रॉ इस हफ्ते सबसे महत्वपूर्ण है, और उसकी वजह है किंग ऑफ़ द रिंग जिसमें जबरदस्त प्रतिभा वाले रेसलर्स के बीच काफी अच्छे मैच होंगे। इनमें रिकोशे और समोआ जो के साथ साथ बैरन कॉर्बिन वाला मैच शामिल है। इसके अलावा भी कई ऐसे पल हैं जो इस हफ्ते शो का हिस्सा होंगे और हम उनपर ही इस आर्टिकल में बात करेंगे। इनमें बैकी लिंच और साशा बैंक्स के बीच की लड़ाई शामिल है। इसके अलावा रे मिस्टीरियो भी इस हफ्ते शो का हिस्सा होंगे और उनसे जुड़ी कहानी भी फैंस के लिए एक अच्छा अनुभव होगी। किंग ऑफ़ द रिंग में रिकोशे और ड्रू मैकइंटायर के बीच की लड़ाई काफी आगे जा सकती है। इसके लिए हमें देखना होगा कि क्या ड्रू मैच से पहले या बाद में उनपर अटैक करेंगे।
आइए आपको बताते हैं कि इस हफ्ते शो में क्या हो सकता है।
ये भी पढ़ें: ब्रॉक लैसनर के अलावा 13 WWE सुपरस्टार्स जो पॉल हेमन के साथ काम कर चुके हैं
#5 रिकोशे अपने मैच में समोआ जो को हरा देते हैं और उन पर बाद में समोआ और ड्रू वार करते हैं
ड्रू और समोआ जो एक हील हैं, जिनमें से समोआ का मैच इस हफ्ते रिकोशे के साथ है। क्या हो अगर किंग ऑफ़ द रिंग के मैच को रिकोशे जीत जाएं? इससे रिकोशे एक बेबीफेस के तौर पर चीयर किए जाएंगे।अगर ड्रू उनपर वार कर दें, और उनके साथ समोआ जो भी इसका हिस्सा बन जाएं तो ये उनके किरदार को फायदा पहुंचाएगा। रिकोशे अगर इस टूर्नामेंट को जीत जाते हैं तो ये उनके किरदार के लिए अच्छा रहेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं