WWE एलिमिनेशन चैंबर(Elimination Chamber) से पहले रेड ब्रांड का अंतिम एपिसोड का समापन हो गया है। इस हफ्ते WWE रॉ(Raw) की व्यूअरशिप 1.810 मिलियन रही जबकि पिछले हफ्ते की व्यूअरशिप 1.715 रही थी। इस हफ्ते थोड़ा बहुत फायदा जरूर WWE को हुआ है। पीपीवी को देखते हुए ये अच्छी खबर कंपनी के लिए सामने आई है।
ये भी पढ़ें: अंडरटेकर का 434 दिनों तक WWE चैंपियन रहे दिग्गज के साथ हुआ था बहुत ही खतरनाक मैच, बिना 'हारे' भी मिली थी हार
WWE Raw को हुआ फायदा
WWE Raw की व्यू्अरशिप का हाल पिछले एक साल से काफी बुरा चल रहा है। इस हफ्ते रेड ब्रांड में कुछ चौंकाने वाली चीजें जरूर देखने को मिली। बैड बनी ने 24/7 चैंपियनशिप अपने नाम की, इसके अलावा लेसी इवांस ने अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान कर सभी को चौंका दिया था। इसके अलावा भी कई सैगमेंट और अच्छे मैच देखने को मिले थे। इन सभी चीजों का फायदा थोड़ा बहुत देखने को जरूर मिला। हालांकि एक ट्रेंड अभी भी Raw का चलते आया कि व्यूअरशिप दो मिलियन नहीं पहुंच पाई।
इस हफ्ते भी हर हफ्ते की तरह घंटे दर घंटे व्यूअरशिप में गिरावट देखने को मिली थी। इस शो की शुरूआत 1.935 मिलियन से हुई थी लेकिन अंतिम घंटे में ये 1.690 मिलियन हो गई। ये चीज लगातार पिछले एक साल से हो रही है, इसके लिए कंपनी ने कई कदम उठाए लेकिन अभी तक सफलता प्राप्त नहीं हुई है। हर हफ्ते कुछ ना कुछ नया रेड ब्रांड में हो रहा है लेकिन व्यूअरशिप दो मिलियन से ऊपर नहीं जा पा रही है।
ये भी पढ़ें: 5 सुपरस्टार्स जो किसी भी हालत में WWE छोड़ने का मन बना चुके थे
पिछले हफ्ते Raw की व्यूअरशिप काफी कम रही थी और काफी नुकसान हुआ था। ये अच्छी बात है कि ब्लू ब्रांड की रेटिंग इस समय शानदार चल रही है। रेड ब्रांड का शो तीन घंटे का होता है तो कंपनी को इससे ज्यादा फायदे की उम्मीद रहती है लेकिन ऐसा कुछ नहीं हो रहा है। आने वाले कुछ महीने बहुत ही महत्वपूर्ण रेटिंग को लेकर होने वाले हैं और उससे पहले कंपनी को व्यू्अरशिप सही करनी पड़ेगी।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।