WWE रॉ (Raw) का इस हफ्ते का एपिसोड शानदार होने वाला है। WWE ने इसके लिए कई बड़े ऐलान कर दिए। हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) से पहले रेड ब्रांड का ये अंतिम एपिसोड होगा। पिछले कुछ समय से व्यूअरशिप भी रेड ब्रांड की अच्छी हो रही है। ड्रू मैकइंटायर (Drew McIntyre) और एजे स्टाइल्स (AJ Styles) के बीच इस हफ्ते शानदार मैच फैंस को देखने को मिलेगा। ड्रू मैकइंटायर का हैल इन ए सैल में बॉबी लैश्ले के साथ चैंपियनशिप मैच होने वाला है। इस मैच में लैश्ले भी दखलअंदाजी कर सकते हैं।ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज जॉन सीना ने भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली की तस्वीर पोस्ट कर मचाया धमालWWE Raw में इस हफ्ते होंगे शानदार मैचWWE ने RK-Bro और न्यू डे के बीच भी टैग टीम मैच का ऐलान कर दिया। रैंडी ऑर्टन और रिडल इस समय टैग टीम के तौर पर अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। वैसे पिछले हफ्ते टैग टीम चैंपियंस ओमोस और एजे स्टाइल्स को वाइकिंग रेडर्स के रूप में नए प्रतिद्वंदी मिल गए। सभी को लगा था कि रैंडी ऑर्टन और रिडल को टैग टीम चैंपियनशिप मैच मिलेगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ। न्यू डे और RK-Bro भी कुछ समय से फ्यूड में शामिल हैं। सिंगल मैच भी इन सुपरस्टार्स के बीच देखने को मिले थे।ये भी पढ़ें:-WWE ने रोमन रेंस के खतरनाक मैच का ऐलान किया, भारतीय सुपरस्टार का कंधा टूटा, जॉन सीना ने मचाया धमालएजे स्टाइल्स इस समय टैग टीम चैंपियन हैं और उनका मुकाबला ड्रू के साथ होगा। दोनों के बीच पहले भी कई शानदार मुकाबले हो चुके हैं। एक बार फिर फैंस को रिंग में अच्छा मैच देखने को मिलेगा। ड्रू को इस मैच में लैश्ले से सावधान रहना पड़ेगा क्योंकि वो काफी गुस्से में इस समय लग रहे हैं। पीपीवी से पहले ड्रू के ऊपर लैश्ले अटैक कर सकते हैं। एजे स्टाइल्स के ऊपर भी वाइकिंग रेडर्स अटैक कर सकते हैं और यहां ओमोस भी इस दौरान नजर आ सकते हैं।ये भी पढ़ें:-Hell in a Cell में होगा रोमन रेंस का खतरनाक मैच, WWE लैजेंड के खिलाफ डिफेंड करेंगे अपनी चैंपियनशिप View this post on Instagram A post shared by WWE (@wwe)कृपया Sportskeeda के WWE सेक्शन को बेहतर बनाने में मदद करें। अभी 30 सेकंड का सर्वे करें!