WWE न्यूज़: ब्रॉक लैसनर पर हमला करने वाले केन वैलासकेज़ के कॉन्ट्रैक्ट को लेकर जानकारी सामने आई
फॉक्स नेटवर्क पर स्मैकडाउन के प्रीमियर एपिसोड में ब्रॉक लैसनर के पुराने दुश्मन और पूर्व UFC चैंपियन केन वैलासकेज़ ने आकर उनपर हमला कर दिया था। हालांकि Cagesides Seats की रिपोर्ट की माने तो उन्होंने अभी तक डब्लू डब्लू ई (WWE) के साथ कोई डील साइन नहीं किया है और वह इस कंपनी के अलावा AEW और NJPW जैसे प्रमोशन के साथ भी संपर्क में है।
WWE न्यूज़: SmackDown में रोमन रेंस और केन वैलासकेज़ के बीच क्या बातचीत हुई
केन वैलासकेज़ MMA की दुनिया में काफी बड़े स्टार हैं और अब प्रो रेसलिंग इंडस्ट्री में भी उन्हें उसी तरह की प्रतिक्रिया मिल रही है। आपको बता दें कि पूर्व UFC वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन ने फॉक्स पर स्मैकडाउन के सीजन प्रीमियर में डेब्यू करते हुए उनके पुराने दुश्मन ब्रॉक लैसनर पर हमला किया था।
WWE न्यूज़: SmackDown के प्रीमियर एपिसोड में द अंडरटेकर के ना आने का कारण सामने आया
फॉक्स नेटवर्क के स्मैकडाउन प्रीमियर एपिसोड में शो कि 20वीं एनीवर्सरी मनाई गई। इस शो के दौरान लिए ट्रिश स्ट्रेट्स, गोल्डबर्ग, लीटा जैसे बड़े सुपरस्टार्स क्राउड में मौजूद थे। इसके अलावा द रॉक, रॉ विमेंस चैंपियन बैकी लिंच के साथ इस शो के ओपनिंग सैगमेंट का हिस्सा थे।
WWE न्यूज़: लैसनर के हमले में बुरी तरह चोटिल हुए मिस्टीरियो के बेटे का नाम बदला गया
डब्लू डब्लू ई (WWE).com ने हाल ही में डोमिनिक के बेटे के सेहत में सुधार पर एक अपडेट जारी किया था।इस अपडेट की ख़ास बात यह है कि उनके नाम में कुछ बदलाव किये गए हैं।
WWE न्यूज़: फेमस सुपरस्टार ने गोल्डबर्ग को बताया सबसे बड़ा झूठा
देखकर लगता है कि मैट रिडल और गोल्डबर्ग के बीच चल रही सोशल मीडिया पर लड़ाई अभी तक खत्म नहीं हुई है। हाल ही में एक वीडियो में गोल्डबर्ग ने कहा कि वह मैट रिडल को नहीं जानते हैं। इसके जवाब में ट्विटर पर 'किंग ऑफ ब्रोज़' ने वीडियो को रीट्वीट करते हुए गोल्डबर्ग को झूठा बताया।
WWE न्यूज: रैंडी ऑर्टन ने जॉन सीना को लेकर रखी अजीब मांग
डब्लू डब्लू ई (WWE) सुपरस्टार रैंडी ऑर्टन ने हाल ही में एक ट्वीट करके द रॉक को रेसलमेनिया 36 में मैच लड़ने के लिए चैलेंज किया था। इस ट्वीट के बाद ऑर्टन ने एक और ट्वीट किया है जिसमें रैंडी ने जॉन सीना से अनुरोध किया है कि वह द रॉक से पूछकर बताएँ कि रेसलमेनिया 36 के लिए उनका क्या प्लान है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
Published 06 Oct 2019, 18:30 IST