रॉ इस हफ्ते भी काफी धमाकेदार होगा और इसमें कोई दोराय नहीं है कि कंपनी रेसलमेनिया से जुड़ी कहानियों के साथ साथ पिछले हफ्ते के एक्शन को भुलाना चाहेगी। इसकी वजह से शो को लेकर उत्साह और रोमांच दोनों बढ़ जाते हैं। अब इस हफ्ते इनमें से किसकी जीत होगी ये तो शो के प्रसारित होने पर मालूम हो जाएगा।
ये भी पढ़ें: 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें इस महीने पुश किया जाना चाहिए
इस आर्टिकल में आपको बताते हैं कि शो में क्या हो सकता है:
#5 बियांका ब्लैयर और जैलिना वेगा अपनी लड़ाई को आगे बढ़ाएंगी
बियांका अपने डेब्यू मैच में विजय रही थीं लेकिन ये लड़ाई आगे जाएगी और ये एक अच्छी बात है। इसकी वजह से दो महिला रेसलर्स के पास लड़ाई करने के लिए कुछ अच्छे पल होंगे जबकि फैंस बियांका के अलावा जैलिना के हुनर को भी देख सकेंगे। इसकी वजह से वो आनेवाले समय में खुद ही विमेंस चैंपियनशिप के लिए चैलेंज कर सकेंगी। उन्हें एक मैनेजर के रोल की जरूरत नहीं रहेगी जो काफी अच्छी बात है।ये बिल्कुल मुमकिन है कि लड़ाई अगले बड़े शो तक जारी रहे और इसमें कोई बुराई नहीं है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 रॉ टैग टीम टाइटल के लिए अगले विरोधी मिल सकते हैं
बोनयार्ड मैच में ओसी को उतनी चोट नहीं लगी थी जितनी एजे को और इसलिए ये मुमकिन है कि वो इस हफ्ते शो में वापसी करें। अगर ओसी और एंजेल गार्ज़ा तथा ऑस्टिन थ्योरी की टीम के बीच रॉ टैग टीम टाइटल के लिए नंबर वन कंटेंडर मैच होगा तो उससे सबको फायदा होगा। ये दोनों टीम काफी टैलेंटेड हैं और इनके काम से हर किसी को अच्छा एक्शन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: 5 रेसलिंग मूव्स जिनके नाम में बदलाव किया गयाा
#3 यूनाइटेड स्टेटस टाइटल को लेकर जानकारी मिलेगी
एंड्राडे इस समय चोटिल हैं और वो रेसलमेनिया के बाद वाले रॉ का भी हिस्सा नहीं थे। इस समय वैसे तो रेसलर्स को छुट्टी दी गई है लेकिन अगर एंड्राडे की तबियत और चोट ज्यादा खराब है तो कंपनी उसके बारे में फैंस को जरूर बताएगी। कंपनी कुछ ऐसा करेगी जिससे फैंस को ये पता चल जाए कि चैंपियन और टाइटल की स्थिति क्या है।
#2 बैकी लिंच को उनके विरोधी के बारे में पता चलेगा
बैकी लिंच इस समय रॉ विमेंस चैंपियन हैं लेकिन पिछले हफ्ते वापसी करने वाली नाया जैक्स उनके लिए एक सही विरोधी होंगी। इनके बीच दो साल पुरानी लड़ाई भी है जिसका इस्तेमाल करके कंपनी इन दोनों को एक अच्छा पुश दे सकती है। अब ये इस हफ्ते रॉ में हो तो अच्छा है क्योंकि पिछले हफ्ते रॉ एक अच्छा प्रभाव छोड़ने में नाकामयाब रहा था।
ये भी पढ़ें: 5 कारण जिनके आधार पर जॉन सीना जल्द ही हील के तौर पर वापसी करेंगे
#1 सैथ रॉलिंस ड्रू मैकइंटायर को चैलेंज कर सकते हैं
सैथ रॉलिंस अगर ड्रू मैकइंटायर को टाइटल के लिए चैलेंज करते हैं तो ये एक अच्छा मैच और एक बेहतरीन कहानी साबित हो सकती है। सैथ अगर एक नॉन टाइटल मैच में बेईमानी से जीत पाते हैं तो वो इस बात के बारे में आनेवाले हफ्तों में बात कर सकते हैं। अगर उनके साथियों को आने में टाइम लगेगा तो भी वो अकेले ही धमाल कर सकते हैं।