WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ सरप्राइज देखने को मिल सकते हैं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते का एपिसोड काफी बेहतरीन होने की उम्मीद है। बता दें, रॉ (Raw) के इस एपिसोड में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इसके अलावा रेड ब्रांड में कोडी रोड्स (Cody Rhodes) और शिंस्के नाकामुरा (Shinsuke Nakamura) का फिउड आगे बढ़ते होते हुए देखने को मिल सकता है।

साथ ही, ड्रू मैकइंटायर का बड़ा मैच भी होने जा रहा है। संभव है कि WWE Raw के इस एपिसोड के लिए कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में जीत के बाद क्रीड ब्रदर्स पर जजमेंट डे द्वारा हमला हो सकता है

क्रीड ब्रदर्स ने पिछले हफ्ते Raw में टैग टीम टर्मोइल मैच जीतकर जजमेंट डे के खिलाफ अनडिस्प्यूटेड टैग टीम चैंपियनशिप मैच में जगह बनाई थी। अब क्रीड्स को इस हफ्ते रेड ब्रांड में टैग टीम मैच में जजमेंट डे के डॉमिनिक मिस्टीरियो & जेडी मैकडॉना का सामना करना है। देखा जाए तो डॉमिनिक & जेडी के मुकाबले क्रीड ब्रदर्स बेहतर टीम हैं।

यही कारण है कि बेबीफेस टीम यह मैच जीतते हुए दिखाई दे सकती है। हालांकि, जजमेंट डे को क्रीड ब्रदर्स की जीत शायद ही पसंद आएगी और वो मुकाबले के बाद उनपर जबरदस्त हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि क्रीड्स खुद को हील फैक्शन के हमले से बचा पाते हैं या नहीं।

4- WWE Raw में Shinsuke Nakamura द्वारा एक बार फिर Cody Rhodes पर अटैक हो सकता है

शिंस्के नाकामुरा ने पिछले हफ्ते Raw में कोडी रोड्स की आंखों में मिस्ट फेंकते हुए उनकी हालत खराब कर दी थी। इसके बाद नाकामुरा ने बैकस्टेज खुलासा किया था कि वो काफी समय से कोडी की तलाश में थे। इस चीज़ के जरिए इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच दुश्मनी की शुरूआत हो चुकी है।

अब अमेरिकन नाइटमेयर इस हफ्ते Raw में उनपर जापानी सुपरस्टार द्वारा किए हमले को लेकर बात करने वाले हैं। देखा जाए तो शिंस्के नाकामुरा एक चतुर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि वो एक बार फिर चालाकी से कोडी रोड्स पर हमला करते हुए दिखाई दे सकते हैं और संभव है कि यह हमला पिछले अटैक की तुलना में ज्यादा खतरनाक हो सकता है।

3- इम्पीरियम WWE Raw में Gunther की मदद से DIY को हरा सकते हैं

DIY (टॉमैसो चैम्पा & जॉनी गार्गानो) की काफी समय से Raw में इम्पीरियम के साथ दुश्मनी देखने को मिल रही है। अब इम्पीरियम मेंबर्स लुडविग काइजर & जियोवानी विंची को इस हफ्ते Raw में DIY के खिलाफ 2-आउट-ऑफ-3 फॉल्स काउंट मैच लड़ना है। देखा जाए तो DIY बेहतरीन टीम हैं और वो मुकाबले के दौरान हील स्टार्स की हालत खराब करते हुए दिखाई दे सकते हैं।

बता दें, इम्पीरियम के लीडर गुंथर जल्द-से-जल्द DIY नाम की समस्या से छुटकारा पाना चाहते हैं। यही कारण है कि मैच के दौरान इम्पीरियम के मुश्किलों में फंसने की स्थिति में गुंथर मुकाबले में दखल देकर अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

2- WWE Raw में Drew Mcintyre की वजह से Seth Rollins vs Jey Uso मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है

जे उसो को इस हफ्ते Raw में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच लड़ने का मौका मिलने वाला है। ड्रू मैकइंटायर पिछले हफ्ते रेड ब्रांड में जे को वर्ल्ड टाइटल मैच मिलने से बिल्कुल भी खुश नहीं थे और उन्होंने सैथ रॉलिंस पर अटैक भी कर दिया था। इसके बाद जे उसो ने एरीना में एंट्री करके सैथ के साथ मिलकर मैकइंटायर पर जबरदस्त हमला कर दिया था।

देखा जाए तो स्कॉटिश वॉरियर खुद पर हुए हमले का दोनों बेबीफेस स्टार्स से जरूर बदला लेना चाहेंगे। यही कारण है कि वो सैथ रॉलिंस vs जे उसो मैच में दखल देने के बाद दोनों स्टार्स पर हमला करते हुए मुकाबले का DQ के जरिए अंत करा सकते हैं। ड्रू मैकइंटायर Raw के इस एपिसोड में सैमी ज़ेन के खिलाफ मैच भी लड़ने वाले हैं और इस मुकाबले में ड्रू की जीत की संभावना ज्यादा है।

1- WWE Raw को मिस कर सकते हैं CM Punk

सीएम पंक पिछले हफ्ते Raw में वापसी के बाद मेन इवेंट में धमाकेदार प्रोमो देते हुए दिखाई दिए थे। इसके बाद ऐसा लगा था कि पंक इस हफ्ते रेड ब्रांड में वापसी के बाद अपने पहले फिउड की शुरूआत करते हुए दिखाई दे सकते हैं। हालांकि, WWE ने Raw के इस एपिसोड के लिए बेस्ट इन द वर्ल्ड को शेड्यूल ही नहीं किया है।

यही कारण है कि दिग्गज इस हफ्ते रेड ब्रांड के शो को मिस कर सकते हैं। देखा जाए तो सीएम पंक के फैंस को यह चीज़ शायद ही पसंद आएगी। बता दें, पंक इस हफ्ते SmackDown में जरूर नज़र आने वाले हैं लेकिन यह कहना मुश्किल है कि वो ब्लू ब्रांड में नज़र आने के बाद क्या करने वाले हैं।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now