रेसलमेनिया से पहले का ये आखिरी रॉ एपिसोड है और कंपनी इसमें सारी ताकत लगा रही है ताकि इस शो के कारण उसके सबसे बड़े शो के लिए उत्साह बने। इसमें दोराय नहीं कि अथक काम करने की जो मिसाल डब्लू डब्लू ई (WWE) ने पेश की है उसकी सराहना होनी चाहिए। ये जज़्बा काफी अच्छा है और फैंस के लिए इसे और भी अच्छा ही कहा जाएगा क्योंकि उन्हें घर पर ही एंटरटेनमेंट प्राप्त हो रहा है। इस स्थिति में जहाँ घर से निकलना भी मुश्किल है उसमें कंपनी ने जो काम किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
इस हफ्ते का शो रिकॉर्डेड जरूर है लेकिन कई रेसलर्स के आने से इसमें एक्शन के बढ़ने की संभावना है। ऐसी कई चीजें हैं जो शो के दौरान हो सकती हैं जिसकी हमने कल्पना नहीं की हो। उससे उलट ये भी मुमकिन है कि जो काम कंपनी कर रही है उसमें वो अपने रोमांच को एक ऐसे स्तर पर ले जाए जिससे फैंस आनेवाले शनिवार और रविवार के लिए उत्साहित हो जाएं।
शो चाहे जैसा भी हो एक बात तो तय है और वो ये कि इसमें धमाकेदार सैगमेंट होंगे और आइए हम उसके बारे में बात करते हैं:
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 हैरान करने वाले तरीके जिनसे जॉन सीना शो में धमाल कर सकते हैं
#5 स्ट्रीट प्रॉफिट्स अपने विरोधियों पर एक प्रोमो कट करेंगे
स्ट्रीट प्रॉफिट्स फैंस के प्रिय हैं क्योंकि वो उनकी भाषा बोलते हैं और फैंस ये जरूर चाहेंगे कि ये ही रेसलमेनिया के बाद चैंपियन बने रहें लेकिन क्या क्रिएटिव टीम भी यही सोचती है या नहीं इसके बारे में हमें शो के दौरान पता चल जाएगा। अगर चैंपियंस अपने विरोधियों पर एक प्रोमो कट करते हैं और उसमें एक तैयार की गई टैग टीम हिस्सा लेती है तो उससे ये कहानी को बेहतर कर सकेंगे। वहीँ अगर एंड्राडे और गार्ज़ा की टीम चैंपियंस पर अटैक करने में सफल रहती है तो ये बात साबित हो जाएगी कि रेसलमेनिया में कौन जीतेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं