रोमन रेंस के समर्थन में आए पूर्व इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन द मिज़ पूर्व WWE इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन हाल ही में Gorilla Position पोडकास्ट पर नजर आए। पोडकास्ट के दौरान सवालों का जवाब देते हुए ए-लिस्टर ने काफी सारे मुद्दों के बारे में बात की। पोडकास्ट के होस्ट जेम्स डीलो ने मिज़ से रोमन रेंस और उन्हें क्राउड से मिलने वाले रिएक्शन के बारे में पूछा। WWE में रोमन रेंस के साथ दुश्मनी में रह चुके द मिज़ ने उनका बचाव करते हुए रोमन रेंस की तारीफ की। द मिज़ का कहना था कि भले ही फैंस रोमन रेंस के बारे में कुछ भी सोचें, लेकिन उनकी सबसे ज्यादा मर्चेंडाइज़ बिकती है और वो हमेशा क्राउड से प्रतिक्रिया निकलवा ही लेते हैं। मिज का कहना था कि हार्डकोर फैंस रोमन रेंस को पसंद नहीं करते फिर चाहे वो कुछ भी कर रहे हों। लेकिन बच्चे और महिलाएं रोमन रेंस को बहुत पसंद करते हैं।
डीन एम्ब्रोज़ WWE रिंग में जींस और बनियान पहनकर क्यों रैसलिंग करते हैं ?
द लुनाटिक फ्रिंज डीन एम्ब्रोज़ का अपना एक अलग ही स्टाइल है, जो उन्हें कंपनी के बाकी रैसलरों से बहुत ही ज्यादा अलग बनाता है। डीन खास अंदाज में एंट्री लेते हैं, खास तरीके से लड़ते हैं और यहां तक कि नॉर्मल रैसलरों से जुदा जींस और बनियान पहनकर रैसलिंग करते हैं। WWE में शायद ही कोई और रैसलर होगा, जोकि जींस पहनकर रैसलिंग मैच लड़ता होगा। द शील्ड के सदस्य के रूप में डैब्यू करने वाले डीन एम्ब्रोज़, रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस शुरुआत में कमांडो जैसे काले रंग के कपड़े पहनकर आते थे। द शील्ड के टूटने के बाद से डीन एम्ब्रोज़ का रिंग गीयर बदला। डीन बाद में जींस और बनियान पहनकर रिंग में आने लगे और उन्हीं को पहनकर मैच लड़ते थे। आपको हमेशा ही डीन को सफेद, स्लेटी, काली बनियान पहने लड़ते हुए देखा होगा। आपके जहन में भी कई बारे ये सवाल तो जरुर आया होगा कि बाकी रैसलरों की तरह डीन एम्ब्रोज़ रिंग में अंडरवियर (रैसलिंग ट्रंक्स) पहनकर क्यों नहीं लड़ते।
Money in the Bank में होने वाले लास्ट मैन स्टैंडिंग मैच के नियम और जीतने का तरीका
लास्ट मैन स्टैंडिग (आखिर तक टिके रहने वाला) जैसा कि इसके नाम से ही पता चल रहा है कि जो रैसलर आखिर तक रिंग में खड़ा रहता है, वही मैच जीतता है। ये एक तरह का हार्डकोर मैच होता है, जिसमें कोई भी डिसक्वालीफिकेशन नहीं होती। मैच के दौरान जब एक रैसलर अपने विरोधी को मैट पर गिरा देता है तो रैफरी 10 तक काउंट करता है, अगर रैसलर नहीं उठ पाता तो उसे हारा हुआ घोषित कर दिया जाता है।