#4 कोई टाइटल डिफेंड नहीं किया जा रहा है
इस समय रोंडा राउजी, शार्लेट फ्लेयर और बैकी लिंच रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगी, जबकि कोफ़ी किंग्स्टन WWE चैंपियनशिप के लिए लड़ सकते हैं। वहीँ सैथ रॉलिंस और ब्रॉक लैसनर यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। रोमन रेंस के पास कोई चैंपियनशिप से जुडी कहानी नहीं है, लेकिन अगर उनकी कहानी में एक पर्सनल एंगल जोड़ दिया जाता है तो ना सिर्फ वो धमाल होगा बल्कि उसमें काफी कुछ जोड़कर नई और बेहतर कहानी बनाई जा सकती है। ये रोमन रेंस के लिए एक अच्छा कदम होगा।
#3 उन्हें मैच को मानने के लिए मजबूर करना
जब आप किसी भी कहानी में किसी के परिवार को शामिल कर देंगे तो एक बात तो तय है, और वो ये कि रैसलर उस लड़ाई के लिए ज़रूर तैयार हो जाएगा। यही हाल रोमन वाली कहानी में हुआ है, जिसमें उनके परिवार का इस्तेमाल करके कहानी को और अच्छा बनाने की कोशिश हुई है। ये एक अच्छा प्रयास है, और शायद इसका फायदा आगे जाकर रोमन रेंस और ड्रू मैकइंटायर दोनों उठा सके।
Published 26 Mar 2019, 18:30 IST