WWE Raw: 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो इस हफ्ते रॉ में देखने को मिल सकती हैं 

WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं
WWE Raw में इस हफ्ते कुछ रोचक चीज़ें देखने को मिल सकती हैं

Raw: WWE Raw का इस हफ्ते क्राउन ज्वेल (Crown Jewel) के बाद पहला एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड के लिए पहले ही एक बड़े फैटल 4 वे मैच का ऐलान कर दिया गया है। इसके अलावा रेड ब्रांड के इस एपिसोड के जरिए सर्वाइवर सीरीज वॉरगेम्स (Survivor Series WarGames) के बिल्ड-अप की शुरुआत हो जाएगी।

यही कारण है कि Raw का इस हफ्ते धमाकेदार एपिसोड होने की संभावना है। ऐसा लग रहा है कि WWE रेड ब्रांड में कुछ सरप्राइज भी बुक कर सकती है। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।

5- WWE Raw में Shinsuke Nakamura को हरा सकते हैं Akira Tozawa

अकीरा टोजावा ने हाल ही में अल्फा अकादमी को जॉइन किया था। अब अल्फा अकादमी के इस नए मेंबर को इस हफ्ते WWE Raw में शिंस्के नाकामुरा का सामना करना है। देखा जाए तो टोजावा ताकत और इन-रिंग स्किल्स के मामले में नाकामुरा के सामने कही नहीं टिक पाते हैं।

हालांकि, इस मुकाबले के दौरान अल्फा अकादमी रिंगसाइड पर मौजूद रह सकते हैं और वो मुकाबले में अकीरा टोजावा की मदद करते हुए दिखाई दे सकते हैं। अगर ऐसा होता है तो टोजावा इस मैच में शिंस्के नाकामुरा को किसी तरह हराते हुए चौंका सकते हैं।

4- WWE Raw में Bronson Reed को पिन करके फैटल 4 वे मैच जीत सकते हैं The Miz

द मिज़ की पिछले हफ्ते आईसी चैंपियन गुंथर के साथ दुश्मनी की शुरुआत होते हुए देखने को मिली थी। अब इस हफ्ते Raw में आईसी चैंपियनशिप के नए चैलेंजर के लिए फैटल 4 वे मैच होना है। इस मुकाबले में द मिज़ के अलावा रिकोशे, ब्रॉन्सन रीड, आईवार हिस्सा लेने वाले हैं।

ऐसा लग रहा है कि WWE ने आईसी चैंपियन गुंथर vs द मिज़ मैच कराने का मन बन लिया है। यही कारण है कि रेड ब्रांड में होने जा रहे फैटल 4 वे मैच में मिज़ की जीत की संभावना ज्यादा है। देखा जाए तो ब्रॉन्सन रीड इस मुकाबले में शामिल सबसे ताकतवर सुपरस्टार हैं, इसलिए WWE आईसी चैंपियनशिप से मैच से पहले मिज़ को मोमेंटम देने के लिए उन्हें रीड को पिन करने के लिए बुक कर सकती है।

3- Jade Cargill WWE Raw में Rhea Ripley के साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकती हैं

रिया रिप्ली ने Crown Jewel 2023 में फैटल 5 वे मैच में अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड किया था। रिया के लिए इस मुकाबले में अपना टाइटल डिफेंड करना आसान नहीं था। इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी थी और मुकाबले में अपने दुश्मनों का बहादुरी से सामना किया था। यही नहीं, रिया यह मैच जीतकर अपना टाइटल रिटेन करने में सफल रही थीं।

जजमेंट डे मेंबर की इस बड़ी जीत के बाद अब उनके अगले चैलेंजर को लेकर अटकलें लगाई जाने लगी हैं। बता दें, WWE ने रिया रिप्ली की जीत के बाद इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट किया था। इस पोस्ट के कमेंट सेक्शन में जेड कार्गिल ने कमेंट करते हुए रिया के साथ फिउड शुरू करने के संकेत दिए थे। संभव है कि जेड Raw के इसी एपिसोड में रिप्ली को टाइटल मैच की चुनौती देते हुए उनके साथ दुश्मनी की शुरुआत कर सकती हैं।

2- WWE Raw में Damian Priest को MITB ब्रीफकेस दांव पर लगाने के लिए कह सकते हैं Sami Zayn

WWE Crown Jewel 2023 में सैथ रॉलिंस ने ड्रू मैकइंटायर को हराकर अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल रिटेन किया था। इस मुकाबले के बाद डेमियन प्रीस्ट वहां Money in the Bank कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने आ गए थे। हालांकि, तभी सैमी ज़ेन ने आकर प्रीस्ट से MITB ब्रीफकेस छीन लिया था और वहां से भाग गए थे।

संभव है कि डेमियन प्रीस्ट इस हफ्ते Raw में सैमी ज़ेन से ब्रीफकेस हासिल करने की कोशिश कर सकते हैं। इसके बाद सैमी उन्हें MITB कॉन्ट्रैक्ट को उनके खिलाफ मैच में दांव पर लगाने के लिए कह सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि ज़ेन की मांग को जजमेंट मेंबर स्वीकारते हैं या नहीं।

1- WWE Raw में जजमेंट डे जॉइन कर सकते हैं Drew Mcintyre

ड्रू मैकइंटायर WWE Crown Jewel 2023 में सैथ रॉलिंस के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में मिली हार के बाद काफी निराश थे। इसके बाद बैकस्टेज उनकी रिया रिप्ली के साथ मुलाकात होते हुए देखने को मिली थी। रिया इससे पहले भी मैकइंटायर के साथ बैकस्टेज दिखाई दे चुकी हैं।

यही नहीं, जजमेंट डे स्कॉटिश वॉरियर को अपने फैक्शन का हिस्सा बनाने की इच्छा जाहिर कर चुके हैं। देखा जाए तो ड्रू मैकइंटायर WWE में लगातार मिल रही असफलता से तंग आ चुके हैं इसलिए वो Raw में जजमेंट डे जॉइन करते हुए हील टर्न ले सकते हैं। संभव यह भी है कि मैकइंटायर द्वारा सैथ रॉलिंस पर खतरनाक अटैक हो सकता है।

Quick Links

Edited by Subham Pal
App download animated image Get the free App now