WWE रॉ में वर्ल्ड कप के लिए दो क्वालीफाइंग मैच तय किए गए थे। सैथ रॉलिंस और डॉल्फ जिगलर ने रॉ में अपने-अपने मैच जीतकर Crown Jewel में होने वाले वर्ल्ड कप में जगह बना ली है।
रॉ के पहले मैच सैथ रॉलिंस का सामना ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ। इस मैच में दोनों ही सुपरस्टार्स ने दमखम दिखाया। लेकिन डॉल्फ जिगलर अपने साथी ड्रू मैकइंटायर की मदद करने के लिए आ गए। शुरुआत में सैथ रॉलिंस ने डॉल्फ जिगलर को संभाला, उसके बाद डीन एम्ब्रोज़ ने आकर डॉल्फ जिगलर पर अटैक कर दिया। डीन एम्ब्रोज़ की मदद के कारण मैच को सैथ रॉलिंस ने काउंट आउट के जरिए जीता।
दूसरे क्वालीफाइंग मैच में डॉल्फ जिगलर और डीन एम्ब्रोज़ के बीच टक्कर देखने को मिली। पहले मैच की तरह ही इस मैच में भी खूब दखलअंदाजी हुई। टॉप टर्नबकल पर डीन बैठे हुए थे, तभी ड्रू मैकइंटायर ने डीन पर धाबा बोल दिया। सैथ रॉलिंस ने आकर डीन की मदद करते हुए मैकइंटायर की पिटाई की।
डीन टॉप टर्नबकल से रिंग के बाहर खड़े मैकइंटायर पर कूद पड़े। इस दौरान जब वो अंदर जाने लगे, तो डॉल्फ जिगलर ने मौके का फायदा उठाते हुए सुपरकिक मारकर मैच जीता और वर्ल्ड कप के लिए क्वालीफाई किया। मैच खत्म होने के बाद डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस के बीच तीखी नोकझोंक देखने को मिली।
अब रॉ की तरफ से वर्ल्ड कप चारों स्पॉट भरे जा चुके हैं। रॉ की ओर से वर्ल्ड कप मैच में सैथ रॉलिंस, डॉल्फ जिगलर, कर्ट एंगल और जॉन सीना हिस्सा लेंगे। जॉन सीना को इस मैच में डायरेक्ट एंट्री दी गई है, जबकि कर्ट एंगल ने पिछले हफ्ते बैटल रॉयल जीतकर अपनी जगह पक्की थी।
स्मैकडाउन की ओर से अभी तक वर्ल्ड कप के लिए रैंडी ऑर्टन और जैफ हार्डी ने क्वालीफाई किया है। स्मैकडाउन के इस बार के एपिसोड में बाकी बचे 2 नामों पर भी मुहर लग जाएगी।