WWE Raw, 27 जनवरी 2020: शो की अच्छी और बुरी बातें

रैंडी ऑर्टन
रैंडी ऑर्टन

रॉयल रंबल पीपीवी के शानदार समापन के बाद फैंस रॉ के एपिसोड के लिए काफी ज्यादा उत्साहित थे और डब्लू डब्लू ई (WWE) ने शानदार काम किया। रॉ के इस एपिसोड में दो टाइटल मैच देखने को मिले। इसके अलावा ऐज ने भी सालों बाद रॉ में वापसी की। WWE ने किसी भी तरह से फैंस को मनोरंजक शो देने की कोशिश की।

हर सिक्के के दो पहलू होते हैं। ठीक उसी प्रकार रॉ के एपिसोड में भी कुछ अच्छी चीज़ें हुई और कुछ खराब चीज़ें भी देखने को मिली। इसलिए हम बात करने वाले हैं रॉयल रंबल के बाद हुए रॉ के एपिसोड की अच्छी और बुरी बातों के बारे में।

#1 अच्छी बात: ड्रू मैकइंटायर का ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करना

ड्रू ने रॉयल रंबल मैच जीता था, इसके अलावा वह द बीस्ट को एलिमिनेट भी कर चुके थे। रॉ के एपिसोड की शुरुआत ड्रू के प्रोमो से हुई। उन्होंने इस दौरान बताया कि वह ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले हैं।

यह रॉ के एपिसोड की सबसे अच्छी चीज़ रही है क्योंकि हर एक फैन दोनों के बीच मुकाबला देखना चाहता है। इसके अलावा लैसनर ने ड्रू पर अटैक भी किया और यहीं से बड़ी दुश्मनी की शुरुआत हुई है।

#1 बुरी बात: एलिस्टर ब्लैक को अच्छी बुकिंग न देना

एलिस्टर ब्लैक ने रॉ के एपिसोड में एक लोकल कम्पेटिटर के साथ मैच लड़ा। यह मुकाबला चंद सेकंड में खत्म हो गया। एलिस्टर ब्लैक को फिर छोटे सुपरस्टार के साथ मैच में डालना खराब बात रही।

बडी मर्फी के साथ दुश्मनी के पहले भी वह कई हफ़्तों तक लोकल सुपरस्टार्स के साथ लड़ते रहे। WWE ने फिर उन्हें उसी स्थान पर डाल दिया है। फैंस उन्हें बड़े सुपरस्टार्स के साथ दुश्मनी में देखना चाहते हैं लेकिन WWE ने यहां निराश किया है।

ये भी पढ़ें:- Royal Rumble 2020 में दिग्गज ऐज की चौंकाने वाली वापसी के 3 बड़े कारण

#2 अच्छी बात: MVP और रे मिस्टीरियो के बीच शानदार मैच

MVP ने रॉयल रंबल में सरप्राइज एंट्री की थी। इसके बाद लग रहा था कि वह सिर्फ रंबल के लिए आए थे लेकिन रॉ में भी इस सुपरस्टार ने एक मैच लड़ा। दरअसल, MVP और रे मिस्टीरियो के बीच एक मैच देखने को मिला।

दोनों ही जबरदस्त हाई-फ्लाइंग सुपरस्टार्स है और उन्होंने रॉ में शानदार काम किया। दोनों के बीच हुआ मुकाबला फैंस को काफी पसंद आया। रॉ में बढ़िया रेसलिंग का प्रदर्शन हुआ और यह अच्छी चीज़ रही।

#2 बुरी बात: एरिक रोवन की स्टोरीलाइन

एरिक रोवन काफी अच्छे सुपरस्टार है लेकिन WWE ने उन्हें लंबे समय से बड़े स्टार्स के साथ स्टोरीलाइन में नहीं डाला है। इसके अलावा रॉयल रंबल में भी उन्हें जल्दी एलिमिनेट कर दिया गया था।

रॉ के एपिसोड में भी रोवन को खराब तरह से उपयोग किया गया। WWE उन्हें बड़ा हील दिखा सकता है और वह इस रोल में बढ़िया काम कर सकते हैं। WWE द्वारा एरिक की बुकिंग निराशाजनक रही है।

ये भी पढ़ें:- 3 कारणों से रोमन रेंस ने Royal Rumble 2020 में किंग कॉर्बिन को हराया

#3 अच्छी बात: रैंडी ऑर्टन का हील टर्न

रॉ के एपिसोड में एक चौंकाने वाली चीज़ देखने को मिली। रैंडी ऑर्टन ने ऐज के प्रोमो के दौरान टैग टीम का रीयूनियन टीज़ किया और हर एक फैन यह बात जानकर खुश था।

कुछ ही सेकंड में ऑर्टन ने हील टर्न लिया और ऐज पर हमला किया। किसी भी फैन ने नहीं सोचा होगा कि ऐज पर रॉ में जबरदस्त तरीके से अटैक होगा। खैर, यह WWE फैंस के लिए अच्छी खबर है क्योंकि अब दोनों के बीच स्टोरीलाइन चलेगी।

#3 बुरी बात: एंड्राडे का चोटिल होना

youtube-cover

रॉ के एपिसोड में यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप के लिए एंड्राडे और कारिलो के बीच मैच देखने को मिला था। मैच बाद कारिलो ने एंड्राडे पर बुरी तरह अटैक किया। इस दौरान यह सुपरस्टार बुरी तरह चोटिल हो गया।

अब यह सुपरस्टार एक महीने तक एक्शन से दूर रहेगा। हर एक रेसलिंग फैन के लिए यह बुरी खबर है। WWE के लिए अब रेसलमेनिया सीजन में मुश्किलें बढ़ गयी है और देखना होगा कि भविष्य में कंपनी क्या प्लान करती है।

ये भी पढ़ें:- Royal Rumble मैच में रोमन रेंस की हार के 3 बड़े कारण

Quick Links