रोमन रेंस को लग सकता है बड़ा झटका, अंडरटेकर की वापसी का ऐलान, 33 साल के WWE दिग्गज ने मचाया बवाल 

WWE की दिनभर की सभी प्रमुख खबरें
WWE की दिनभर की सभी प्रमुख खबरें

WWE Survivor Series में होगी अंडरटेकर की वापसी, कंपनी ने बनाया जबरदस्त प्लान

Ad

WWE के साथ साथ अंडरटेकर का रेसलिंग की दुनिया में बहुत बड़ा नाम है। WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज होने वाला है जिसमें वो अंडरटेकर के 30 साल का जश्न बनाने वाले हैं। अब WWE सर्वाइवर सीरीज और अंडरटेकर के लिए कंपनी ने बड़ा ऐलान किया है। अब बताया गया है कि अंडरटेकर का फेयरवेल सर्वाइवर सीरीज नें होने वाला है। सर्वाइवर पीपीवी 22 नवंबर भारत में 23 नवंबर को होने वाली है।

SmackDown में 33 साल के दिग्गज ने लगभग 6 महीने बाद चौंकाने वाली वापसी करते हुए मचाया जबरदस्त बवाल

पिछले कई हफ्तों से कार्मेला की वापसी के कयास लगाए जा रहे थे, अब आखिरकार इस हफ्ते स्मैकडाउन(SmackDown) में पूर्व SmackDown विमेंस चैंपियन ने धमाकेदार अंदाज और नए कैरेक्टर में वापसी की है।

WWE SmackDown की तरफ से 3 बड़े सुपरस्टार्स ने Survivor Series के लिए क्वालिफाई किया

WWE सर्वाइवर सीरीज के लिए रॉ और स्मैकडाउन में बिल्डअप चल रहा है। WWE SmackDown के इस हफ्ते के शो में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। WWE SmackDown में इस समय सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफायर मुकाबले चल रहे हैं। केविन ओवेंस और जे उसो पहले ही WWE SmackDown की तरफ से सर्वाइवर सीरीज के लिए क्वालिफाई कर चुके हैं।

WWE Survivor Series के बाद 2 तगड़े रेसलर्स के खिलाफ हो सकता है रोमन रेंस का मैच

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस स्मैकडाउन का हिस्सा हैं और वो फिलहाल ब्रांड नहीं बदलने वाले हैं। रोमन रेंस अब WWE में ट्रायबल चीफ हैं क्योंकि उन्होंने अपने भाई जे उसो के खिलाफ दो मुकाबले जीते। पहले क्लैश ऑफ चैंपियंस में ढेर किया फिर हैल इन ए सैल में रोमन रेंस ने फिर से जीत दर्ज की।

Survivor Series में अंडरटेकर और द फीन्ड का होगा आमना-सामना, WWE ने दिए बड़े संकेत?

प्रोफेशनल रेसलिंग की दुनिया में अंडरटेकर का बहुत बड़ा नाम है। WWE का अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज होने वाला है। अंडरटेकर को लेकर WWE ने बड़ा ऐलान कर दिया है। सर्वाइवर सीरीज में अंडरटेकर के 30 साल का जश्न WWE बनाने वाली हैं। बताया गया है कि अंडरटेकर का फेयरवेल सर्वाइवर सीरीज में होने वाला है।

WWE Hell in a Cell में रोमन रेंस अपने भाई से नहीं लड़ने वाले थे, ये था असली प्लान

WWE यूनिवर्सल चैंपियन रोमन रेंस ने अपने भाई जे उसो के खिलाफ पहली बार आई क्विट मैच हैल इन ए सैल में लड़ा। रोमन रेंस ने WWE हैल इन ए सैल में जीत दर्ज की और वो अब ट्रायबल चीफ बन गए हैं। अब रेसलिंग के बड़े जानकार डेव मैल्टजर बताया कि हैल इन ए सैल में रोमन रेंस का मैच जे उसो के खिलाफ नहीं होने वाला था बल्कि उनके लिए कुछ और प्लान तैयार किया गया था।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications