डब्लू डब्लू ई (WWE) ने हाल फिलहाल में काफी अच्छा एक्शन फैंस को दिया है। इसमें रॉ का प्रदर्शन खासकर ध्यान देने वाला है क्योंकि इसके काम में काफी बेहतरी हुई है। अगर आप बात करे कहानियों की तो शो में काफी अच्छी कहानियाँ हुई हैं। NFL से मिल रही कड़ी टक्कर को कंपनी ने काफी अच्छे तरीके से हैंडल किया है। वैसे भी ब्रे के किरदार फीन्ड ने फैंस को काफी एंटरटेनमेंट प्रदान किया है।
अगर कंपनी को अपने विरोधियों को कड़ी टक्कर देनी है तो उन्हें कुछ बेहतरीन कहानियों और चौंकाने वाले पलों की कोशिश करनी होगी। इससे फैंस कहानी पसंग आएगी साथ ही साथ ब्रे का किरदार आगे बढ़ेगा। वैसे भी कंपनी के कई किरदार अब बेहतर हो रहे हैं इसलिए ये देखना होगा कि विंस और उनकी टीम किस तरह से रेसलर्स को फायदा पहुँचाती है।
ये भी पढ़ें: WWE Hell In A Cell से पहले लाइव इवेंट में सैथ रॉलिंस और द फीन्ड द्वारा मैच लड़ने की 5 बड़ी वजह
इस आर्टिकल में हम आपको उन 5 पलों के बारे में बताने वाले हैं जो शो में हो सकते हैं:
#5 फीन्ड स्टिंग को चैलेंज करेंगे
स्टिंग ने वापसी करके सिर्फ द अंडरटेकर से लड़ने की इच्छा जताई है। क्या हो अगर इससे उलट फीन्ड ही स्टिंगर को चैलेंज कर दे। वैसे तो ये मुश्किल लगता है लेकिन चूँकि ब्रे, स्टिंग के फैन रहे हैं तो ऐसा होने में कोई मुश्किल नहीं दिखती। वैसे ये पहली बार होगा जब फीन्ड किसी को पहले से अटैक के बारे में बताएंगे।
ब्रे के किरदार ने रॉ में एक दीवार पर सैथ की एक तस्वीर टांगी थी, अगर इस हफ्ते रॉ में वो स्टिंग की तस्वीर भी टांग दें या वो हमें प्रोमो के दौरान दिखे तो अच्छा होगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं