2017 Payback पीपीवी में रोमन रेंस का हुआ था बुरा हाल WWE का अगला बड़ा पीपीवी पेबैक (Payback) है, जोकि 30 अगस्त (भारत में 31 अगस्त) को लाइव आने वाला है। WWE ने इस पीपीवी के लिए कई जबरदस्त मैचों का ऐलान किया है और इनमें से एक है WWE यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए होने वाला धमाकेदार मुकाबला। द फीन्ड अपनी चैंपियनशिप को रोमन रेंस और ब्रॉन स्ट्रोमैन के खिलाफ नो होल्ड्स बार्ड ट्रिपल थ्रेट मैच में डिफेंड करने वाले हैं।रोमन रेंस WWE से पिछले कुछ महीनों से बाहर चल रहे थे, लेकिन समरस्लैम (SummerSlam) पीपीवी में उन्होंने चौंकाने वाली वापसी की थी। यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच के अंत में रोमन रेंस ने द फीन्ड और ब्रॉन स्ट्रोमैन के ऊपर जबरदस्त तरीके से हमला किया था।यह भी पढ़ें: WWE SmackDown रिजल्ट्स- 28 अगस्त, 2020इसके बाद ही पेबैक (Payback) पीपीवी के लिए ट्रिपल थेट चैंपियनशिप मैच का ऐलान किया गया। रोमन रेंस की नजर Payback पीपीवी में एक बार फिर यूनिवर्सल चैंपियनशिप को हासिल करने पर होगी। आपको बता दें कि रोमन रेंस को अपना टाइटल बीच में ही छोड़ना पड़ा था और उन्होंने कभी इसे हारा नहीं था।हालांकि हर किसी के दिमाग में यह बात होगी कि आखिर Payback पीपीवी में रोमन रेंस का प्रदर्शन कैसा रहा है और क्या कहते हैं उनके आंकड़ें?इस आर्टिकल में हम Payback में रोमन रेंस के किए गए प्रदर्शन पर ही नजर डालेंगे:#) Payback 2013: सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस vs रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन (टैग टीम चैंपियनशिप)रोमन रेंस और सैथ रॉलिंसशील्ड के सदस्य के तौर पर सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस 2013 में हुए Payback पीपीवी में WWE टैग टीम चैंपियन थे और उनका मुकाबला रैंडी ऑर्टन और डेनियल ब्रायन के खिलाफ हुआ। दोनों टीमों के बीच जबरदस्त मुकाबला हुआ।हालांकि मुकाबले के अंत में रैंडी ऑर्टन ने रोमन रेंस को RKO देना चाहा, लेकिन रेंस ने काउंटर करते हुए डेनियल ब्रायन को स्पीयर दे दिया। इसके बाद ऑर्टन ने रेंस को RKO दे दिया, लेकिन सैथ रॉलिंस ने रैंडी ऑर्टन के ऊपर ही अटैक कर दिया। रॉलिंस ने फिर ब्रायन को ब्लैक आउट देते हुए हराया और टैग टीम चैंपियनशिप को रिटेन किया।विजेता: सैथ रॉलिंस और रोमन रेंस यह भी पढ़ें: SmackDown में रोमन रेंस ने पॉल हेमन के साथ मिलाया हाथ, फैंस की तरफ से आई चौंकाने वाली प्रतिक्रियाएं