WWE न्यूज: शिंस्के नाकामुरा को हराकर नए यूएस चैंपियन बने रूसेव
रुसेव एक लंबे समय से यूनाइटेड स्टेटस चैंपियनशिप के लिए लड़ रहे थे, और अब ऐसा लगता है कि उनकी मेहनत रंग लाई है। अपने साथी के साथ हुई कहानी के बाद से वो काफी अजीब सी कहानियों का हिस्सा थे, और ऐसा लग रहा था कि रुसेव डे का असर कम होने लगा है, लेकिन अब ऐसी ख़बरें आ रही हैं कि रुसेव यूनाइटेड स्टेटस चैंपियन बन गए हैं। इसकी घोषणा खुद WWE ने अपनी वेबसाइट पर कर दी थी, लेकिन उसका कोई भी वीडियो नहीं आया था, लेकिन अब इस खबर से जुड़ा हुआ वीडियो भी आ गया है, जिसमें हम रुसेव को शिंस्के नाकामुरा पर जीत दर्ज करते हुए देख सकते हैं।
WWE न्यूज: जॉन सीना ने हील टर्न को लेकर बड़ा बयान दिया
हील टर्न के बारे में इंटरव्यू में जॉन सीना ने कहा,"मेरे को सभी हीरो मानते है लेकिन सच बताऊं तो मैं हील हूं।अगर आप बैड टर्न लेते है तो फिर आप कूल हो जाते है। और ये मुझे शोभा नहीं देता है। मुझे भी पता नहीं ऐसा मुझे क्यों लगता है। तो इसलिए बाहर से हील टर्न लेना सही नहीं है। WWE की क्रिएटिव टीम को लगता है कि मैं गुड गाय हूं। लेकिन सच्चाई कुछ और हैं। मैं बैड गाय ही हूं।तो बाहर से हील बनकर कोई फायदा नहीं है। मैं ऐसा ही सही हूं।"
WWE न्यूज: भारतीय सुपरस्टार कविता देवी ने रोंडा राउजी को अपना ड्रीम प्रतिद्वंदी बताया
कविता देवी को तो आप जानते ही होंगे। वहीं जिन्होंने मे यंग क्लासिक में धमाल मचाया था। कविता अभी WWE में युवा प्रतिभाओं की तलाश के लिए भारत आई हुई हैं। WWE में भारत की पहली महिला रैसलर के तौर पर काम कर रही कविता अगले साल मार्च में मुंबई में इसके लिए होने वाले ट्रॉयल का प्रमोशन कर रही हैं। वह चाहती हैं कि उन्हीं की तरह और भी भारतीय WWE में दिखें और नाम कमाएं। कविता जितनी मजबूती के साथ रिंग में अपनी विरोधियों पर हमला करती हैं उतनी ही सरल और सौम्य स्वभाव की हैं। उन्होंने आज तक जो मुकाम हासिल किया है उस पर वह गर्व करती हैं।
WWE न्यूज: शादी के बंधन में बंधे दो Raw सुपरस्टार्स
WWE में यह शादियों का मौसम चल रहा है। रायट स्क्वॉयड की सदस्य सराह लोगन NXT सुपरस्टार रेमन्ड रॉवे के साथ शादी के बंधन में बंध गई हैं। रेमन्ड की पहचान वार रेडर के तौर पर है। दूसरी तरफ लियो रश ने भी अपनी गर्लफ्रेंड के साथ शादी रचा ली है। लियो ने सराह लाई वाह के साथ अपने जीवन की नई शुरुआत की है। साराह लोगन की काफी करीबी दोस्त लिव मॉर्गन ने उनकी शादी की कई तस्वीर पोस्ट ट्विटर पर पोस्ट की है। इसके बाद बधाई देने के लिए उनके चाहने वालों की लाइन लग गई। रॉवे अभी भी NXT के सदस्य हैं।
Get WWE News in Hindi Here