WWE Raw प्रीव्यू: दो दिग्गज मॉन्स्टर्स का होगा धमाकेदार मैच, रेट्रीब्यूशन मचाएगा बवाल?

Raw
Raw

Raw के अगले एपिसोड में ज्यादा समय बाकी नहीं है। WWE ने अपने अगले एपिसोड के लिए कई सारी बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। WWE ड्राफ्ट के बाद ये Raw का पहला एपिसोड रहने वाला है। इस वजह से रेड ब्रांड के शो से अच्छे मुकाबलों और सैगमेंट्स की उम्मीद होगी।

Ad

कंपनी ने Raw रोस्टर को ड्राफ्ट के दौरान पहले से काफी ज्यादा मजबूत कर दिया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब रेड ब्रांड को देखने में काफी ज्यादा मजा आने वाला है। Raw का एपिसोड 3 घंटे का रहता है और पहले अच्छा रोस्टर नहीं था। ऐसे में फैंस बोर होते थे। अब WWE ने रेड ब्रांड के रोस्टर को पहले से कई गुना बेहतर कर लिया है।

Ad

ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने लाइव टीवी पर अपने परिवार के सदस्य को थप्पड़ लगाया

इस वजह से शायद ही अब WWE अपने फैंस को निराश करने वाला है। खैर, Raw के अगले एपिसोड पर हर एक फैन की पैनी नजर होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में।

- Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली

Ad

WWE के दो बड़े मॉन्स्टर्स दूसरी बार एक-दूसरे के सामने आ रहे हैं। इसके पहले भी दोनों ने शानदार मैच लड़ा था लेकिन उसका कोई भी नतीजा नहीं निकला था। साथ ही पिछले हफ्ते कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत से स्टेज एरिया को तबाह कर दिया था। इस हफ्ते उन दोनों के पास अपना बदला लेने का पूरा मौका रहने वाला है।

मैच जरूर ही धमाकेदार होगा लेकिन यहां पर DQ या काउंटआउट से मैच खत्म हो सकता है। अगर ऐसा दूसरी बार होता है तो ये काफी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ होगी। हर कोई दोनों के बीच मुकाबला देखना चाहता है और जानना चाहता है कि कौन ज्यादा ताकतवर है। इसके बावजूद Raw के एपिसोड में इस मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित होगा।

ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी

- Raw में इलायस का कॉन्सर्ट

Ad

ड्राफ्ट के दौरान इलायस की वापसी हुई थी और उन्होंने आते ही जैफ हार्डी पर गिटार से हमला कर दिया था। इसके बाद बैकस्टेज इंटरव्यू में इलायस ने बताया कि वो अगले एपिसोड में कॉन्सर्ट का आयोजन करने वाले हैं।

ऐसे में इलायस से काफी ज्यादा उम्मीद रहने वाली है। पहले वो कई सारे कॉन्सर्ट करते थे और क्राउड को ये चीज़ पसंद आती थी। अब देखना होगा कि थंडरडोम में जैफ हार्डी आकर इलायस पर हमला करते थे या नहीं।

- Raw में लाना vs असुका (Raw विमेंस चैंपियनशिप मैच)

Ad

पिछले हफ्ते ड्यूल ब्रांड विमेंस बैटल रॉयल देखने को मिला था। इस मुकाबले में लाना ने जीत दर्ज करके सबको सरप्राइज कर दिया था। अब उन्हें टाइटल मैच मिलने वाला है। वो इस मुकाबले और मौके के लिए काफी ज्यादा उत्साहित है।

मैच में जरूर ही असुका को जीत मिलने के काफी ज्यादा चांस है लेकिन लाना जरूर ही किसी तरीके से प्रभावित करना चाहेंगी। लाना का बेबीफेस टर्न हो गया है और ऐसे में उन्हें भविष्य में पुश मिल सकता है।

- Raw में ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट

Ad

ब्रे वायट अब Raw ब्रांड का हिस्सा बन चुके हैं। पिछले हफ्ते एलेक्सा ब्लिस और द फीन्ड ने अचानक से एंट्री करके जेलिना वेगा और एंड्राडे पर हमला किया था। इस हफ्ते ब्रे वायट का फायरफ्लाई फन हाउस सैगमेंट देखने को मिलने वाला है।

उनके ये सैगमेंट हमेशा ही रोचक रहते हैं और इस बार वो एलेक्सा ब्लिस को भी फायरफ्लाई फन हाउस में लाकर सबको सरप्राइज कर सकते हैं। अगर एलेक्सा भी वायट के साथ नजर आती हैं तो जरूर ही फैंस को ये चीज़ पसंद आएगी।

- Raw में रेट्रीब्यूशन की होगी वापसी?

Ad

Raw के पिछले एपिसोड के लिए WWE ने एडवर्टाइज करके बताया था कि रेट्रीब्यूशन और उनके साथी नजर आएंगे। इसके बावजूद ऐसा कुछ नहीं हुआ और पूरे एपिसोड में रेट्रीब्यूशन कहीं भी नजर नहीं आया।

Raw के इस एपिसोड में रेट्रीब्यूशन की वापसी देखने को मिल सकती हैं। फैंस इस ग्रुप को तबाही मचाते हुए देखना चाहते हैं और ऐसे में वो Raw में आकर सुपरस्टार्स समेत WWE ऑफिशियल्स पर हमला करते हुए नजर आ सकते हैं।

ये भी पढ़ें:- 5 चौंकाने वाली चीज़ें जो WWE Raw में हो सकती हैं

Quick Links

Edited by Ujjaval Palanpure
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications