रॉ (Raw) का अगला एपिसोड काफी अहम रहने वाला है। Elimination Chamber के पहले ये WWE का अंतिम एपिसोड होगा। WWE यहां से अपने अगले इवेंट को हाइप करना चाहेगा। अबतक WWE ने एक अहम मैच और सैगमेंट बुक कर दिया। पिछले हफ्ते Raw का एपिसोड काफी अच्छा था।WWE ने वहां सभी स्टोरीलाइन को आगे बढ़ाया था। साथ ही कुछ अहम मैच और सैगमेंट देखने को मिले थे। इसके साथ ही WWE ने कुछ बड़े मैच तय किये थे। Raw के अगले एपिसोड में Elimination Chamber पीपीवी के लिए भी कुछ बड़े मैच तय होते हुए जरूर नजर आ सकते हैं।Monday on #WWERaw!👊 A #GauntletMatch will determine the final #WWETitle Elimination Chamber Match entrant📺 @mikethemiz welcomes @DMcIntyreWWE to #MizTV... and MORE! pic.twitter.com/HPStFguVNu— WWE (@WWE) February 13, 2021ये भी पढ़ें:- 3 सुपरस्टार्स जिन्हें Elimination Chamber में WWE चैंपियनशिप मैच का हिस्सा बनाकर सही निर्णय लिया और 2 जिन्हें मैच में जगह मिलनी चाहिए थीWWE जरूर ही Raw के एपिसोड को बेहतर बनाना चाहेगा। ऐसे में कुछ बड़ी चीज़ें और सैगमेंट देखने को मिल सकते हैं। पीपीवी के पहले Raw के एपिसोड से ज्यादा उम्मीदें रहने वाली हैं। WWE ने बड़ी चीज़ें और सैगमेंट देखने को मिल सकती हैं। खैर, आइए Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।- Raw में ड्रू मैकइंटायर vs शेमस vs द मिज़ vs एजे स्टाइल्स vs जैफ हार्डी vs रैंडी ऑर्टन (गोंटलेट मैच)A Gauntlet Match will determine the final entrant in the Elimination Chamber Match TOMORROW on #WWERaw📺 Tune in from 2pm (NZDT) on @SKYNZ 5! https://t.co/KNrlSjaJ0g pic.twitter.com/KNnb6nZb6Z— WWE New Zealand (@WWENZ) February 15, 2021Elimination Chamber 2021 में WWE चैंपियनशिप डिफेंड होनी वाली हैं। उस Elimination Chamber मैच में ड्रू मैकइंटायर अन्य 5 सुपरस्टार्स के खिलाफ अपने टाइटल को डिफेंड करने की कोशिश करने वाले हैं। खैर, जो भी सुपरस्टार मैच में अंतिम स्थान प्राप्त करेगा, उसके पास जीत के ज्यादा चांस होंगे।ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस और सिजेरो के बीच Elimination Chamber में यूनिवर्सल चैंपियनशिप मैच होना चाहिएऐसे में Raw के अगले एपिसोड में WWE चैंपियनशिप के लिए होने वाले मैच में अंतिम स्थान हासिल करने के लिए गोंटलेट मैच देखने को मिलेगा। हर कोई इस मैच के लिए उत्साहित है। इसके बावजूद मैकइंटायर और शेमस की यहां जीत के चांस ज्यादा है। दोनों के बीच दुश्मनी की शुरुआत हुई है। ऐसे में अगर उनमें से किसी को जीत मिलती हैं तो ये बेहतर विकल्प होगा।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।