समरस्लैम में WWE ने घोषणा करके बताया था कि कीथ ली का रॉ में डेब्यू होने वाला है। एक दिन पहले ही NXT टेकओवर में उन्होंने कैरियन क्रॉस का सामना किया था। इस दौरान उन्होंने अपनी NXT चैंपियनशिप को गंवा दिया था। इसके चलते उन्हें मेन रोस्टर पर लाया गया। आते ही रॉ में उन्होंने रैंडी ऑर्टन को इंटरफेयर किया।इसके बाद दोनों के बीच एक सिंगल्स मैच देखने को मिला लेकिन ड्रू मैकइंटायर की इंटरफेरेंस हुई। इस वजह से मैच का अंत नहीं हुआ। साथ ही बाद में रैंडी ऑर्टन ने मैकइंटायर पर बुरी तरह हमला हुआ और वो चोटिल हो गए। इस वजह से पेबैक में WWE चैंपियनशिप मैच बुक नहीं हुआ।THIS SUNDAY: @RealKeithLee is out for some PAYBACK when he goes one-on-one with #TheViper @RandyOrton! #WWEPayback pic.twitter.com/QP3IFherBH— WWE Network (@WWENetwork) August 25, 2020ये भी पढ़ें- WWE Payback प्रीव्यू: रोमन रेंस के ऊपर होगी सबकी नजर, पीपीवी में मिलेंगे नए चैंपियनWWE ने इसके बजाय कीथ ली और रैंडी ऑर्टन के बीच मैच तय कर दिया। कीथ को आते ही काफी बढ़िया पुश मिल रहा है और उन्हें कंपनी के टॉप स्टार के साथ पीपीवी में मैच मिल गया। इस मैच में कुछ सुपरस्टार्स की इंटरफेरेंस देखने को मिल सकती है। इसलिए हम बात करने वाले हैं 3 सुपरस्टार्स के बारे में जो WWE पेबैक में कीथ ली और रैंडी ऑर्टन के सिंगल्स मैच में दखल देते हुए नजर आ सकते हैं।3- WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायरRandy Orton you’re going to pay for what you did to Drew McIntyre 😡 pic.twitter.com/RKYJgRPyzH— Alexandra Aylward (@AlexandraAylwa5) August 25, 2020ड्रू मैकइंटायर ने समरस्लैम में ऑर्टन पर जीत दर्ज करने के बाद रॉ में प्रोमो कट किया था। इसके बाद ऑर्टन ने उनपर बुरी तरह हमला किया। उन्होंने पंट किक से हमला किया और मैकइंटायर को जवाब दिया। खैर, द वाईपर का मूव पहले ही काफी खतरनाक है और ऐसे में रॉ के अंत तक उन्होंने चैंपियन पर कुल 3 पंट किक लगा दी।इस वजह से मैकइंटायर चोटिल हो गए। वो जरूर ही ऑर्टन से बदला लेना चाहेंगे। पेबैक में वो रैंडी ऑर्टन पर हमला करने के लिए मैच में दखल दे सकते हैं। इसके चलते कीथ ली को जीत भी मिल सकती है।ये भी पढ़ें:- WWE Payback में रे मिस्टीरियो और डोमिनिक VS सैथ रॉलिंस और मर्फी के टैग टीम मैच के 3 संभावित अंत