डब्लू डब्लू ई (WWE) के शो रॉ के दौरान कई ऐसी कहानियां चल रही हैं जो एकदम ज़बरदस्त हैं। इनकी वजह से हर हफ्ते का शो काफी अच्छा हो गया है, जबकि कुछ कहानियों को समझने में खासी मुश्किल पेश आ रही है। ऐसा इसलिए है क्योंकि कुछ कहानियों के बारे में कुछ ख़ास पता नहीं चल पा रहा है कि समरस्लैम आते आते वो किस तरह से आगे बढ़ेंगी। इस समय 24/7 चैंपियनशिप सबसे बुरी स्थिति में है जबकि यूनिवर्सल चैंपियनशिप के कंटेंडर की सेहत को लेकर कोई साफ़ जानकारी उपलब्ध नहीं है।
ये भी पढ़ें: WWE में हुई अनदेखी 5 भावुक घटनाएं जिन्होंने सबकी आंखों में आंसू ला दिए
इस हफ्ते का शो समरस्लैम से पहले का आखिरी शो है तो आइए जानते हैं कि रॉ में क्या हो सकता है:
#4- 24/7 चैंपियनशिप की कहानी किस तरह आगे बढ़ेगी?
अबतक आर-ट्रुथ और ड्रेक मेवरिक के पास रही 24/7 चैंपियनशिप, मारिया कनेलिस के पास है और वो एक प्रेग्नेंट चैंपियन हैं। रॉ के सबसे बड़े रीयूनियन में पहली बार किसी महिला रेसलर ने इस चैंपियनशिप को अपने नाम किया था। इस समय मारिया चैंपियन हैं और ये मुमकिन है कि वो आनेवाले समय में भी चैंपियन रहे। वैसे ये भी मुमकिन है कि रेने मिशेल या फिर कार्मेला इस चैंपियनशिप को जीतकर महिला रेसलिंग को बेहतर कर दे।
ये भी पढ़ें: 5 WWE रेसलर्स जिन्होंने रिंग में ज्वेलरी पहनी
इस चैंपियनशिप के बाद सभी कम रेसलिंग के मौके पाने वाले रेसलर्स को अच्छी कहानियों में लड़ने का मौका मिलेगा। अगर समरस्लैम में इस चैंपियनशिप से जुड़ा एक मैच हो और उसमें सभी प्रमुख रेसलर्स भाग ले तो उससे मैच का रोमांच बढ़ जाएगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं
#3- नटालिया और बैकी लिंच के बीच लड़ाई जारी रहेगी
दोनों रेसलर्स के बीच पिछले हफ्ते रॉ में जिस तरह का प्रदर्शन हुआ उससे ये बात तो तय है कि इस हफ्ते दोनों आपस में लड़ने और एक दूसरे पर वार करने का मौका नहीं गवाएंगी। हम सब जानते हैं कि मौजूदा चैंपियन किसी भी लड़ाई से पीछे नहीं हटती हैं। इसका सीधा मतलब है कि वो इस हफ्ते रॉ में अपनी विरोधी पर एक प्रोमो कट करेंगी और उसकी वजह से ज़बरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा।
ये भी पढ़ें: WWE से जुड़े 6 विवादित फैसले जिनके बारे में विंस मैकमैहन सही थे
#2- सैथ रॉलिंस क्या करेंगे?
एक ज़बरदस्त लड़ाई और पिटाई के बाद यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए कंटेंडर सैथ रॉलिंस ने WWE को अपनी सेहत से जुड़ी जानकारी सार्वजनिक ना करने के लिए कहा है। इसकी वजह से ऐसा हो सकता है कि सैथ आकर ब्रॉक लैसनर पर वार करें और उसकी वजह से सैगमेंट काफी अच्छा हो जाए।
#1- क्या समरस्लैम के लिए रोमन रेंस के विरोधी का नाम सामने आएगा?
जैसा की स्मैकडाउन के पिछले एपिसोड में देखा गया था कि किसी ने रोमन रेंस पर अटैक किया था, जब वो अपने समरस्लैम के विरोधी के बारे में बताने आ रहे थे। कई कयास लगाए गए हैं लेकिन रेंस का विरोधी कौन होगा ये साफ नहीं है। समरस्लैम के लिए सभी मुकाबले तय हो गए है सिर्फ रेंस का मैच तय नहीं है।
इस हफ्ते कुछ ना कुछ बड़ा हो सकता है और रेंस के लिए विरोधी बुक कर सकता है। रॉ के सभी अपडेट के लिए आप हमारे साथ लाइव कमेंट्री के जरिए सुबह 5:30 बजे से जुड़ सकते हैं।