकि उनके दोस्तों को उन्होंने फिर से साइन नहीं किया। अप्रैल महीने के वक्त ल्यूक गैलोज और कार्ल एंडरसन को WWE ने रिलीज कर दिया था। अब गैलोज और एंडरसन ने इम्पैक्ट रेसलिंग के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन कर लिया है।WWE WrestleMania 37 के लिए मिली SmackDown विमेंस चैंपियन बेली को खास परमिशनWWE स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन बेली को अब एक खास परमिशन मिल गई हैं। WWE रेसलमेनिया 37 में वो हैली विलियम्स को अपने एंट्रेस सॉन्ग को गवाने के लिए लेकर आ सकती हैं। इस वक्त विमेंस डिवीजन में साशा बैंक्स और बेली पूरी तरह से डॉमिनेट कर रही हैं, दोनों की जोड़ी ने WWE के दो बड़े टाइटल को जीता है।WWE ने दिग्गज सुपरस्टार्स को लगी चोट को लेकर दिया अपडेटइस हफ्ते हुए NXT के एपिसोड में दो पूर्व चैंपियंस को चोट लगी थी। अब WWE ने पूर्व NXT चैंपियन एडम कोल और पूर्व विमेंस चैंपियन रिया रिप्ली को NXT के एपिसोड के दौरान लगी चोट को लेकर WWE ने अहम अपडेट दिया है।Get the latest on @AdamColePro’s status following former NFL All-Pro @PatMcAfeeShow's devastating kick, plus updates on @RheaRipley_WWE and @DexterLumis, in this week’s #WWENXT Injury Report. pic.twitter.com/N9E0SCpqSq— WWE NXT (@WWENXT) August 7, 2020हाल ही में पिता बने रेसलर के चैलेंज को स्वीकार कर WWE दिग्गज द रॉक ने दिया करारा जवाबकुछ ही समय पहले WWE सुपरस्टार डेनियल ब्रायन ने WWE दिग्गज द रॉक को चुनौती देते हुए कहा कि वो उनके खिलाफ मैच लड़ना पसंद करेंगे। डेनियल ब्रायन ने ट्वीट कर ये बात कही और इसमें और भी बातें उन्होंने कही। द रॉक और डेनियल ब्रायन WWE के बहुत बड़े सुपरस्टार हैं। दोनों ने यहां पर कई सालों से काम किया है। WWE दिग्गज शेन मैकमैहन के खिलाफ केस दर्ज हुआ- रिपोर्टहाल ही में WWE दिग्गज शेन मैकमैहन ने WWE मंडे नाइट रॉ में वापसी की है। शेन मैकमैहन ने जबरदस्त वापसी की और रॉ अंडरग्राउंड नाम का प्रोजेक्ट लेकर आए। इसे लेकर सभी लोग काफी उत्साहित है। लेकिन ये WWE दिग्गज एक मुसीबत में अब फंस गया है। केजसाइट की रिपोर्ट में शेन मैकमैहन को लेकर बुरी खबर सामने आई है। WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स की इंजरी और वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया WWE सुपरस्टार जेवियर वुड्स ने साल 2014 में रिंग में वापसी की थी और इसके बाद बिग ई और कोफी किंग्स्टन के साथ वो शामिल हुए। तीनों की टैग टीम का नाम न्यू डे है। आज के समय में न्यू का टैग टीम डिवीजन में बहुत बड़ा नाम है। तीनों ने मिलकर आठ बार WWE टैग टीम चैंपियनशिप हासिल की है। पिछले साल अक्टूबर में एक लाइव इवेंट में जेवियर वुड्स को चोट लग गई थी। इस लाइव इवेंंट में द रिवाइवल के साथ वो मुकाबला कर रहे थे।रे मिस्टीरियो के WWE फ्यूचर को लेकर अहम जानकारी सामने आईपिछले कुछ समय से रे मिस्टीरियो के WWE फ्यूचर को लेकर काफी चर्चाएं चल रही है। रिपोर्ट के अनुसार ये कहा जा रहा है कि इस पूर्व WWE चैंपियन का कॉन्ट्रैक्ट खत्म हो चुका है। और वो बिना कॉन्ट्रैक्ट साइन किए हुए अभी भी रॉ में परफॉर्म कर रहे हैं। एक बात ये भी कहा जा रही है कि विंस मैकमैहन और रे मिस्टीरियो के बीच रिश्ते काफी अच्छे है। शायद इसी वजह से रे परिस्थिति को समझ कर काम कर रहे हैंं।WWE SmackDown के लिए ब्रे वायट के सैगमेंट समेत ड्रीम मैच का हुआ ऐलानपिछले हफ्ते WWE स्मैकडाउन के एपिसोड में काफी सरप्राइज मिले थे। मेन इवेंट में धमाका हुआ था। एलेक्सा ब्लिस के ऊपर पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ब्रे वायट ने हमला किया था। एलेक्सा के ऊपर द फीन्ड ने मेंडिबल क्लॉ लगा दिया था। ये बात किसी को समझ नहीं आई कि ऐसा द फीन्ड ने क्यों किया। अब फैंस इस हफ्ते WWE स्मैकडाउन का इंतजार कर रहे हैं।HE is waiting.@WWEBrayWyatt heads back to The #FireflyFunHouse after last week's shocking conclusion to #SmackDown.Catch the latest edition tomorrow night at 8/7 C on @FOXTV! https://t.co/kkkaPMpdDQ pic.twitter.com/8urggZ7riq— WWE (@WWE) August 6, 2020