WWE रिंग में जिंदा जलाए गए दिग्गज की वापसी को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया

द फीन्ड
द फीन्ड

WWE टीएलसी(TLC) 2020 में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड(The Fiend) के बीच खतरनाक मैच हुआ था। रैंडी ऑर्टन(Randy Orton) ने मैच के अंत में द फीन्ड को जिंदा जला दिया था। इसके बाद से अभी तक ये WWE सुपरस्टार रिंग में नजर नहीं आया है। हालांंकि ब्रे वायट और रैंडी ऑर्टन की स्टोरीलाइन अभी चल रही है। एलेक्सा ब्लिस(Alexa Bliss) ने अपने एक्शन से रैंडी ऑर्टन को परेशान किया है। द फीन्ड के वापसी को लेकर अब बड़ा अपडेट आया है।

ये भी पढ़ें: WWE Raw में ऐज की ऐतिहासिक जीत और 40 साल के दिग्गज की धोखे से हार के बाद ट्विटर पर आया प्रतिक्रियाओं का सैलाब

WWE सुपरस्टार द फीन्ड की वापसी को लेकर बड़ी खबर

रेसलिंग ऑब्जवर्र रेडियो के ब्रायन एल्वारेज ने कहा है कि द फीन्ड की वापसी अब नए लुक में होगी।हालांकि ये रिपोर्ट में कहा गया है कि उनकी वापसी कब होगी ये किसी को नहीं पता है। पिछले साल WrestleMania 37 के लिए रैंडी ऑर्टन और ऐज के मैच के बारे में बातें हो रही थी। ऐज अब मेंस रंबल मैच जीत चुके हैं। रेड ब्रांड में ऐज ने एलेक्सा ब्लिस की मदद से रैंडी ऑर्टन को हरा दिया।

ये भी पढ़ें: 3 पार्ट टाइम WWE सुपरस्टार्स जिनकी फैंस वापसी होते हुए देखना चाहते हैं और 3 जिनकी वापसी होते हुए नहीं देखना चाहते हैं

रिपोर्ट में ये कहा जा रहा है कि ऐज अब रोमन रेंस को WrestleMania 37 के लिए चैलेंज करेंगे।अभी के हिसाब से रैंडी ऑर्टन और ऐज का मैच नहीं होने वाला है। WWE भी अभी द फीन्ड की वापसी कराने की जल्दबाजी में नहीं दिख रहा है। द फीन्ड को बाहर गए एक महीने से ज्यादा का समय हो गया है। एलेक्सा ब्लिस उनकी जगह आकर रैंडी ऑर्टन से बदला ले रही हैं।

ये भी पढ़ें: 3 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने चोटिल होने का नाटक किया था और 3 जिन्हें चोट होने के कारण रिटायर होना पड़ा था

WWE अब WrestleMania का इंतजार कर रहा है। शायद उससे पहले ही द फीन्ड की वापसी होगी। इसके बाद इस बड़े इवेंट में रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड का मैच हो सकता है। Royal Rumble में कहा जा रहा था कि एक गिमिक मैच रैंडी ऑर्टन और द फीन्ड के बीच होगा। लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ। ना ही द फीन्ड ने रंबल मैच में वापसी की।

WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।

Quick Links

Edited by PANKAJ
App download animated image Get the free App now