WWE Raw में CM Punk और Randy Orton की वापसी द्वारा कंपनी को हुआ जबरदस्त फायदा, व्यूअरशिप में बढ़ोतरी पर 'बेस्ट इन द वर्ल्ड' ने दी प्रतिक्रिया

Ujjaval
WWE Raw की व्यूअरशिप आई सामने
WWE Raw की व्यूअरशिप आई सामने

CM Punk & Randy Orton: WWE रॉ (Raw) का हालिया एपिसोड काफी ज्यादा खास था। इस शो में सीएम पंक (CM Punk) और रैंडी ऑर्टन (Randy Orton) दोनों की धमाकेदार वापसी देखने को मिली। फैंस यह जानने के लिए उत्साहित थे कि इससे व्यूअरशिप पर क्या फर्क पड़ा है। दोनों दिग्गजों की वापसी के कारण कंपनी को जबरदस्त तरीके से फायदा हुआ है। अब सीएम पंक ने इसपर प्रतिक्रिया भी दे दी है।

Wrestlenomics की रिपोर्ट द्वारा WWE Raw के 27 नवंबर 2023 के एपिसोड की व्यूअरशिप सामने आई है। इस शो को 1,884,000 लोगों ने देखा और 18-49 के डेमोग्राफ में 0.65 रेटिंग मिली है। आपको बता दें कि 7 अगस्त 2023 को हुए रेड ब्रांड के एपिसोड के बाद यह कंपनी की सबसे ज्यादा रेटिंग्स रही।

पिछले हफ्ते के मुकाबले रेड ब्रांड की व्यूअरशिप में 29% तक बढ़ोतरी देखने को मिली है। अगर 18-49 के डेमोग्राफ की बात करें, तो फिर व्यूअरशिप में 34% तक का उछाल आया है। Wrestlenomics की रिपोर्ट के अनुसार ही Raw के शुरुआती सैगमेंट को 2,058,000 मिलियन लोगों ने देखा था। रैंडी ऑर्टन ने शो की शुरुआत की थी

आपको बता दें कि रेड ब्रांड के आखिरी मोमेंट्स में शो को 1,768,000 लोगों ने देखा था। साफ तौर पर सीएम पंक का सैगमेंट आते-आते व्यूअरशिप थोड़ी कम हो गई। इन सभी चीज़ों के बावजूद व्यूअरशिप के मामले में WWE को पहले के मुकाबले जबरदस्त तरीके से फायदा देखने को मिला है।

सीएम पंक ने भी इस चीज़ पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर की, जिसमें बताया गया था कि रेड ब्रांड की रेटिंग्स में 29% का सुधार हुआ है। उन्होंने इस पोस्ट में रैंडी ऑर्टन को भी टैग किया।

आप नीचे सीएम पंक की स्टोरी देख सकते हैं:

सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट
सीएम पंक की इंस्टाग्राम स्टोरी का स्क्रीनशॉट

WWE Raw के एपिसोड में CM Punk ने भावुक प्रोमो कट किया

सीएम पंक ने सालों बाद Raw के एपिसोड में वापसी की। उन्होंने शो खत्म होने से कुछ मिनट्स पहले एंट्री की। उन्होंने बताया कि वो घर वापस आ गए हैं। उन्होंने दिल से बात की और सभी फैंस को धन्यवाद कहा। इसी बीच उन्होंने एजे ली के बारे में भी बात की। यह पूरा सैगमेंट ही शुरू से लेकर अंत तक तगड़ा रहा।

Quick Links

Edited by Ujjaval
App download animated image Get the free App now