Raw Day 1: WWE साल 2024 की शुरूआत रॉ (Raw) के Day 1 स्पेशल एपिसोड के जरिए करने वाली है। Raw के इस एपिसोड के लिए दो बड़े टाइटल मुकाबलों का ऐलान किया जा चुका है। यही नहीं, रेड ब्रांड में पूर्व WWE चैंपियन की वापसी होने जा रही है और खुद ट्रिपल एच (Triple H) ने भी इस बारे में बात की है।इस वजह से ऐसा लग रहा है कि Raw का यह एपिसोड काफी धमाकेदार साबित हो सकता है। इसके साथ ही शो में कुछ सरप्राइज भी देखने को मिल सकते हैं। इस आर्टिकल में हम ऐसी 5 चौंकाने वाली चीज़ों का जिक्र करने वाले हैं जो कि WWE Raw Day 1 में देखने को मिल सकती हैं।5- WWE Raw Day 1 में Becky Lynch को हरा सकती हैं Nia JaxWWE Raw के इस हफ्ते के एपिसोड में बैकी लिंच का नाया जैक्स के खिलाफ मैच देखने को मिलने वाला है। बैकी बेहतरीन परफॉर्मर हैं और नाया भी काफी ताकतवर सुपरस्टार हैं। यही कारण है कि इस मुकाबले में इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है।देखा जाए तो बैकी बहुत बड़ी सुपरस्टार हैं इसलिए उनके इस मुकाबले में जीत की अटकलें लगाई जा रही है। हालांकि, यह चीज़ भूलनी नहीं चाहिए कि नाया जैक्स को वापसी के बाद से ही बड़ा पुश दिया गया है और उन्हें अभी तक कोई सिंगल्स मैचों में हरा नहीं पाया है। इस वजह से संभावना ज्यादा है कि नाया Raw में बैकी को हराते हुए चौंका सकती हैं।4- WWE Raw Day 1 में Sami Zayn वापसी कर सकते हैं View this post on Instagram Instagram Postसैमी ज़ेन कई हफ्ते पहले Raw में ड्रू मैकइंटायर द्वारा किए खतरनाक हमले के बाद से ही टीवी पर दिखाई नहीं दिए हैं। हालांकि, उनकी हाल ही में लाइव इवेंट में वापसी देखने को मिली। वापसी के बाद वो लाइव इवेंट्स में फिन बैलर के खिलाफ दो सिंगल्स मैच और जजमेंट डे के खिलाफ एक टैग टीम मैच लड़ चुके हैं।यह चीज़ इस बात का संकेत हो सकती है कि ज़ेन की वापसी ज्यादा दूर नहीं है। संभव यह भी है कि पूर्व ब्लडलाइन मेंबर Raw के इसी एपिसोड के दौरान वापसी करते हुए फैंस को सरप्राइज दे सकते हैं। देखा जाए तो वापसी के बाद सैमी ज़ेन का पहला लक्ष्य स्कॉटिश वॉरियर से बदला लेना होगा।3- Rhea Ripley WWE Raw Day 1 में Ivy Nile को चीटिंग के जरिए हरा सकती हैं View this post on Instagram Instagram Postरिया रिप्ली इस हफ्ते Raw के एपिसोड के जरिए काफी लंबे समय बाद टीवी पर अपनी विमेंस वर्ल्ड चैंपियनशिप डिफेंड करने वाली हैं। इस मैच में आईवी नाइल उनकी प्रतिद्वंदी होने वाली हैं। नाइल अपने साइज के हिसाब से काफी ताकतवर सुपरस्टार होने के साथ-साथ अच्छी इन-रिंग परफॉर्मर भी हैं।यही कारण है कि ऐसा लग रहा है कि वो टाइटल मुकाबले में रिया रिप्ली के लिए कड़ी चुनौती पेश कर सकती हैं। इस वजह से रिया को मैच जीतने में मुश्किलें आ सकती हैं। इस स्थिति में रिप्ली चीटिंग का सहारा लेते हुए आईवी नाइल को हराते हुए अपना टाइटल रिटेन कर सकती हैं।2- WWE Raw Day 1 में वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन हो सकता है View this post on Instagram Instagram Postसैथ रॉलिंस को Raw Day 1 में ड्रू मैकइंटायर के खिलाफ मैच में अपना वर्ल्ड हैवीवेट टाइटल डिफेंड करना है। इससे पहले इन दोनों सुपरस्टार्स के बीच Crown Jewel 2023 में मैच देखने को मिला था और मैकइंटायर को इस मुकाबले में करारी हार का सामना करना पड़ा था। ड्रू किसी भी हाल में वर्ल्ड चैंपियन बनना चाहते हैं इसलिए उन्होंने हील टर्न ले लिया है।स्कॉटिश वॉरियर के अलावा डेमियन प्रीस्ट भी वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनना चाहते हैं और वो कुछ मौकों पर अपना MITB कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करने की नाकाम कोशिश कर चुके हैं। संभव है कि प्रीस्ट Raw Day 1 में होने जा रहे वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के दौरान आखिरकार अपना कॉन्ट्रैक्ट कैश इन करके इस मुकाबले में शामिल हो सकते हैं। इस स्थिति में यह देखना रोचक होगा कि इन तीनों में से कौन सा सुपरस्टार मैच जीतकर टाइटल हासिल कर पाता है।1- WWE Raw Day 1 में दिग्गज Batista की वापसी हो सकती हैजैसा कि हमने बताया कि इस हफ्ते Raw में किसी पूर्व WWE चैंपियन की वापसी की अफवाहें सामने आने लगी है। ट्रिपल एच ने इस बारे में X पर बात करते हुए फैंस को यह शो देखने की सलाह दी है। इस चीज़ ने पूर्व WWE चैंपियन की वापसी काफी हद तक कंफर्म कर दी है।रिपोर्ट्स की माने तो बतिस्ता वो पूर्व WWE चैंपियन हैं जो कि इस हफ्ते Raw में स्पेशल अपीयरेंस दे सकते हैं। बतिस्ता Raw Day 1 में अपीयरेंस देने के बाद अपने हॉल ऑफ फेम इंडक्शन के बारे में बात कर सकते हैं। बता दें, द एनिमल ने अपना आखिरी मैच WrestleMania 35 में ट्रिपल एच के खिलाफ लड़ा था और वो यह मैच हारकर रिटायर हो गए थे।