WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 6 जून, 2018

SmackDown के ऑफ एयर होने के बाद क्या हुआ?

Ad

इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड काफी शानदार हुआ। काफी मैच इस बार फैंस को ब्लू ब्रांड में देखने को मिला। हैंडीकैप मैच, बेस्ट फ्रैंड्स का मुकाबला और 6 मैन टैग टीम मैच। वहीं पति-पत्नी जिमी उसो और नेओमी का मिक्स्ड मैच देखने को मिला। डेनियल ब्रायन और जैफ हार्डी को इस एपिसोड में नहीं देखा गया लेकिन डार्क मैच में इन दोनों सुपरस्टार्स का मैच देखने को मिला।


UFC 225, सीएम पंक vs माइक जैक्सन: कौन किस पर भारी ?

9 जून (भारत में 10 जून), इस तारीख पर बहुत सारे रैसलिंग फैंस और UFC फैंस की नजरें टिकी होंगी। 9 जून को उस शख्स की फाइट होगी, जिसने प्रो रैसलिंग में बहुत बड़ा नाम स्थापित किया है, लेकिन UFC में उनकी शुरुआत बेहद ही शर्मनाक और निराशाजनक रही। इस फाइट के नतीजे से साफ हो जाएगा कि सीएम पंक वाकई UFC में फाइट करने के लिए बने हैं या नहीं।


WrestleMania 35 को हैडलाइन करने के सबसे बड़े दावेदार नजर आ रहे हैं डेनियल ब्रायन

रैसलमेनिया 34 को खत्म हुए भले ही थोड़ा ही समय हुआ हो, लेकिन अगले साल की रैसलमेनिया को लेकर बातें शुरु हो गई हैं। फैंस के बीच चर्चा का विषय है कि कौन सा सुपरस्टार अगले साल की रैसलमेनिया को हैडलाइन करेगा, किस टाइटल को मेन इवेंट में डिफेंड किया जाएगा, ये कोई सिंगल्स मैच होगा या फिर टैग टीम मैच? रैसलिंग फैंस के जहन में इस तरह से सवाल दौड़ रहे हैं। Sky Bet से सामने आए बैटिंग ऑड्स (सट्टाबाजार के भाव) के मुताबिक डेनियल ब्रायन अगले साल की रैसलमेनिया को हैडलाइन कर सकते हैं। रैसलमेनिया 34 खत्म होने के बाद से लगातार खबर सामने आ रही थी कि रैसलमेनिया 35 में विमेंस का मेन इवेंट मैच देखने को मिल सकता है और इस मैच के लिए रोंडा राउजी और शार्लेट फ्लेयर का नाम सामने आ रहा था।


जॉन सीना की फिल्म Bumblebee का ट्रेलर लॉन्च, मिलिट्री अवतार में आएंगे नजर

साल 2018 की क्रिसमस से पहले रिलीज़ होने वाले Bumblebee में जॉन सीना एक मिलिट्री वाले का किरदार निभा रहे हैं। हालांकि अभी उनके रोल को लेकर बड़ी डिटेल में जानकारी सामने नहीं आई है। 16 बार के पूर्व WWE चैंपियन सीना इस पहले 'द वॉल' फिल्म में भी मिलिट्री पर्सन का किरदार निभा चुके हैं। सीना की फिल्म का ट्रेलर भारत में यूट्यूब पर काफी ट्रेंड कर रहा है और रैंकिंग में वो फिलहाल 10वें स्थान पर बना हुआ है।


सीएम पंक ने WWE के डॉक्टर क्रिस एमान के खिलाफ मानहानि केस जीता

पू्र्व WWE चैंपियन सीएम पंक और WWE के डॉक्टर क्रिस्टोफर एमान के बीच चल रहा मानहानि केस खत्म हो गया है। एमान द्वारा कोर्ट में दायर किए गए मानहानि केस में सीएम पंक की जीत हुई है। कोर्ट ने फैसला लिया कि कोल्ट कबाना के पोडकास्ट की वजह से एमान को कोई भी नुकसान नहीं हुआ है। WWE के डॉक्टर क्रिस एमान ने कोर्ट में केस दायर करते हुए करीब 4 मिलिय डॉलर के हर्जाने की मांग की थी। एमान के वकील कोर्ट में ये साबित करने में पूरी तरह से विफल रहे कि कोल्ट कबाना के पोडकास्ट की वजह से डॉक्टर एमान को आर्थिक रूप से नुकसान पहुंचा है। इस वजह से कोर्ट ने सीएम पंक के पक्ष में फैसला सुनाया। सीएम पंक और कोल्ट कबाना पर मानहानि का केस WWE ने नहीं बल्कि डॉक्टर एमान ने किया था।


Raw को हुआ रोमन रेंस की जबरदस्त वापसी से फायदा

मेमोरियल डे के दिन हुए रॉ के एपिसोड को कुछ हदतक फायदा हो गया है। हालांकि ये मुनाफा ज्यादा बड़ा नहीं है लेकिन व्यूअरशिप में कुछ फर्क जरुर पड़ा है। 4 जून को हुए रॉ के एपिसोड को औसतन 2.526 मिलियन व्यूअर्स मिले हैं, पिछले हफ्ते इसकी संख्या 2.495 मिलियन थी। कहा जा सकता है कि रोमन रेंस की वापसी ने रेड ब्रांड को थोड़ा बहुत तो फायदा पहुंचाया है।


WWE SmackDown रिजल्ट्स और वीडियो हाइलाइट्स: 5 जून 2018

इस हफ्ते स्मैकडाउन का एपिसोड पूरा एक्शन से भरा था। कई सारे मैच देखने को मिल मनी इन द बैंक के लिए ब्लिड अप भी हुए। इसके अलावा मनी इन द बैंक को लेकर शिंस्के नाकामुरा और एजे स्टाइल्स का कॉन्ट्रैक्ट साइन हुआ। वहीं विमेंस डिवीजन में हैंडीकैप मैच देखने को मिला जबकि दो करीबी दोस्तों की जंग भी हुई।

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications