रेसलमेनिया से पहले का ये आखिरी रॉ एपिसोड है और कंपनी इसमें सारी ताकत लगा रही है ताकि इस शो के कारण उसके सबसे बड़े शो के लिए उत्साह बने। इसमें दोराय नहीं कि अथक काम करने की जो मिसाल डब्लू डब्लू ई (WWE) ने पेश की है उसकी सराहना होनी चाहिए। ये जज़्बा काफी अच्छा है और फैंस के लिए इसे और भी अच्छा ही कहा जाएगा क्योंकि उन्हें घर पर ही एंटरटेनमेंट प्राप्त हो रहा है। इस स्थिति में जहाँ घर से निकलना भी मुश्किल है उसमें कंपनी ने जो काम किया है उसके लिए वे बधाई के पात्र हैं।
इस हफ्ते का शो रिकॉर्डेड जरूर है लेकिन कई रेसलर्स के आने से इसमें एक्शन के बढ़ने की संभावना है। ऐसी कई चीजें हैं जो शो के दौरान हो सकती हैं जिसकी हमने कल्पना नहीं की हो। उससे उलट ये भी मुमकिन है कि जो काम कंपनी कर रही है उसमें वो अपने रोमांच को एक ऐसे स्तर पर ले जाए जिससे फैंस आनेवाले शनिवार और रविवार के लिए उत्साहित हो जाएं।
शो चाहे जैसा भी हो एक बात तो तय है और वो ये कि इसमें धमाकेदार सैगमेंट होंगे और आइए हम उसके बारे में बात करते हैं:
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 हैरान करने वाले तरीके जिनसे जॉन सीना शो में धमाल कर सकते हैं
#5 स्ट्रीट प्रॉफिट्स अपने विरोधियों पर एक प्रोमो कट करेंगे
स्ट्रीट प्रॉफिट्स फैंस के प्रिय हैं क्योंकि वो उनकी भाषा बोलते हैं और फैंस ये जरूर चाहेंगे कि ये ही रेसलमेनिया के बाद चैंपियन बने रहें लेकिन क्या क्रिएटिव टीम भी यही सोचती है या नहीं इसके बारे में हमें शो के दौरान पता चल जाएगा। अगर चैंपियंस अपने विरोधियों पर एक प्रोमो कट करते हैं और उसमें एक तैयार की गई टैग टीम हिस्सा लेती है तो उससे ये कहानी को बेहतर कर सकेंगे। वहीँ अगर एंड्राडे और गार्ज़ा की टीम चैंपियंस पर अटैक करने में सफल रहती है तो ये बात साबित हो जाएगी कि रेसलमेनिया में कौन जीतेगा।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं
#4 क्या बैकी लिंच पर होगा अटैक?
बैकी लिंच ने कुछ हफ्ते पहले अपनी विरोधी शायना बैज़लर पर इन रिंग इंटरव्यू के दौरान अटैक किया था और उसके बाद से शायना कहीं भी दिखाई नहीं दी हैं। ऐसे में ये बिल्कुल मुमकिन है कि वो इस हफ्ते शो में अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं जहाँ चाहे चैंपियन रिंग में प्रोमो या बैकस्टेज इंटरव्यू दे रही हों जब उनपर शायना अटैक करें। ये एक बेहतरीन सैगमेंट होगा जिसके लिए फैंस को तैयार रहना चाहिए।
ये भी पढ़ें: WWE WrestleMania 36: 5 कारण जिनके आधार पर एजे स्टाइल्स और द अंडरटेकर के बीच एक बोनयार्ड मैच होगा
#3 ऐज देंगे रैंडी ऑर्टन को जवाब
ऐज के लिए नौ साल बाद रॉ में आना कोई अच्छी खबर नहीं लेकर आई क्योंकि उनके दोस्त रैंडी ने उनपर अटैक किया। अगर अटैक सिर्फ यहीं तक सीमित होता तो ठीक था लेकिन ऑर्टन ने उनकी पत्नी पर भी अटैक किया जिसके बाद कहानी काफी व्यक्तिगत हो चली है। इस हफ्ते ऐज वापसी कर रहे हैं और वो रैंडी को क्या जवाब देंगे इसपर सबकी नजर होगी।
#2 ड्रू मैकइंटायर और ब्रॉक लैसनर आएँगे आमने सामने
इस हफ्ते रॉ में ब्रॉक लैसनर होंगे और कंपनी ने अपने आधिकारिक यूट्यूब पर एक वीडियो ड़ाला है जिसमें ड्रू ने अपनी मेहनत और जज्बे के बारे में बात की है। ये दोनों इससे पहले भी आमने सामने आए हैं और हर बार ड्रू को ही फायदा हुआ है फिर चाहे वो रॉयल रंबल में मैच से बाहर करना हो या फिर तीन क्लेमोर किक हिट करना। ड्रू ये सब कर चुके हैं और अब उनका अगला लक्ष्य है ब्रॉक को मेनिया में हराना। उससे पहले क्या वो रॉ में ब्रॉक पर भारी पड़ेंगे या ब्रॉक उनपर ये देखना होगा।
ये भी पढ़ें: 5 कारण क्यों एजे स्टाइल्स के साथ द अंडरटेकर का मैच उनका आखिरी मैच होना चाहिए
#1 अंडरटेकर करेंगे ऐलान
इस हेडिंग के पीछे का कारण है द अंडरटेकर का नया लुक जिसमें वो अपने पुराने अंदाज से अलग दिख रहे हैं। ये एक ऐसी लड़ाई है जिसमें हमें मैच के बारे में मालूम है लेकिन उससे जुड़े नियम या अन्य जानकारी नहीं है। क्या इसके बारे में रॉ में जानकारी मिलेगी और कौन पड़ेगा किसपर भारी?