WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 24 मई, 2018

रोमन रेंस के समर्थन में आए पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हाल ही में Gorilla Position पोडकास्ट पर नजर आए। पोडकास्ट के दौरान सवालों का जवाब देते हुए ए-लिस्टर ने काफी सारे मुद्दों के बारे में बात की। पोडकास्ट के होस्ट जेम्स डीलो ने मिज़ से रोमन रेंस और उन्हें क्राउड से मिलने वाले रिएक्शन के बारे में पूछा। WWE में रोमन रेंस के साथ दुश्मनी में रह चुके द मिज़ ने उनका बचाव करते हुए रोमन रेंस की तारीफ की। द मिज़ का कहना था कि भले ही फैंस रोमन रेंस के बारे में कुछ भी सोचें, लेकिन उनकी सबसे ज्यादा मर्चेंडाइज़ बिकती है और वो हमेशा क्राउड से प्रतिक्रिया निकलवा ही लेते हैं। मिज का कहना था कि हार्डकोर फैंस रोमन रेंस को पसंद नहीं करते फिर चाहे वो कुछ भी कर रहे हों। लेकिन बच्चे और महिलाएं रोमन रेंस को बहुत पसंद करते हैं।

Ad

डीन एम्ब्रोज़ WWE रिंग में जींस और बनियान पहनकर क्यों रैसलिंग करते हैं ?

द लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज़ का अपना एक अलग ही स्टाइल है, जो उन्हें कंपनी के बाकी रैसलरों से बहुत ही ज्यादा अलग बनाता है। डीन खास अंदाज में एंट्री लेते हैं, खास तरीके से लड़ते हैं और यहां तक कि नॉर्मल रैसलरों से जुदा जींस और बनियान पहनकर रैसलिंग करते हैं। WWE में शायद ही कोई और रैसलर होगा, जोकि जींस पहनकर रैसलिंग मैच लड़ता होगा। द शील्ड के सदस्य के रूप में डैब्यू करने वाले डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस शुरुआत में कमांडो जैसे काले रंग के कपड़े पहनकर आते थे। द शील्ड के टूटने के बाद से डीन एम्ब्रोज़ का रिंग गीयर बदला। डीन बाद में जींस और बनियान पहनकर रिंग में आने लगे और उन्हीं को पहनकर मैच लड़ते थे। आपको हमेशा ही डीन को सफेद, स्लेटी, काली बनियान पहने लड़ते हुए देखा होगा। आपके जहन में भी कई बारे ये सवाल तो जरुर आया होगा कि बाकी रैसलरों की तरह डीन एम्ब्रोज़ रिंग में अंडरवियर (रैसलिंग ट्रंक्स) पहनकर क्यों नहीं लड़ते।


Money in the Bank में होने वाले लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के नियम और जीतने का तरीका

लास्ट मैन स्टैंडिग (आखिर तक टिके रहने वाला) जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि जो रैसलर आखिर तक रिंग में खड़ा रहता है, वही मैच जीतता है। ये एक तरह का हार्डकोर मैच होता है, जिसमें कोई भी डिसक्वालीफिकेशन नहीं होती। मैच के दौरान जब एक रैसलर अपने विरोधी को मैट पर गिरा देता है तो रैफरी 10 तक काउंट करता है, अगर रैसलर नहीं उठ पाता तो उसे हारा हुआ घोषित कर दिया जाता है।

अगर दोनों ही रैसलर 10 तक काउंट के बाद ना उठ पाएं तो दोनों की हार होती है और मैच ड्रॉ हो जाता है। लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच का मेन रूल होता है कि इसमें विरोधी को नॉकआउट करना होता है। WWE इतिहास का पहला लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच द रॉक और मैनकाइंड के बीच 1999 में WWF चैंपियनशिप के लिए हुआ था। इस मैच का कोई नतीजा नहीं निकल पाया था। WWE का आखिरी लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच ब्रॉन स्ट्रोमैन और केन के बीच रॉयल रम्बल पीपीवी के बाद हुआ था। कंपनी के इतिहास में अब तक 40 लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच हो चुके हैं।
Ad
Ad

निकी बैला ने उनके और जॉन सीना के बारे में झूठी खबरें फैलाने वालों की खिंचाई की
Ad
दरअसल निकी बैला की 'झूठी' खबरों को लेकर ये गुस्सा People.com वेबसाइट को लेकर हाल सकता है। इस वेबसाइट ने हाल ही में करीबी सूत्रों के हवाले से खबर चलाई थी कि शायद अब निकी बैला और जॉन सीना फिर से एक साथ आ रहे हैं। 34 साल की इस पूर्व डीवाज़ चैंपियन ने ट्वीट के जरिए फिर से साथ आने की खबरों पर विराम लगा दिया है।
Ad

एजे स्टाइल्स ने मनी इन द बैंक के लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच में अपनी जीत का दावा किया
Ad
WWE में एजे स्टाइल्स जैसा शायद ही कोई रैसलर होगा। द फिनोमिनल एजे ने जिस भी सुपरस्टार के खिलाफ मैच लड़ा, उस मैच को उन्होंने शानदार बना दिया। एजे स्टाइल्स की चैंपियनशिप बादशाहत में अब शिंस्के नाकामुरा नई चुनौती बने हुए हैं और उनका अगला मैच नाकामुरा के साथ मनी इन द बैंक पीपीवी में लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच होगा। 'द किंग ऑफ स्ट्रॉन्ग स्टाइल' नाकामुरा ने इस हफ्ते के स्मैकडाउन लाइव के दौरान मैच की शर्त का एलान किया।
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications