WWE न्यूज़: दिनभर की बड़ी खबरें- 9 अगस्त, 2019

Ankit
WWE राउंड अप
WWE राउंड अप

WWE न्यूज़: SummerSlam में होने वाले बड़े मैच को कैंसिल करने की वजह सामने आई

डब्लू डब्लू ई (WWE) द्वारा हर साल कई पीपीवी का आयोजन किया जाता है और उन्हीं में से एक समरस्लैम है, जिसका आयोजन 11 अगस्त (भारत में 12 अगस्त) को होने वाला है। इस पीपीवी के लिए बहुत कम दिन बचे हैं लेकिन WWE ने इस इवेंट में होने वाले सभी मैचों का अबतक एलान नहीं किया है।

WWE न्यूज: रोमन रेंस और डेनियल ब्रायन SummerSlam 2019 में मैच नहीं लड़ेंगे- रिपोर्ट

रेसलिंग ऑब्जर्वर न्यूज़लैटर के डेव मेल्टज़र ने समरस्लैम में डेनियल ब्रायन और रोमन रेंस को लेकर अपडेट दिया है। मैल्टज़र ने इस बात की पुष्टि की है कि डेनियल ब्रायन के 'करियर में फेरबदल की घोषणा' के एंगल को कंपनी ने स्टोरीलाइन से हटा दिया है।

WWE न्यूज़: Fox नेटवर्क ने दिया रोमन रेंस को बहुत बड़ा गिफ्ट

हर टीवी चैनल अपने आने वाले शो के लिए कुछ महीनों पहले से ही एडवर्टाइज करता है। अक्टूबर 4 को डब्लू डब्लू ई (WWE) में बड़ा बदलाव होगा जब स्मैकडाउन FOX नेटवर्क पर जाएगा। हाल ही में टेलीविजन क्रिटक्स एसोसिएशन (TCA) में FOX ने अपने स्पोर्ट्स चैनल के लिए नए ग्राफ़िक्स दिखाए।

WWE न्यूज़: अंडरटेकर के खिलाफ मैच लड़ने के लिए गोल्डबर्ग को मिले करीब 7 करोड़ रूपये

डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ़ फेमर गोल्डबर्ग आखिरी बार सऊदी अरब में हुए सुपर शोडाउन इवेंट में मैच लड़ते हुए नजर आए थे। इस इवेंट में गोल्डबर्ग का मुकाबला द अंडरटेकर से था और डैडमैन ने उस मुकाबले में उन्हें बड़े ही आसानी से हरा दिया था। मैच में काफी सारी गलतियां हुई थीं और देखा जाए तो यह काफी ख़राब मैच था।

WWE न्यूज़: 'Summerslam 2019 में गोल्डबर्ग को हार जाना चाहिए'

डब्लू डब्लू ई(WWE) हॉल ऑफ़ फेमर एक्स-पैक ने हाल ही में अपने पोडकास्ट पर समरस्लैम में होने जा रहे डॉल्फ जिगलर बनाम गोल्डबर्ग के मैच के बारे में बात की। आपको बता दें कि पिछले हफ्ते रॉ में डॉल्फ जिगलर ने समरस्लैम 2019 में द मिज के खिलाफ होने वाले मैच के लिए कॉन्ट्रैक्ट साइन किया।

WWE न्यूज़: एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नहीं बनाने पर ट्रिपल एच ने बहुत बड़ा खुलासा किया

डब्लू डब्लू ई (WWE) के सुपरस्टार ट्रिपल एच ने हाल ही में आने वाले पीपीवी NXT टेकओवर और समरस्लैम का प्रचार करने के लिए एक कॉन्फ्रेंस में हिस्सा लिया और जहाँ उन्होंने कई मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान उनसे यह सवाल पूछा गया कि क्या पॉल हेमन और एरिक बिशफ को जो नई भूमिका दी गई उनके लिए उनके नाम पर विचार किया गया था

WWE न्यूज़: SmackDown की पूर्व जनरल मैनेजर पेज की होगी एक और सर्जरी

पूर्व स्मैकडाउन जनरल मैनेजर और दो बार की डीवाज़ चैंपियन पेज ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पिक्चर पोस्ट करके जानकारी दी है कि वह एक और सर्जरी कराने जा रही हैं। पेज ने साल 2011 में डब्लू डब्लू ई(WWE) डेवलपमेंट सेंटर ज्वाइन किया था, लेकिन मेन रोस्टर में डेब्यू करने में उन्हें तीन साल लग गए।

WWE न्यूज: ट्रिश स्ट्रेटस ने बताया कि Summerslam 2019 के लिए विंस मैकमैहन ने उन्हें क्यों बुलाया?

डब्लू डब्लू ई (WWE) हॉल ऑफ फेमर ट्रिश स्ट्रेटस ने हाल ही में टोरंटो सन से बात करते हुए इस रविवार को होने वाले समरस्लैम इवेंट में वापसी को लेकर एक खुलासा किया।

WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications