WWE Raw Surprises Can Happen: WWE Raw का इस हफ्ते मनी इन द बैंक (Money in the Bank) 2024 से पहले आखिरी एपिसोड देखने को मिलने वाला है। रॉ (Raw) के इस एपिसोड में कुछ Money in the Bank क्वालीफाइंग मैच होने वाले हैं। इसके अलावा रेड ब्रांड में एक बड़ी चैंपियनशिप भी डिफेंड की जाने वाली है।साथ ही, बाप-बेटे की फाइट भी देखने को मिलने वाली है। इस वजह से ऐसा लग रहा है कि शो में कुछ सरप्राइज बुक किए जा सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि इस हफ्ते WWE Raw के एपिसोड में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw में रे मिस्टीरियो vs डॉमिनिक मैच का DQ के जरिए अंत हो सकता है View this post on Instagram Instagram PostWWE Raw के आखिरी एपिसोड में रे मिस्टीरियो और डॉमिनिक के बीच हुई झड़प की वजह से इन दोनों के बीच मैच बुक कर दिया गया है। इन दोनों के बीच आखिरी सिंगल्स मैच WrestleMania 39 में देखने को मिला था। इस मुकाबले में रे ने अपने बेटे को काफी सबक सिखाया था और अंत में उन्हें हराने में भी कामयाब रहे थे।यह बात किसी से छुपी नहीं है कि मिस्टर 619 इन-रिंग स्किल्स के मामले में डॉमिनिक मिस्टीरियो से काफी बेहतर हैं। यही कारण है कि वो रेड ब्रांड में होने वाले मैच में एक बार फिर जजमेंट डे मेंबर को हराने के करीब आ सकते हैं। इस स्थिति में बाकी जजमेंट डे मेंबर्स मैच में दखल देकर दिग्गज पर अटैक कर सकते हैं और इस वजह से रेफरी मुकाबले का DQ के जरिए अंत कर सकते हैं।4- WWE Raw में सैमी ज़ेन पर खतरनाक हमला करके उनका बुरा हाल कर सकते हैं ब्रॉन ब्रेकर View this post on Instagram Instagram Postब्रॉन ब्रेकर की आईसी चैंपियनशिप पिक्चर में एंट्री हो चुकी है। अब ब्रॉन को अगले प्रीमियम लाइव इवेंट Money in the Bank 2024 में सैमी ज़ेन के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। इस हफ्ते Raw में इस मुकाबले को हाइप करने का आखिरी मौका होगा।देखा जाए तो ब्रॉन ब्रेकर रेड ब्रांड में उनसे दुश्मनी शुरू करने वाले रेसलर्स का बुरा हाल करते हुए आए हैं। सैमी ज़ेन भले ही बड़े सुपरस्टार हैं लेकिन वो ताकत के मामले में ब्रॉन के आसपास भी नहीं हैं। ऐसा लग रहा है कि ब्रेकर आईसी चैंपियनशिप मैच से पहले बढ़त बनाने के लिए सैमी पर खतरनाक हमला करते हुए उनकी हालत खराब कर सकते हैं।3- WWE Raw में लिव मॉर्गन को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करने में मदद कर सकते हैं डॉमिनिक मिस्टीरियो View this post on Instagram Instagram Postलिव मॉर्गन काफी समय से Raw में डॉमिनिक मिस्टीरियो को अपनी तरफ करने की कोशिश करती हुई दिखाई दी हैं। हालांकि, डॉमिनिक ऐसा नाटक कर रहे हैं कि वो लिव को पसंद नहीं करते हैं। रे मिस्टीरियो के बेटे यह भी दावा कर चुके हैं कि वो मॉर्गन के पास विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप नहीं देखना चाहते हैं।हालांकि, डॉमिनिक मिस्टीरियो कुछ मौकों पर लिव मॉर्गन को विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप मैच जीतने में मदद कर चुके हैं। बता दें, लिव को इस हफ्ते Raw में ज़ेलिना वेगा के खिलाफ अपना विमेंस वर्ल्ड टाइटल डिफेंड करना है। ऐसा लग रहा है कि डॉमिनिक मिस्टीरियो इस मैच के दौरान नज़र आकर एक बार फिर मॉर्गन की मदद कर सकते हैं। वहीं, हील सुपरस्टार इसका फायदा उठाकर ज़ेलिना को हराते हुए अपना चैंपियनशिप रन जारी रख सकती हैं।2- WWE Raw में सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट के बीच ब्रॉल देखने को मिल सकता है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस को Money in the Bank 2024 में डेमियन प्रीस्ट के खिलाफ वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच में कम्पीट करने का मौका मिलने वाला है। WWE द्वारा बड़ी शर्त जोड़े जाने की वजह से इस मुकाबले को लेकर काफी हाइप क्रिएट हो चुका है। संभव है कि सैथ और डेमियन अपने मैच को आखिरी बार हाइप करने के लिए इस हफ्ते Raw में एक-दूसरे का सामना कर सकते हैं।बता दें, रॉलिंस और प्रीस्ट पिछले हफ्ते Raw में हुए सैगमेंट के दौरान एक-दूसरे पर तंज कसते हुए दिखाई दिए थे। संभव है कि ये दोनों इस हफ्ते रेड ब्रांड में एक कदम आगे बढ़कर एक-दूसरे पर अटैक कर सकते हैं। इस वजह से Raw में सैथ रॉलिंस और डेमियन प्रीस्ट के बीच जबरदस्त ब्रॉल की शुरूआत हो सकती है।1- WWE Raw में सीएम पंक के कारण मेंस Money in the Bank लैडर मैच में जगह बनाने से चूक सकते हैं ड्रू मैकइंटायर View this post on Instagram Instagram Postड्रू मैकइंटायर ने दो हफ्ते पहले SmackDown में सीएम पंक पर खतरनाक हमला करके उन्हें लहूलुहान कर दिया था। अब ड्रू ने मेंस Money in the Bank लैडर मैच पर अपनी निगाहें टिका ली हैं। मैकइंटायर को इस मुकाबले में जगह बनाने के लिए इस हफ्ते Raw में इल्या ड्रैगूनोव और शेमस के खिलाफ ट्रिपल थ्रेट क्वालीफाइंग मैच लड़ना है।देखा जाए तो ये तीनों ही बेहतरीन रेसलर हैं और धमाकेदार मैच की उम्मीद की जा रही है। इसके साथ ही इस मुकाबले में सीएम पंक के दखल देने की संभावना है। ऐसा लग रहा है कि पंक अपना बदला लेने के लिए इस मुकाबले में दखल देकर ड्रू मैकइंटायर पर अटैक कर सकते हैं। इसके बाद शेमस या इल्या ड्रैगूनोव में से कोई एक इसका फायदा उठाकर मैच जीतकर मेंस Money in the Bank लैडर मुकाबले के लिए क्वालीफाई कर सकता है।