WWE के दर्शकों के लिए पिछले सात दिन एक्शन से भरे रहे। हमने एक रैसलर को ख़िताब छोड़ते हुए देखा, एक डेब्यू देखने मिला, नए विजेता दिखाई दिए और बहुत कुछ। इससे रैसलर्स की मोमेंटम में काफी फर्क पड़ा और ये हमें पॉवर रैंकिंग में भी देखने मिली।
आनेवाला हफ्ता और ज्यादा रोचक होगा, इसलिए कौनसा रैसलर कैसी मोमेंटम के साथ है और किसे पुश मिलनी चाहिए इसपर चर्चा करने का यही सही समय हैं।
ये रही इस हफ्ते की पावर रैंकिंग्स:
Published 31 Aug 2016, 15:52 IST