WWE में दिनभर की बड़ी खबरें: 6 नवंबर 2017

ट्रिपल एच ने पिएर्स मॉर्गन को WWE में आने का न्योता दिया

ट्रिपल एच

हाल ही में Good Morning Britain Show में गेस्ट थे। हालांकि ट्रिपल एच जब शो में आए, तो शो के रेगुलर होस्ट पिएर्स मॉर्गन उस समय वहां मौजूद नहीं थे। इसके बाद द गेम ने फेमस टॉक शो के होस्ट को WWE में आने का न्योता भी दिया। ट्रिपल एच पिछले कुछ सालों से WWE बैकस्टेज अधिकारी के ही किरदार में नजर आ रहे हैं और वो कंपनी के एक्सिक्यूटिव वाइस प्रेसिडेंट ऑफ लाइफ टैलेंट, लाइव इवेंट और क्रिएटिव हैं।


WWE के फेमस सुपरस्टार ने सीएम पंक, जॉन सीना और रोमन रेंस जैसे बड़े सुपरस्टार्स के रिकॉर्ड को तोड़ा

हाल ही में रॉ रोस्टर के साथ जुड़ने वाली असुका ने हाल ही में अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज कर लिया है। Profightdb.com की रिपोर्ट के अनुसार असुका की जीत प्रतिशत सभी रैसलर्स के मुकाबले में सबसे ज्यादा है। Profightdb.com एक ऑनलाइव वेबसाइट है, जिसका संबंध रैसलिंग ऑब्जर्वर के साथ है और बिना किसी का पक्ष लिए रैसलिंग से जुड़े अलग-अलग आंकड़ो को रिकॉर्ड करते हैं। हालांकि ज्यादातर मैचों को रेटिंग डेव मेल्टजर के अनुमान के हिसाब से ही दी जाती है।


Wrestle Kingdom 12 में क्रिस जैरिको और कैनी ओमेगा के बीच US टाइटल के लिए मैच का एलान

क्रिस जैरिको

ने कैनी ओमेगा को न्यू जापान प्रो रैसलिंग (NJPW) के सबसे बड़े शो रैसल किंगडम 12 पर एक मैच के लिए चैलेंज किया है। हाल ही में दोनों के बीच ट्विटर पर फ्यूड चल रहा है और काफी लोग अनुमान लगा रहे हैं कि ये दोनों धीरे-धीरे जैरिको के 2018 क्रूज ऑफ जेरिको पर मैच के लिए तैयार हो रहे हैं।


WWE ने अपने सुपरस्टार जॉश ब्रैडल को कंपनी से रिलीज़ किया

WWE

ने हाल ही में एमा, डैरेन यंग और समर रे जैसे मेन रोस्टर सुपरस्टार्स को कंपनी से रिलीज़ किया। इसके अलावा WWE ने NXT सुपरस्टार्स सॉयर फुल्टन, लियो गाओ को भी रिलीज़ किया था। ऐसी खबरें सामने आ रही है कि कंपनी ने पूर्व टफ इनफ के प्रतियोगी और सुपरस्टार जॉश ब्रैडल को रिलीज़ कर दिया।


Survivor Series को लेकर विंस मैकमैहन ने लिया बड़ा फैसला ?

डर्टी शीट्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सर्वाइवर सीरीज़ को लेकर मंडे नाइट रॉ और स्मैकडाउन लाइव की क्रिएटिव्स टीमों के बीच काफी चर्चा हुई कि सर्वाइवर सीरीज़ में कौन सी टीम किस पर भारी रहनी चाहिए। रिपोर्ट के अनुसार, दोनों ही टीमें किसी नतीजे पर नहीं पहुंच आई। उसके बाद विंस मैकमैहन आए और उन्होंने क्रिएटिव्स को बोला कि सर्वाइवर सीरीज़ में रॉ की टीम का पलड़ा भारी रहना चाहिए।


WrestleMania 34 में जॉन सीना का सामना जिंदर महल के साथ हो सकता है

जॉन सीना

भले ही फिलहाल WWE से ब्रेक लेकर बाहर के काम कर रहे हैं, लेकिन उनके लेकर अफवाहें जोरों पर हैं कि सीना सर्वाइवर सीरीज़ में बड़ा रोल निभा सकते हैं। लगातार रिपोर्ट्स सामने आई हैं कि जॉन सीना सर्वाइवर सीरीज़ में ब्रॉक लैसनर और जिंदर महल के बीच होने वाले चैंपियन vs चैंपियन मैच में गेस्ट रैफरी की भूमिका निभा सकते हैं। अब बड़े रैसलिंग जानकार डेव मैल्टज़र के मुताबिक इस मैच की वजह से सीना और जिंदर महल की दुश्मनी रैसलमेनिया 34 तक जा सकती है।


WWE Live Event रिजल्ट्स कार्डिफ, 5 नवंबर 2017: ब्रॉन स्ट्रोमैन vs केन

WWE

इन दिनों यूरोप के दौरे पर हैं, जहां वो यूरोप के अलग-अलग देशों के शहरों में लाइव इवेंट्स का आयोजन कर रही है। इसी कड़ी में WWE रॉ का कारवां यूनाइटेड किंगडम के वेल्स पहुंचा। वेल्स के कार्डिफ में रॉ का लाइव इवेंट हुआ। कार्डिफ में हुए लाइव इवेंट में ट्रिपल एच, ब्रॉन स्ट्रोमैन, सैथ रॉलिंस, डीन एम्ब्रोज़, असुका, समोआ जो, फिन बैलर जैसे सभी बड़े सुपरस्टार्स ने हिस्सा लिया।


WWE Live Event रिजल्ट्स मैड्रिड, 5 नवंबर 2017: WWE चैंपियन की करारी हार

WWE

रॉ और स्मैकडाउन के विदेशी दौरे इन दिनों जोरों पर हैं। स्मैकडाउन की टीम स्पेन के मैड्रिड पहुंची, जहां उनके सुपरस्टार्स ने लाइव इवेंट्स में हिस्सा लिया। WWE पूरे साल दुनिया भर के अलग-अलग देशों में लाइव इवेंट्स का आयोजन करती है। इन लाइव इवेंट्स को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जाता और ना ही इनका मेन शो की स्टोरीलाइन से कोई लेना देना होता है। बाहर के देशों में शो कराने के पीछे मकसद होता है कि ज्यादा से ज्यादा लोगों को WWE से जोड़ा जा सकता है।