WWE: इस हफ्ते होने वाले रॉ (Raw) के शुरू होने में कुछ ही घंटों का समय रह गया है। यह एपिसोड काफी ज्यादा खास होने वाला है और इसमें भारत के अपने जिंदर महल (Jinder Mahal) के पास इतिहास रचने का सुनहरा मौका होगा। वो सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) को वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप के लिए चैलेंज करने वाले हैं।
पिछले हफ्ते सैथ रॉलिंस और जिंदर महल के बीच जबरदस्त सैगमेंट देखने को मिला था, जिसके बाद दोनों स्टार्स के बीच ब्रॉल भी हुआ था। इसके बाद कंपनी ने महल vs रॉलिंस वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच Raw के अगले एपिसोड के लिए ऑफिशियल कर दिया। इस मैच के जरिए महल के पास ना सिर्फ बदला लेने का मौका होगा, बल्कि वो इतिहास भी रच सकते हैं।
महल के पास अपने करियर में पहली बार वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन बनने का मौका है। इससे पहले वो साल 2017 में WWE चैंपियन बने थे और उस दौरान उन्होंने बतौर चैंपियन काफी जबरदस्त काम किया था। इस बार उनकी नज़र सैथ रॉलिंस की बादशाहत खत्म करने पर होगी और इसके साथ ही 12 साल पहले सैथ के खिलाफ मिली NXT चैंपियनशिप मैच में हार का बदला भी लेना चाहेंगे।
इस मुकाबले में महल की चुनौती बिल्कुल भी आसान नहीं होने वाली है, क्योंकि अभी तक रॉलिंस ने अपने सामने आई हर मुश्किल का जबरदस्त तरीके से सामना किया है। वो एजे स्टाइल्स, फिन बैलर, ड्रू मैकइंटायर और शिंस्के नाकामुरा जैसे स्टार्स को शिकस्त दे चुके हैं। इसके साथ ही डेमियन प्रीस्ट भी अपना MITB ब्रीफकेस कैशइन करने का प्रयास कर सकते हैं। यह मैच काफी ज्यादा जबरदस्त होने वाला है।
WWE Raw में इसके अलावा क्या-क्या होने वाला है?
वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप मैच के अलावा भी Raw में काफी कुछ होने वाला है। आईसी चैंपियन गुंथर की वापसी रेड ब्रांड में होने वाली है, वो कई हफ्तों के ब्रेक के बाद पहली बार दिखाई देंगे और साल 2024 में भी उनका यह पहला अपीयरेंस होने वाला है। इसके अलावा दो अन्य मैचों का ऐलान भी किया जा चुका है।
जजमेंट डे के 4 मेंबर्स एक्शन में दिखाई देने वाले हैं। एक तरफ फिन बैलर और डेमियन प्रीस्ट टीम बनाकर पूर्व WWE चैंपियन द मिज़ और 51 साल के दिग्गज आर ट्रुथ का सामना करने वाले हैं। दूसरी तरफ डॉमिनिक मिस्टीरियो और जेडी मैकडॉना का सामना DIY के जॉनी गार्गानो और टॉमैसो चैम्पा के खिलाफ होने वाला है। देखना होगा कि कंपनी शो के लिए और क्या-क्या बुक करती है।