WWE Raw प्रीव्यू: 11 फरवरी, 2019
'कर्मा' नाम की फिल्म में एक डायलॉग है,'इस थप्पड़ की गूँज सुनी तुमने?' ये डायलॉग एक एतिहासिक फिल्म का हिस्सा है और ऐसी उम्मीद है कि बैकी लिंच को अपने पिछले हफ्ते रॉ में मारे गए थप्पड़ की गूँज इस हफ्ते सुनाई देगी क्योंकि उन्हें खुद मैकमैहन परिवार ने इस हफ्ते शो में बुलाया है।
आपको याद होगा कि जब पिछले हफ्ते रॉ में स्टैफनी मैकमैहन ने बैकी लिंच को सस्पेंड कर दिया था, उसके बाद पूर्व स्मैकडाउन विमेंस चैंपियन ने WWE की चीफ ब्रांड ऑफिसर को एक थप्पड़ रसीद कर दिया था।
इसके बाद ये बात तो तय थी कि कहानी काफी ज़बरदस्त होगी और ऐसा हुआ भी क्योंकि स्मैकडाउन में बैकी लिंच ने ट्रिपल एच को भी थप्पड़ मार दिया। अब ये बात तो तय है कि इस हफ्ते शो में काफी ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा, और इस आर्टिकल में हम आपको बताते हैं कि शो में क्या हो सकता है:
#1 सैथ रॉलिंस अपने काम से मचाएंगे धमाल
सैथ रॉलिंस, ब्रॉक लैसनर को चैलेंज करने वाले अगले रैसलर होंगे, जिसका सीधा मतलब है कि वो अब वापसी करके अपनी लड़ाई को आगे ले जाएंगे। दो हफ्ते पहले ब्रॉक ने सैथ को छह F5 दिए थे जिसके बाद वो पिछले हफ्ते रॉ में नज़र नहीं आए थे, लेकिन सैथ एक फाइटिंग रैसलर हैं और वो चाहे चोटिल हों, चैंपियन हों, या उसके बिना भी, उनका काम हमेशा ही अच्छा रहा है।
इस समय इस बात की उम्मीद है कि वो अपने काम को आगे बढ़ाने और ब्रॉक लैसनर के साथ-साथ या तो बॉबी लैश्ले या किसी अन्य रैसलर को एक कहानी का हिस्सा बनाएंगे।
ये भी मुमकिन है कि मोजो राउली आकर उन्हें चैलेंज करें, क्योंकि फिन और बॉबी पहले से ही इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप के लिए एक कहानी का हिस्सा हैं।