WWE पावर रैंकिंग्स: 31 अगस्त 2016

WWE के दर्शकों के लिए पिछले सात दिन एक्शन से भरे रहे। हमने एक रैसलर को ख़िताब छोड़ते हुए देखा, एक डेब्यू देखने मिला, नए विजेता दिखाई दिए और बहुत कुछ। इससे रैसलर्स की मोमेंटम में काफी फर्क पड़ा और ये हमें पॉवर रैंकिंग में भी देखने मिली। आनेवाला हफ्ता और ज्यादा रोचक होगा, इसलिए कौनसा रैसलर कैसी मोमेंटम के साथ है और किसे पुश मिलनी चाहिए इसपर चर्चा करने का यही सही समय हैं। ये रही इस हफ्ते की पावर रैंकिंग्स: #10 ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन karl-anderson-luke-gallows-1-850x560-1468000474-800 पिछले हफ्ते ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन द न्यू डे के साथ एक प्रोग्राम जुड़े थे। भले ही उन्हें बिग ई के हाथों मार खानी पड़ी, लेकिन डडली बॉयज़ के फेयरवेल वाले सेगेमेन्ट में उनका बड़ा असर रहा। हमें उम्मीद थी की डडली बोयज़ सर ऊँचा कर के कंपनी को अलविदा कहेंगे। लेकिन गैलोज़ और एंडरसन कुछ और सोच रहे थे और वें पार्टी में भंग डालने चले जाएं। इस हफ्ते वें न्यू डे से बदला लेने की फ़िराक में होंगे। #9 डॉल्फ ज़िगलर dolph-ziggler-600x400-1471635884-800 समरस्लैम में डीन एम्ब्रोज़ के हाथों हार के बाद डॉल्फ ज़िगलर का ख़िताब जीतने का सपना धरा का धरा ही रह गया। हम मानते है कि उन्हें डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ एक मौका और मिलना चाहिए, लेकिन WWE कोई अलग राह चुन ली है। नंबर 1 कंटैंडर बनने की राह में डॉल्फ ज़िगलर ऐजे स्टाइल्स के हाथों हार गए। जब तक WWE उनके लिए कोई बड़ा पुश लेकर नहीं आती, तब तक वें रैंकिंग से बाहर होंगे। #8 द मिज़ 056_raw_09292014ca_0507-3121535328-1472478722-800 पिछले हफ्ते मिज़ के बारे में सबसे ज्यादा चर्चा हुई। पहली बात तो ये, उन्होंने समरस्लैम में अपोलो क्रूज के खिलाफ अपना ख़िताब बचा लिया और उसके बाद उन्होंने स्मैकडाउन में ऐसा प्रोमो दिया जिसने इन्टरनेट को हिला कर रख दिया। एक बार फिर उन्होंने सबको ये साबित कर दिखाया की वें कंपनी के सबसे कम आंके गए रैसलर हैं। उम्मीद है कि मिज़ को इस प्रोमो का जवाब इस हफ्ते मिलेगा। चाहे WWE मिज़ के लिए कोई भी योजना बनाए, मिज़ क्या करते हैं दर्शक ये देखने के लिए उत्साहित होंगे। #7 सैथ रॉलिन्स seth_rollins_bio-1471639282-800 सैथ रॉलिन्स ने इस हफ्ते की शुरुआत समरस्लैम में फिन बैलर के खिलाफ हार से की। भले ही रविवार रात को वे यूनिवर्सल चैंपियनशिप हार गए, लेकिन बैलर की चोट रॉलिन्स के लिये दुआ का काम कर रही है। सेमी जेन को हराकर रॉलिन्स ने फैटल फोर वे मैच के लिए जगह बनाई और अब उनके पास रैंकिंग में सुधार करने के लिए अगला अच्छा हफ्ता है। मंडे नाईट रॉ के जीत के वें प्रबल दावेदार ते लेकिन हार गए। #6 रोमन रेन्स roman-reigns-18-1472137279-800 समरस्लैम में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए रोमन रेन्स का सामना हुआ रुसेव से हुआ। लेकिन इस मैच का नतीजा अच्छा नहीं रहा। उसके अगली रात उन्होंने केविन ओवन्स के दखल के बावजूद क्रिस जेरिको को हराकर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के फैटल फोर वे मैच के लिए क्वालीफाई किया। WWE की वैलनेस पालिसी भंग करने के कारण रेन्स को तगड़ा झटका लगा था और अब वें इस जीत के साथ वापस अपनी लय हासिल करना चाहेंगे। चाहे यहाँ पर