Raw का अगला एपिसोड खास रहने वाला है। WWE ने शो के लिए कई बढ़िया चीज़ों की घोषणा कर दी है। Raw के एपिसोड को WWE काफी अलग तरीके से एडवर्टाइज कर रहा है। WWE इसे 'इन योर फेस एडिशन' बुला रहा है। साथ ही WWE ने शो के लिए पहले ही कुछ तगड़े मैच बुक कर दिए हैं और इस वजह से Raw से काफी ज्यादा उम्मीदें रहने वाली है। खैर, आइए Raw के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।
- Raw में ड्रू मैकइंटायर vs कीथ ली
इस हफ्ते Raw में एक बड़ा ड्रीम मैच देखने को मिलने वाला है। WWE चैंपियन ड्रू मैकइंटायर का सामना कीथ ली से होगा। मैकइंटायर पहले दो मौकों पर कीथ ली के मैच में इंटरफेयर करके रैंडी ऑर्टन पर हमला कर चुके हैं।
ये भी पढ़ें:- 4 मौके जब विंस मैकमैहन का गुस्सा उनकी बात नहीं मानने पर WWE सुपरस्टार्स पर निकला
साथ ही मैच में बार-बार इंटरफेरेंस होने की वजह से ली बिल्कुल खुश नहीं थे। साथ ही उन्होंने मैकइंटायर को इस वजह से चेतावनी भी दी थी। इस हफ्ते दोनों तगड़े सुपरस्टार्स के बीच WWE की रिंग में जबरदस्त मैच होने वाला है। मैकइंटायर और कीथ काफी अच्छे दोस्त है लेकिन मैच के दौरान वो एक-दूसरे के बड़े दुश्मन रहने वाले हैं।
- Raw में स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स vs शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो (चैंपियंस vs चैंपियंस मैच)
पिछले हफ्ते शिंस्के नाकामुरा और सिजेरो ने Raw में आकर स्ट्रीट प्रॉफ़िट्स को एक चैंपियन vs चैंपियन टैग टीम मैच के लिए चैलेंज किया था। इस वजह से Raw के अगले एपिसोड में दोनों ही टैग टीम चैंपियंस के बीच मैच होगा।
WWE में काफी कम मौके आते हैं, जब दो ब्रांड के टैग टीम चैंपियंस के बीच मैच होता है। साथ ही इस समय दोनों ही टैग टीम अपने-अपने ब्रांड के शीर्ष पर मौजूद है। ऐसे में एक अच्छे टैग टीम मैच की उम्मीद की जा सकती हैं।
ये भी पढ़ें:- 3 कारण क्यों ब्रॉक लैसनर ही रोमन रेंस को हराकर अगले यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे