Raw के अगले एपिसोड में ज्यादा समय बाकी नहीं है। WWE ने अपने अगले एपिसोड के लिए कई सारी बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। WWE ड्राफ्ट के बाद ये Raw का पहला एपिसोड रहने वाला है। इस वजह से रेड ब्रांड के शो से अच्छे मुकाबलों और सैगमेंट्स की उम्मीद होगी।कंपनी ने Raw रोस्टर को ड्राफ्ट के दौरान पहले से काफी ज्यादा मजबूत कर दिया है। ऐसे में कहा जा सकता है कि अब रेड ब्रांड को देखने में काफी ज्यादा मजा आने वाला है। Raw का एपिसोड 3 घंटे का रहता है और पहले अच्छा रोस्टर नहीं था। ऐसे में फैंस बोर होते थे। अब WWE ने रेड ब्रांड के रोस्टर को पहले से कई गुना बेहतर कर लिया है।It's time for YOU to be in charge of #WWERaw!Make your picks! pic.twitter.com/W7xr0EjfEy— WWE (@WWE) October 18, 2020ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिन्होंने लाइव टीवी पर अपने परिवार के सदस्य को थप्पड़ लगायाइस वजह से शायद ही अब WWE अपने फैंस को निराश करने वाला है। खैर, Raw के अगले एपिसोड पर हर एक फैन की पैनी नजर होगी। इसलिए हम बात करने वाले हैं Raw के एपिसोड के प्रीव्यू के बारे में।- Raw में ब्रॉन स्ट्रोमैन और कीथ ली.@RealKeithLee battles @BraunStrowman tomorrow night on #WWERaw!Who will be VICTORIOUS?— WWE (@WWE) October 18, 2020WWE के दो बड़े मॉन्स्टर्स दूसरी बार एक-दूसरे के सामने आ रहे हैं। इसके पहले भी दोनों ने शानदार मैच लड़ा था लेकिन उसका कोई भी नतीजा नहीं निकला था। साथ ही पिछले हफ्ते कीथ ली और ब्रॉन स्ट्रोमैन ने अपनी ताकत से स्टेज एरिया को तबाह कर दिया था। इस हफ्ते उन दोनों के पास अपना बदला लेने का पूरा मौका रहने वाला है।मैच जरूर ही धमाकेदार होगा लेकिन यहां पर DQ या काउंटआउट से मैच खत्म हो सकता है। अगर ऐसा दूसरी बार होता है तो ये काफी ज्यादा चौंकाने वाली चीज़ होगी। हर कोई दोनों के बीच मुकाबला देखना चाहता है और जानना चाहता है कि कौन ज्यादा ताकतवर है। इसके बावजूद Raw के एपिसोड में इस मुकाबले के लिए हर कोई उत्साहित होगा।ये भी पढ़ें:- जॉन सीना की पत्नी शे शारियटज़देह के बारे में 5 बातें जो शायद आपको पता नहीं होगी