Raw Best & Worst: WWE Raw का हालिया एपिसोड समाप्त हो गया है और कंपनी ने रेसलमेनिया (WrestleMania 41) को हाइप करने का प्रयास किया। पुरानी स्टोरीलाइन दिलचस्प हो रही हैं और इसके साथ ही नई कहानियों पर भी अच्छे से काम हो रहा है। जॉन सीना ने एक बार फिर फैंस को निशाना बनाया और कोडी रोड्स को लेकर शांति बनाए रखी। इस बीच दो जबरदस्त चैंपियनशिप मैच भी देखने को मिले। हर शो में अच्छी और बुरी चीज़ें होती ही हैं और इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको उन्हीं के बारे में बताने वाले हैं।
#1) WWE Raw की अच्छी बात - जॉन सीना का प्रोमो
Elimination Chamber 2025 में हील टर्न लेने के बाद जॉन सीना ने पिछले हफ्ते पहली बार चुप्पी तोड़ी थी और फैंस को निशाना बनाया था। इस हफ्ते सीना ने उसे जारी रखा और फिर से फैंस को निशाना बनाया। उन्होंने अपने प्रोमो में यहां तक कह दिया कि वो WrestleMania में 17वीं बार वर्ल्ड चैंपियन बनेंगे और इसके साथ ही इस टाइटल को लेकर हमेशा के लिए चले जाएंगे। उन्होंने रेसलिंग को बर्बाद करने का भी ऐलान किया। उनके इस सैगमेंट ने यह बात साबित कर दी कि माइक पर उनसे बेहतर इस कंपनी में शायद ही कोई होगा।
#1) Raw की बुरी बात: WWE का चैंपियनशिप मैच की बुकिंग में कुछ नया नहीं करना
WrestleMania 41 के लिए अभी तक कई मैचों का ऐलान हो चुका है और ज्यादातर मैच को लेकर फैंस उत्साहित भी हैं। हालांकि, WWE की तरफ से इन मैचों की बुकिंग को लेकर ज्यादा क्रिएटिविटी देखने को अबतक नहीं मिली है। SmackDown में जहां विमेंस चैंपियनशिप की फिउड में हर हफ्ते लगभग एक जैसी चीज़ें हो रही हैं, तो Raw में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप और विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप का हाल भी कुछ अलग नहीं है। गुंथर vs जे उसो और इयो स्काई vs बियांका ब्लेयर vs रिया रिप्ली लगातार पिछले कुछ हफ्तों से एक जैसी चीज़ें ही कर रहे हैं। इससे फैंस की रुचि इन मैचों के लिए काफी कम हो रही है और कंपनी ने जल्द ही कुछ अलग नहीं किया तो साल के सबसे बड़े इवेंट को बर्बाद होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
#2) WWE Raw की अच्छी बात - सीएम पंक का रोमन रेंस और सैथ रॉलिंस पर निशाना साधना
WrestleMania 41 में रोमन रेंस vs सीएम पंक vs सैथ रॉलिंस ट्रिपल थ्रेट मैच होने वाला है। इस मैच को लेकर पंक ने Raw में बात की और कहा कि रॉलिंस-रोमन ने इसे पर्सनल बनाया हुआ है, लेकिन उनके लिए यह सिर्फ बिजनेस है। उन्होंने SmackDown में होने वाले कॉन्ट्रैक्ट साइनिंग सैगमेंट को भी हाइप किया। इसके अलावा उन्होंने कहा कि वो रॉलिंस और पंक को यहां लेकर आए थे और वो ही उन्हें बाहर भी करेंगे। इन तीनों की फिउड को इसी प्रकार के प्रोमो की जरूरत थी और अब देखना होगा कि SmackDown में यह लड़ाई किस दिशा में जाती है।
#2) Raw की बुरी बात: WWE आईसी चैंपियनशिप मैच का DQ से अंत
इस हफ्ते Raw के मेन इवेंट में ब्रॉन ब्रेकर और पेंटा के बीच आईसी चैंपियनशिप मैच देखने को मिला। फैंस इन दोनों के बीच मैच को लेकर काफी ज्यादा उत्साहित थे और इसके साथ ही यह पेंटा का WWE में पहला टाइटल मैच भी था। हालांकि, इसका अंत वैसे नहीं हुआ और जजमेंट डे ने फैंस का मजा पूरी तरह से किरकिरा कर दिया। डॉमिनिक मिस्टीरियो ने ब्रॉन ब्रेकर पर अटैक करते हुए मैच का अंत DQ से करा दिया। इसमें जल्द ही फिन बैलर भी शामिल हुए और उन्होंने ब्रेकर-पेंटा की हालत खराब कर दी। इस मैच का अंत क्लीन तरीके से होना चाहिए था और कंपनी थोड़ा बेहतर कर सकती थी।