नतीजा कुछ भी हो, रेन्स यहाँ ज़रूर चमकेंगे। #5 न्यू डे new-day-kofi-woods-big-e-4-620x350-1472478979-800 न्यू डे का पिछला हफ्ता काफी अच्छा रहा। पहले तो उन्होंने समरस्लैम में ल्यूक गैलोज़ और कार्ल एंडरसन द्वारा मिली चुनौती से अपना टैग टीम ख़िताब बचाया। इसके बाद मंडे नाईट पर हमने बिग ई का प्रदर्शन देखा। ये अच्छी बात है कि बिग ई वापस मिक्स होते जा रहे हैं। न्यू डे और द क्लब के बीच का प्रोग्राम दर्शकों ने बहुत पसंद क़िया और आनेवाले सेगमेंट में हम इन दोनों से और अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे। या फिर WWE इन्हें लेकर नई स्टोरीलाइन लेकर आए। #4 एजे स्टाइल्स ajstyles-1472525317-800 समरस्लैम में जॉन सीना के खिलाफ ऐजे स्टाइल्स ने जीत हासिल की। फिनोमिनल के लिए ये बहुत बड़ी जीत थी और इसी जीत के साथ उन्होंने कंपनी के टॉप स्टार्स के बीच में अपनी जगह पक्की कर ली है। इसके बाद स्मैकडाउन में स्टाइल्स ने डोल्फ ज़िगलर को हराकर WWE चैंपियनशिप के नए दावेदार बने। अब बैकलैश में ऐजे का सामना डीन एम्ब्रोज़ से है। एजे स्टाइल्स की लोकप्रियता और अधिक बढ़ जाएगी। वें ख़िताब जीतकर आगे बढ़ सकते हैं। इस फिउड से WWE क्या योजना बना रही है, उसका पता तो आनेवाले हफ्ते में ही चलेगा। #3 ब्रॉक लैसनर UFC-200-Talking-Points-What-s-next-for-Brock-Lesnar-and-more_598360_OpenGraphImage ब्रॉक लैसनर ने रविवार को उन्होंने ऐसा शो दिखाया जिससे उनकी टॉप 3 में जगह पक्की बनती है। लैसनर ने रैंडी ऑर्टन को समरस्लैम में लहू-लुहान कर के रिंग में छोड़ दिया। इसके बाद सभी के मन में एक ही सवाल है, ब्रॉक लैसनर को कौन रोकेगा? अगर अफवाहों की माने तो रॉयल रम्बल में हमे शेन मैकमैहन बनाम ब्रॉक लैसनर का मुकाबला देखने मिल सकता है। समरस्लैम में इन दोनों के बीच हुई भिड़ंत ने शायद इसका बीज बोया हो। रविवार को जो हुआ उसके बाद सबकी निगाहें लैसनर के अगले मुकाबले पर होंगी। #2 शार्लेट charlotte_bio-900x506-1468730414-800 एक बार फिर विमेंस डिवीज़न शार्लेट के कन्धों पर था। समरस्लैम में उन्होंने शाशा बैंक्स से अपना ख़िताब बचा लिया। इसमें शाशा का चोटिल होना भी अहम भूमिका निभाता है, लेकिन इससे ये मालूम होता है कि WWE को शार्लेट पर कितना विश्वास है। बेली के डेब्यू से शार्लेट बनाम बेली के मुकाबले को अच्छा रूप दे दिया है। इनके बीच मुकाबला शुरू होते हम जल्दी देख सकते हैं। शार्लेट की स्टोरीलाइन डैना ब्रूक के साथ अच्छी हो सकती है। शार्लेट के दर्शक शार्लेट के अगले मुकाबले का इंतज़ार कर रहे होंगे। #1 डीन एम्ब्रोज़ deantitle-1468233255-800 लूनाटिक फ्रिंज एक सफल चैंपियन बनते जा रहे हैं और WWE को इनपर निवेश करना चाहिए। WWE चैंपियनशिप बचाए रखने के लिए उन्होंने डोल्फ ज़िगलर को समरस्लैम में मात दी। एम्ब्रोज़ ने साफ़ तौर पर यहाँ पर मैच जीता, जिससे पता चलता है कि वें यहाँ पर काफी लम्बे समय तक चैंपियन रहेंगे। स्मैकडाउन में आनेवाले हफ़्तों में एम्ब्रोज़ का सामना ऐजे स्टाइल्स से होगा। जिस तरह एम्ब्रोज़ अभी हैं ऐसा लगता नहीं की जल्दी वें हार मानेंगे। जैसा की कहा गया ऐजे और डीन के बीच की स्टोरीलाइन काफी रोचक होगी। अगर ये सही तरीके से काम कर गया तो एम्ब्रोज़ अपने किरदार को ऊँचे स्तर पर ले जाएंगे। लेखक: रंजीत रवीन्द्रन, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications