WWE Raw Next Week Announcements: WWE Raw का हालिया एपिसोड साधारण रहा लेकिन अगले शो से फैंस को काफी उम्मीदें हैं। बता दें कि यह रेड ब्रांड के Netflix डेब्यू से पहले आखिरी शो होने वाला है। इसी वजह से WWE ने कुछ बड़े मैचों का ऐलान कर दिया है। इसके अलावा सीएम पंक (CM Punk) और सैथ रॉलिंस (Seth Rollins) की अपीयरेंस भी तय की जा चुकी है।
Raw के अगले एपिसोड के लिए WWE ने कई बड़ी चीजें बुक की। इसी बीच कंपनी ने बताया कि सीएम पंक और सैथ रॉलिंस दोनों ही अगले रेड ब्रांड के शो का हिस्सा होंगे। कंपनी ने उनके बीच कोई फेस टू फेस सैगमेंट बुक नहीं किया है। उन्होंने सिर्फ बताया है कि दोनों शो के दौरान उपलब्ध रहेंगे। हालांकि, अगर वो एक ही शो में होंगे, तो फिर उनका कंफ्रंटेशन होना लगभग तय है। उस स्थिति में जबरदस्त तरीके से धमाल हो सकता है और वो मैच से पहले हाइप बनाने के लिए ब्रॉल कर सकते हैं।
WWE ने रेड ब्रांड के अगले एपिसोड के लिए चार अलग-अलग मैच भी ऑफिशियल कर दिए हैं। बता दें कि डेमियन प्रीस्ट और वॉर रेडर्स ने Raw के आखिरी शो में जजमेंट डे की हालत खराब कर दी थी। अब जजमेंट डे के फिन बैलर, जेडी मैकडॉना और डॉमिनिक मिस्टीरियो का सामना डेमियन प्रीस्ट और वॉर रेडर्स से सिक्स मैन टैग टीम मैच में होने वाला है।
Raw के आखिरी एपिसोड में चैड गेबल ने अकीरा टोज़ावा को हराया था। इस मैच के दौरान उन्होंने ओटिस पर थप्पड़ भी जड़ दिया था। अब इस जायंट स्टार के पास गेबल द्वारा हुई बेइज्जती का बदला लेने का मौका है। WWE ने Raw के अगले शो के लिए चैड गेबल और ओटिस के सिंगल्स मैच का ऐलान कर दिया है।
WWE Raw के अगले एपिसोड में विमेंस इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के सेमीफाइनल मैच होंगे
Raw में इस समय पहली विमेंस आईसी चैंपियन पाने के लिए टूर्नामेंट चल रहा है। इसके पहले राउंड के सभी मैच हो चुके हैं और चार रेसलर्स अगले राउंड में प्रवेश कर चुकी हैं। इसी वजह से अब अगले Raw के लिए दो सेमीफाइनल मैच बुक हो चुके हैं, जहां विजेता सीधा फाइनल में भिड़ने वाली हैं। बता दें ज़ोई स्टार्क और डकोटा काई के बीच पहला सेमीफाइनल होगा, वहीं लायरा वैल्किरिया vs इयो स्काई दूसरे सेमीफाइनल में आमने-सामने होंगी। देखना होगा कि किन स्टार्स को फाइनल में जगह बनाने का चांस मिलता है।