Raw का अगला एपिसोड काफी ज्यादा बढ़िया रहने वाला है। WWE ने इस एपिसोड के लिए ज्यादा चीज़ें बुक नहीं की है लेकिन पिछले हफ्ते Raw के अंत को देखकर साफ पता चल रहा है कि इस बार बड़े धमाके होने वाले हैं। WWE ने एक चैंपियनशिप मैच तय कर दिया है और यहां लंबे समय से रिंग में नजर नहीं आए सुपरस्टार की वापसी होगी। खैर, आइए Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर एक नजर डालते हैं।
- Raw में ड्रू मैकइंटायर लेंगे बदला?
पिछले हफ्ते Raw के एपिसोड में ड्रू मैकइंटायर और डॉल्फ ज़िगलर के बीच मेन इवेंट में मैच देखने को मिला था। इस शानदार एक्सट्रीम रूल्स मैच में ड्रू को जीत मिली थी। सेलिब्रेशन के दौरान WWE चैंपियन पर 'द लैजेंड किलर' रैंडी ऑर्टन ने हमला किया था। ड्रू मैकइंटायर जरूर Raw में ऑर्टन पर हमला करके पिछले हफ्ते का बदला लेना चाहेंगे। इस दौरान कुछ प्रोमो सैगमेंट्स भी जरूर देखने को मिल सकते हैं। WWE हमेशा ही स्टोरीलाइन की शुरुआत प्रोमो से करता है और कुछ ऐसा ही इस बार भी देखने को मिल सकता है।
- Raw में अपोलो क्रूज vs MVP (यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच)
MVP ने अपोलो की गैरमौजूदगी में खुद को नया यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बना लिया था। खैर, वो WWE के आधिकारिक चैंपियन नहीं है और इस हफ्ते लंबे समय बाद असली यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन अपोलो क्रूज की वापसी होगी। उनका सामना MVP से होगा और यहां से एक चैंपियन सामने आएगा। इस यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियनशिप मैच के द्वारा Raw के एपिसोड की शुरुआत देखने को मिले वाली है। हर कोई चाहेगा कि अपोलो क्रूज ही नए चैंपियनशिप डिज़ाइन के साथ टाइटल को अपने पास ही रखे।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गहरी चोट की वजह से काफी छोटा हो गया