Raw का अगला एपिसोड करीब है और हर कोई इसके लिए उत्साहित है। Raw और SmackDown के अंतिम एपिसोड जबरदस्त रहे थे और इस वजह से यहां भी शानदार शो की उम्मीद होगी। WWE अब अपने अगले पीपीवी सर्वाइवर सीरीज की ओर रुख कर रहा है। इसके चलते दोनों ही एपिसोड में क्वालीफायर्स देखने को मिल रहे हैं।इसके अलावा अन्य मुकाबले भी हाइप किये जा रहे हैं। खैर, Raw के अगले एपिसोड की बात की जाएं तो ये जरूर ही खास रहने वाला है। WWE ने रेड ब्रांड के एपिसोड के लिए कुछ बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। इसके साथ ही कई सारी अन्य चीज़ें भी देखने को मिल सकती हैं।Join fans from around the world live on TV! Register now for your virtual seat in the #WWEThunderDome on #WWERaw! https://t.co/DJkxo7oaos pic.twitter.com/hSmIMAD1OA— WWE (@WWE) October 30, 2020ये भी पढ़ें:- WWE दिग्गज की 19 साल की बेटी ने किया उनके सबसे बड़े दुश्मन से प्यार का इजहार, फैंस का जबरदस्त तरीके से फूटा गुस्साRaw के अगले एपिसोड से WWE मुख्य रूप से स्टोरीलाइन शुरू करेगा क्योंकि पिछले हफ्ते हैल इन ए सैल देखने को मिला था। इस वजह से Raw के एपिसोड में वो चर्चा का विषय था। खैर, आइए Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।- Raw में रैंडी ऑर्टन प्रोमो कट करेंगेFrom @mikethemiz to #TheFiend to @WWERomanReigns...everyone has their sights set on the new #WWEChampion @RandyOrton.What could be in store for #TheViper tomorrow night on #WWERaw?📺 8/7c on @USA_Network https://t.co/oKBTLEU8i6 pic.twitter.com/IwhlJPDpVp— WWE (@WWE) November 1, 2020Raw के एपिसोड के लिए WWE एडवर्टाइज कर रहा है कि रैंडी ऑर्टन का प्रोमो सैगमेंट देखने को मिलेगा। पिछले हफ्ते उन्हें पूरी तरह से अपनी बात रखने का मौका नहीं मिला था और ऐसे में इस हफ्ते वो माइक पर नजर आने वाले हैं। WWE उनसे शो की शुरुआत करा सकता है। वो Raw में आकर अपनी टाइटल जीत और सर्वाइवर सीरीज के बारे में बात कर सकते हैं।इस समय ऑर्टन के सामने ड्रू मैकइंटायर, द फीन्ड और द मिज़ के अलावा रोमन रेंस के रूप में बड़ी चुनौती है। सर्वाइवर सीरीज में रोमन रेंस का सामना रैंडी ऑर्टन से चैंपियन बनाम चैंपियन मैच में देखने को मिलेगा। ऑर्टन इसकी स्टोरीलाइन शुरू करते हुए नजर आ सकते हैं। वो रोमन रेंस को बड़े मुकाबले से पहले चेतावनी दे सकते हैं।ये भी पढ़ें:- 5 बड़ी चीज़ें जो डेनियल ब्रायन SmackDown में हुए जानलेवा हमले के बाद कर सकते हैं