WWE में दिनभर की बड़ी खबरें : 10 नवंबर 2017

WWE ने रोमन रेंस को रिंग में फिर से उतरने की इजाजत दी

PWInsider की रिपोर्ट के मुताबिक, रोमन रेंस को रिंग में फिर से लड़ने के क्लीयर कर दिया गया है। उम्मीद की जा सकती है कि द बिग डॉग सर्वाइवर सीरीज़ पीपीवी में हिस्सा लेंगे। हाल में रॉ और स्मैकडाउन पर हुई घटनाओं को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि सर्वाइवर सीरीज़ में द न्यू डे vs द शील्ड के बीच मैच हो सकता है।


जॉन सीना ने रूसेव के ट्वीट का शानदार जवाब दिया

हाल ही में इस बात का एलान हुआ था कि जॉन सीना सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन के 5वें मेंबर होंगे। हालांकि इस एलान के बाद रूसेव ने तंज कसते हुए जॉन सीना पर निशाना साधा था। जॉन सीना ने आखिरकार रूसेव द्वारा किए गए ट्वीट का जवाब अपने ट्वीट से दिया।


Survivor Series से पहले देखने को मिल सकता है एक और नया चैंपियन

DirtySheets.net के मुताबिक WWE सर्वाइवर सीरीज से पहले एक और चैंपियन को हरवा सकती है। अगले हफ्ते स्मैकडाउन लाइव में नटालिया को विमेंस चैंपियनशिप को शार्लेट फ्लेयर के खिलाफ डिफेंड करना होगा और WWE इस समय मन बना रही कि शार्लेट फ्लेयर को चैंपियन बनाया जाए।


ट्रिपल एच और कर्ट एंगल के शील्ड को जॉइन करने का कारण सामने आया

WWE

का यूके टूर जारी है और रॉ के लाइव इवेंट के दौरान शील्ड सबसे ज्यादा आकर्षन का केंद्र थे। हालांकि शील्ड को इस लाइव इवेंट में बिना रोमन रेंस के ही लड़ना पड़ा। रोमन रेंस की गैरमौजूदगी में ट्रिपल एच, कर्ट एंगल ने शील्ड में उनकी जगह ली। रैसलिंग ऑब्जर्वर न्यूजलैटर के डेव मेल्टजर के मुताबिक WWE को लगता है कि रोमन रेंस के बिना शील्ड में पावर की कमी है।


अगले हफ्ते रॉ में देखने को मिलेगा एक बड़ा ट्रिपल थ्रेट मैच

सर्वाइवर सीरीज

के लिए रॉ विमेंस टीम के चार सदस्य का एलान हो चुका है। हालांकि सबके दिमाग में इस वक्त यह बात चल रही है कि आखिर एलिसा अपनी टीम में अंतिम मेंबर के तौर पर किसको चुनेंगी। WWE ने अपने ट्विटर अकाउंट पर इस बात की जानकारी दी कि अगले हफ्ते रॉ में आखिरी सदस्य के चयन के लिए मिकी जेम्स, बेली और डैना ब्रुक के बीच ट्रिपल थ्रेट मैच होगा और उस मैच का विजेता ही सर्वाइवर सीरीज में टीम रॉ का आखिरी मेंबर होगा।


दिसंबर में होने वाले लाइव इवेंट में एक बार फिर आमने सामने होंगे जॉन सीना और समोआ जो

WWE

न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में एक शो आयोजित कराने वाला है, कंपनी के अधिकारियों ने इस साल दिसंबर में क्रिसमस के बाद एमएसजी शो के लिए दूसरे मैच का खुलासा किया है। न्यूयॉर्क में WWE यूनिवर्स को 16 बार के WWE चैंपियन जॉन सीना और दो बार के NXT चैंपियन समोआ जो के बीच एक ऐतिहासिक मैच देखने का मौका मिलेगा।


Survivor Series से पहले समोआ जो ने शेन मैकमैहन को दिया कड़ा संदेश

समोआ जो WWE सर्वाइवर सीरीज़ में टीम रॉ का हिस्सा हैं। उन्होंने स्मैकडाउन के कमिश्नर शेन मैकमैहन को एक संदेश दिया और उनके सर्वाइवर सीरीज़ में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा बनने पर अपना बयान दिया। द समोअन सबमिशन मशीन ने कहा, "किसी भी शख्स के पास जिंदगी में 2 तरह का रास्ता अपनाने की चॉइस होती है; एक रास्ता घमंड का होता और दूसरा बुद्धिमता है। समोआ जो ने कहा कि शेन मैकमैहन ने खुद को सर्वाइवर सीरीज़ में मैच में शामिल किया है क्योंकि उन्हें खुद पर काफी घमंड है।


WWE Live Event रिजल्ट्स लाइजिग (जर्मनी), 9 नवंबर 2017:

WWE रॉ

का लाइव इवेंट जर्मनी के लाइजिग शहर में हुआ। रॉ के लाइव इवेंट की सबसे खास बात ये थी कि इसमें स्मैकडाउन की फेमस टैग टीम द न्यू डे ने हिस्सा लिया और मेन इवेंट मैच में शिरकत की।


WWE Live Event रिजल्ट्स नोटिंघम, 9 नवंबर 2017: WWE चैंपियनशिप ट्रिपल थ्रैट मैच

WWE स्मैकडाउन

की टीम इन दिनों इंग्लैंड के अलग-अलग शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन कर रही है। 9 नवंबर को स्मैकडाउन का लाइव इवेंट नोटिंघम में हुआ। शो के मेन इवेंट में WWE चैंपियनशिप डिफेंड की गई, जोकि एक ट्रिपल थ्रैट मैच था। इसके अलावा शो में रैंडी ऑर्टन, डॉल्फ जिगलर, बैरन कॉर्बिन, सिन कारा जैसे सुपरस्टार्स के बीच मैच हुए।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications