Raw के अगले एपिसोड पर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। WWE का हैल इन ए सैल (Hell in a Cell) पीपीवी अब खत्म हो गया है और हर किसी को ये इवेंट जरूर ही पसंद आया होगा। पीपीवी में कई सारे जबरदस्त मुकाबले देखने को मिले थे। मेन इवेंट में रैंडी ऑर्टन और ड्रू मैकइंटायर का जबरदस्त Hell in a Cell मैच देखने को मिला था जहां ऑर्टन नए WWE चैंपियन बने थे।
इसके साथ ही मनी इन द बैंक ब्रीफकेस भी द मिज़ के साथ Raw में आएगा। इसके साथ ही कई सारी अन्य चीज़ें देखने को मिलेगी। Raw के इस एपिसोड को WWE जरूर ही खास बनाना चाहेगा। इसलिए हम Raw के अगले एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालने वाले हैं।
- Raw में रैंडी ऑर्टन से होगी शो की शुरुआत?
ये भी पढ़ें:- Hell in a Cell 2020, अच्छी और बुरी बातें: WWE ने की दो बड़ी गलती, दिग्गज के मैच ने किया सबसे ज्यादा निराश
Raw में नए WWE चैंपियन रैंडी ऑर्टन को देखने के लिए हर कोई उत्साहित है। उन्होंने ड्रू मैकइंटायर को एक शानदार मुकाबले में पराजित किया था। वो एक बड़ी जीत दर्ज कर चुके हैं। ऐसे में अब वो Raw की शुरुआत करते हुए नजर आ सकते हैं। वो रिंग में आकर प्रोमो कट कर सकते हैं।
इस दौरान वो ड्रू पर जीत के बारे में बात कर सकते हैं। साथ ही अगला पीपीवी सर्वाइवर सीरीज है। ऐसे में WWE चैंपियन vs चैंपियन मैच तय करता है। इसके चलते Raw के वर्ल्ड चैंपियन रैंडी ऑर्टन को रोमन रेंस के रूप में चैलेंजर मिल सकता है। इसके साथ ही पिछले साल NXT भी शो का हिस्सा था। इस वजह से 2020 के सर्वाइवर सीरीज में वो भी जुड़ सकते हैं।
इसके चलते एक ट्रिपल थ्रेट चैंपियन vs चैंपियन मैच देखने को मिल सकता है। हर एक फैन को इस तरह का मैच जरूर ही पसंद आएगा। ऑर्टन के इस सैगमेंट से हो बड़ा मैच टीज़ होते हुए नजर आ सकता है।
ये भी पढ़ें:- 4 कारण क्यों रोमन रेंस ने Hell in a Cell में जीत दर्ज करके सबको चौंकाया