ड्रू मैकइंटायर ने रोमन रेंस के परिवार का इस्तेमाल इस हफ्ते रॉ में अपनी कहानी में किया जिसकी वजह से कई फैंस हैरान हो गए थे। दरअसल ड्रू ने रोमन रेंस को रैसलमेनिया में एक मैच के लिए चैलेंज किया था, और जैसा हम सब जानते हैं कि रोमन किसी भी चैलेंज से इंकार नहीं करते, उन्होंने इस हफ्ते भी ऐसा ही किया। जिस समय रोमन रिंग में आए उस समय उन्होंने ड्रू पर एक वार किया जिसकी वजह से ये कहानी काफी ज़बरदस्त बन गई।हालांकि अब भी फैंस इस बात को लेकर हैरान हैं कि आखिरकार रोमन के परिवार का एक कहानी में इस्तेमाल क्यों किया गया। ऐसा पहली बार नहीं है जब रोमन रेंस की ज़िंदगी से जुडी बातों का इस्तेमाल कंपनी ने अपने फायदे के लिए किया है। इस आर्टिकल में हम नज़र डालते हैं उन कारणों पर जिनके आधार पर ऐसा हुआ है:#5 हाल में रोमन रेंस के साथ हुई घटनाओं की वजह से#RAW I CAN’T WAIT FOR ROMAN REIGNS VS DREW MCINTYRE 😁 pic.twitter.com/eOlZsmzGqf— MAGALI REZA (@MagaliReza) March 26, 2019रोमन रेंस एक बेबीफेस हैं, और वो एक सुपरहीरो भी हैं क्योंकि उन्होंने पहले तो ल्यूकीमिया (ब्लड कैंसर) से लड़ाई लड़ी, और उसे जीता भी। इसके बाद वो वापस लड़ने आए और वो भी अपनी पूरी ताकत के साथ जिसकी वजह से उनका प्रदर्शन काफी पसंद किया गया। इस समय ड्रू एक हील हैं, और हील्स हमेशा ही अपने विरोधी के साथ हुई बुरी घटना का इस्तेमाल अपने फायदे के लिए करते हैं जैसा इस समय ड्रू कर रहे हैं।वो अपने काम से काफी अच्छे सेग्मेंट्स दे सकते हैं, और उसी प्रयास में वो ये और इस जैसे सैगमेंट करेंगे जिसमें काफी एक्शन देखने को मिलेगा। वैसे भी पारिवारिक मोड़ देकर किसी भी कहानी को धमाकेदार बनाया जा सकता है, और इस समय वही प्रयास किया जा रहा है।WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं