भारतीय फैन का मजाक बनाना किंग कॉर्बिन को पड़ा भारी, रोमन रेंस ने दिया करारा जवाब
रोमन रेंस और किंग कॉर्बिन के बीच WWE सुपर शोडाउन के लिए स्टीलकेज मैच का ऐलान हो गया है। पिछले हफ्ते हुए डॉग फूड मैच के बाद ऐसा लग रहा था कि दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी खत्म हो गई है, लेकिन WWE ने दोनों सुपरस्टार्स के बीच एक और मैच को बुक किया। कंपनी का यह फैसला फैन को बिल्कुल पसंद नहीं आया और उन्होंने अपनी नाराजगी दिखाई। इसके बाद कॉर्बिन ने फैन का मजाक बनाया, लेकिन रेंस ने उन्हें करारा जवाब दिया।
क्रिस जैरिको ने चोटिल WWE स्टार के साथ शेयर की फोटो, दिए AEW से जुड़ने के संकेत
AEW के आने के बाद से ही कई WWE स्टार्स कंपनी को छोड़ कर इस नये प्रमोशन से जुड़ गए हैं। इसी कड़ी में अब एक और नया नाम जल्द ही जुड़ सकता है। हाल में ही AEW चैंपियन क्रिस जैरिको ने EC3 के साथ फोटो शेयर की हैं। इस फोटो को शेयर करने के साथ ही उन्होंने फोटो का कैप्शन लिखा है कि भविष्य में प्रतिभाशाली EC3 के साथ बड़ी चीज़ें हो सकती हैं।
इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड में डेनियल ब्रायन ने हीथ स्लेटर के खिलाफ हुए मैच में उनका बुरा हाल किया। ब्रायन ने स्लेटर के खिलाफ में पूरी तरह से डोमिनेट किया और आसानी से जीत हासिल की। इस मैच के बाद पूर्व टैग टीम चैंपियन हीथ स्लेटर ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। स्मैकडाउन में मिली हार के बाद हीथ स्लेटर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर जाकर कहा कि डेनियल ब्रायन को वो नहीं करना चाहिए था।
गोल्डबर्ग की वापसी और रोमन रेंस द्वारा फैन का बदला लेने के बाद WWE को हुआ जबरदस्त फायदा
इस हफ्ते हुए स्मैकडाउन की व्यूअरशिप में पिछले हफ्ते की तुलना में इजाफा देखने को मिला, स्मैकडाउन के एपिसोड को 2.547 मिलियन व्यूवर्स मिले। पिछले हफ्ते हुए स्मैकडाउन के एपिसोड को 2.497 मिलियन व्यूअर्स ही मिले थे। पहले घंटे में जहां शो को 2.555 व्यूअर्स मिले, तो दूसरे घंटे में थोड़ी गिरावट देखने को मिली और 2.539 मिलियन व्यूअर्स मिले। स्मैकडाउन के एपिसोड से सुपर शोडाउन के बिल्डअप की शुरुआत हुई।