WWE राउंड अप: टेकर को मिली धमकी,दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी ने द रॉक को लेकर कही बड़ी बात

Enter caption

WWE न्यूज़: ESPN College Game के दौरान द अंडरटेकर की एंट्री का वीडियो हुआ वायरल

Ad

द अंडरटेकर ने स्मैकडाउन लाइव से पहले ईएसपीएन कॉलेज गेम में उपस्थिति दर्ज कराई। टैक्सस लॉन्गहॉर्न्स और एलएसयू टाइगर्स के बीच एक मैच के दौरान द डैडमैन का थीम सॉन्ग बजा। ये सुनते ही फैंस उत्साहित हुए, और उन्हें मालूम था कि रेसलिंग लैजेंड आने वाले हैं। अंडरटेकर टैक्सस टीम के फैन हैं और ये बात किसी से छुपी नहीं है।


WWE न्यूज: Clash of Champions में होने वाले बड़े चैंपियनशिप मैच का रिजल्ट हुआ लीक

क्लैश ऑफ चैंपियंस पीपीवी में इस बार डब्लू डब्लू ई(WWE) की हर एक चैंपियनशिप डिफेंड की जा रही है। इस बात की काफी संभावना है कि इस बार इस पीपीवी में हमें ऩए चैंपियंस देखने को मिल सकते हैं और हाल ही में लीक हुए फोटोज के जरिए इस खबर को बल मिला है।


WWE न्यूज: SmackDown के बड़े सुपरस्टार ने द अंडरटेकर को रिटायर करने की धमकी दी

इस हफ्ते मैडिसन स्क्वायर गॉर्डन से द अंडरटेकर डब्लू डब्लू ई(WWE) में वापसी करने जा रहे हैं और इस खबर को सुनने के बाद एक वर्तमान सुपरस्टार ने कहा कि वह अंडरटेकर के लिए एक मदद करना चाहते हैं और वह यह है कि वह उनके भले के लिए उन्हें रिटायर करना चाहते हैं।


ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपने वजन बढ़ने की परेशानी को लेकर सुनाई दर्द भरी कहानी

हाल ही में एक रेसलिंग पॉडकास्ट में रॉ सुपरस्टार ब्रॉन स्ट्रोमैन ने शिरकत की। यहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर बातचीत की और बताया कि शुरूआती दिनों में उन्हें कितनी मेहनत करनी पड़ी। स्ट्रोमैन ने ये बताया कि साल 2013 के टाइम पर उनका वजह 418 पाउंड तक पहुंच गया था।


'दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी' ने द रॉक को लेकर कही बड़ी बात

दुनिया में गिने-चुने ही एथलीट हुए हैं, जिन्होंने MMA के साथ-साथ प्रो रेसलिंग में भी खूब नाम कमाया है। इन्हीं चुनिंदा लोगों में से एक कैन शैमरॉक हैं। कैन को 'दुनिया के सबसे खतरनाक आदमी' के निकनेम से भी जाना जाता है। पूर्व WWE सुपरस्टार शैमरॉक ने महान रेसलर द रॉक की तारीफ की।


WWE न्यूज: ब्रे वायट ने Raw में इस दिग्गज पर हमला करने के संकेत दिए

ब्रे वायट इस वक़्त रेसलिंग में सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक हैं। वह आखिरी बार फिजिकल सैगमेंट में 3 हफ़्ते पहले दिखाई दिए थे जहां उन्होंने हॉल ऑफ़ फेमर जैरी लॉलर पर हमला किया था जो कि उस वक़्त किंग ऑफ़ द रिंग टूर्नामेंट के लिए भविष्यवाणी कर रहे थे। आपको बता दें जैरी लॉलर, साशा बैंक्स के इंटरव्यू लेने के लिए आए हुए थे। इस सैगमेंट के बाद ब्रे वायट आखिरी बार फायरफफ्लाई फनहाउस के एक एपिसोड में दिखाई दिए थे।

Quick Links

Edited by PANKAJ JOSHI
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications