ऑफ एयर होने के बाद Raw में क्या हुआ ?

Enter caption

WWE रॉ का इस बार का एपिसोड शुरुआत से लेकर अंत तक काफी शानदार रहा। पहले 1 मिनट से लेकर आखिरी मिनट तक फैंस को सरप्राइज़ ही सरप्राइज़ देखने को मिले। रॉ का मेन इवेंट टैग टीम चैंपियनशिप मैच के लिए था, जिसमें डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस ने टीग टीम टाइटल हासिल किए।

टैग टीम टाइटल जीतने के बाद डीन एम्ब्रोज़ ने सैथ रॉलिंस पर हमला कर दिया। सैथ की पिटाई करने के बाद डीन एम्ब्रोज़ क्राउड के बीच से चले गए। यहां टीवी पर रॉ आना बंद हो गई। उसके बाद की वीडियो फुटेज WWE ने अपने यूट्यूब पेज पर जारी की।

सैथ रॉलिंस रिंग साइड पर गिरे हुए थे, उनका हाल जानने के लिए वहां रैफरी आ जाते हैं। द किंगस्लेयर ने संभलकर उठते हुए खड़े होने की कोशिश की। रैफरी का सहारा लेकर लेकर सैथ रॉलिंस बैकस्टेज तक गए। इस दौरान क्राउड सैथ का उत्साह बढ़ाने की कोशिश कर रहा था।

youtube-cover

मेन इवेंट में रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए डीन एम्ब्रोज़ और सैथ रॉलिंस का सामना डॉल्फ जिगलर और ड्रू मैकइंटायर के साथ हुआ। मैच के दौरान ब्रॉन स्ट्रोमैन का म्यूजिक बजा और वो रिंग में आ गए। ब्रॉन स्ट्रोमैन ने रिंग में आकर मैकइंटायर के ऊपर हमला कर दिया। मैकइंटायर ने क्राउड के बीच से भागने की कोशिश की लेकिन उन्हें क्राउड के बीच ही मारा। स्ट्रोमैन से बचते हुए ड्रू मैकइंटायर एरीना के अंदर भाग गए।

मैकइंटायर के भागने के बाद डॉल्फ रिंग में अकेले पड़ गए। सैथ रॉलिंस और डीन एम्ब्रोज़ ने डॉल्फ जिगलर को पिन किया और टैग टीम चैंपियन बने। सैथ रॉलिंस डीन के गले लगे, तभी डीन एम्ब्रोज़ ने रॉलिंस को डर्टी डीड्स मारा। उसके बाद डीन ने रिंग के बाहर भी सैथ रॉलिंस को मारा। और फिर क्राउड के बीच से चले गए।

WWE की ब्रेकिंग न्यूज़ और ताज़ा ख़बरों के लिए यहां क्लिक करें

Quick Links