RAW का एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया साबित हो सकता है। WWE ने TLC पीपीवी को शानदार बनाया और कई जबरदस्त मैच बुक किये। हर एक फैन को TLC पीपीवी पसंद आया होगा क्योंकि शुरुआत से लेकर अंत तक WWE ने बोर नहीं किया। अगर जबरदस्त सफलता के बाद हर कोई RAW के एपिसोड के लिए उत्साहित रहने वाला है।
WWE ने अबतक RAW के लिए किसी भी सैगमेंट या मैच की घोषणा नहीं की है। इसके बावजूद कंपनी कुछ बड़े मैच और सैगमेंट प्लान करेगा। कई सुपरस्टार्स की दुश्मनी जारी रहने वाली हैं वहीं कुछ स्टार्स एक नई स्टोरीलाइन शुरू करते हुए नजर आ सकते हैं। साल 2020 का भी अंत हो गया है। ऐसे में अब WWE अपने अगले पीपीवी की और ध्यान देना चाहेगा।
ये भी पढ़ें;- WWE TLC में आग के बीच हुए मैच में मचा बवाल, 33 साल के सुपरस्टार को रिंग में जिंदा जलाया गया
RAW को रेटिंग्स में बड़ा नुकसान हो रहा है। ऐसे में WWE अब कुछ अलग और जबरदस्त चीज़ें प्लान कर सकता है। इसलिए हम RAW के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
- RAW में रैंडी ऑर्टन जीत को सेलिब्रेट करें लेकिन उनके लिए सजा की घोषणा
WWE बड़े पीपीवी के RAW के एपिसोड की शुरुआत प्रोमो से करा सकता है। रैंडी ऑर्टन को TLC पीपीवी में अपने करियर की सबसे महत्वपूर्ण जीत मिली जहां उन्होंने द फीन्ड को हराया था। ऐसे में वो RAW की शुरुआत करते हुए एक प्रोमो कट कर सकते हैं। ऑर्टन यहां द फीन्ड के साथ दुश्मनी और उनपर मिली जबरदस्त जीत को लेकर चर्चा कर सकते हैं।
इसके अलावा यहां से उनके लिए नया चैलेंजर भी सामने आ सकता है। ऑर्टन इस समय हील के रूप में जबरदस्त प्रदर्शन कर रहे हैं। ऐसे में WWE उन्हें ब्रे वायट के साथ स्टोरीलाइन खत्म होने के बाद एक नया दुश्मन दे सकता है। इसके आलावा अगर द फीन्ड के साथ उनकी दुश्मनी जारी रहती हैं तो भी फैंस निराश नहीं होंगे। इस दौरान एडम पियर्स RAW में ऑर्टन के लिए सजा बता सकते हैं।
ये भी पढ़ें:- WWE TLC में रैंडी ऑर्टन द्वारा रिंग में द फीन्ड को जिंदा जलाने के बाद ट्विटर पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई