रॉ (RAW) का अगला एपिसोड काफी ज्यादा अहम रहने वाला है। हर कोई इसके लिए उत्साहित है क्योंकि WWE ने बड़ी चीज़ों की घोषणा की है। 2021 का पहला RAW का एपिसोड कई सारे सरप्राइज से भरा हुआ था और कई सारे दिग्गज शो में नजर आए थे।साथ ही कुछ जबरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। RAW के इस एपिसोड काफी उम्मीद होगी। पिछले हफ्ते WWE को रेड ब्रांड के एपिसोड से 2 मिलियन से ज्यादा व्यूअरशिप मिली थी। इसके चलते WWE जरूर अपनी इस रेटिंग को कायम रखना चाहेगा। WWE अब Royal Rumble के लिए हाइप बनाना चाहेगा क्योंकि पीपीवी धीरे-धीरे करीब आ रहा है।"Pedal on outta here!"Thankfully for @RandyOrton, the Hall of Pain is closed tonight on #WWERaw! pic.twitter.com/fAav6UwttY— WWE (@WWE) January 5, 2021ये भी पढ़ें;- WWE इतिहास के 13 सबसे बड़े और दिग्गज स्टार्स: जॉन सीना और ब्रॉक लैसनर के अलावा किन सुपरस्टार्स का नाम शामिल?RAW के एपिसोड में कई सारी अच्छी स्टोरीलाइन चल रही और इसके चतले जरूर कुछ बड़ी चीज़ें देखने को मिल सकती हैं। इसलिए आइए इस हफ्ते RAW के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- RAW में ड्रू मैकइंटायर vs रैंडी ऑर्टन (नॉन टाइटल मैच).@RandyOrton will battle @DMcIntyreWWE in a non-title showdown THIS MONDAY on #WWERaw! https://t.co/p06J6CqJiA— WWE (@WWE) January 9, 2021RAW के एपिसोड में एक तगड़ा मैच देखने को मिलने वाला है। पिछले हफ्ते ड्रू मैकइंटायर ने कीथ ली के खिलाफ एक जबरदस्त मैच में अपने टाइटल को सफलतापूर्वक रिटेन किया था। इसके बाद अब RAW के इस एपिसोड में रैंडी ऑर्टन के साथ उनका मैच देखने को मिलेगा।ये भी पढ़ें;- रोमन रेंस को WWE Royal Rumble में चैलेंज करने वाले एडम पियर्स के बारे में 5 बातें जो फैंस को नहीं पता होगीइस मैच में टाइटल दांव पर नहीं होने वाला है। ऐसे में मैच में अगर ऑर्टन को जीत मिलती हैं तो वो भविष्य में चैंपियनशिप मैच की मांग कर सकते हैं। इस मैच में कुछ सुपरस्टार्स की इंटरफेरेंस भी देखने को मिल सकती हैं। WWE यहां अपने किसी भी स्टार को बिल्कुल भी कमजोर नहीं दिखाना चाहेगा। मैच का अंत DQ से भी हो सकता है।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।