Raw का अगला एपिसोड खास रहने वाला है। WWE ने पहले ही कई बड़ी चीज़ों की घोषणा कर दी है। इस समय Raw में काफी अच्छी स्टोरीलाइन आगे बढ़ रही हैं। WWE अब टीएलसी पीपीवी के लिए स्टोरीलाइन तैयार कर रहा है। इसके लिए Raw में कई स्टोरीलाइन आगे बढ़ने वाली हैं। WWE ने रेड ब्रांड के अंतिम एपिसोड को देखने योग्य बनाया था।
ये भी पढ़ें:- 5 WWE सुपरस्टार्स जिनके पिता पर उनके सामने खतरनाक अटैक हुआ
इस हफ्ते भी Raw के एपिसोड से अच्छे मैचों और सैगमेंट की उम्मीद की जा सकती हैं। WWE हमेशा ही एपिसोड से पहले कुछ चीज़ों की घोषणा करता है और उसी तरह इस हफ्ते Raw के लिए भी कुछ चीज़ें पहले से तय कर दी गयी हैं। हालांकि, इसके अलावा भी कुछ मैच और सैगमेंट देखने को मिलेंगे। इसलिए आइए इस हफ्ते Raw के एपिसोड के प्रीव्यू पर नजर डालते हैं।
- Raw में ड्रू मैकइंटायर और शेमस vs एजे स्टाइल्स, द मिज़ और जॉन मॉरिसन (हैंडीकैप टैग टीम मैच)
इस हफ्ते Raw के एपिसोड में एक बड़ा मैच होने वाला है। ड्रू मैकइंटायर और शेमस एक बार फिर टैग टीम में नजर आने वाले हैं। दरअसल, वो एजे स्टाइल्स, मिज़-मॉरिसन की जोड़ी का सामना करने वाले हैं। ये एक हैंडीकैप मैच होगा और ऐसे में यहां हील सुपरस्टार्स का पलड़ा भारी रहने वाला है। पिछले हफ्ते एजे स्टाइल्स की इंटरफेरेंस की वजह से मेन इवेंट टैग टीम मैच खराब हो गया था।
इसके चलते स्टाइल्स को भी मैच में डाला गया है। इस बार मैच के सही अंत की उम्मीद की जाएगी। WWE यहां से एजे स्टाइल्स और ड्रू मैकइंटायर के WWE चैंपियनशिप मैच के लिए हाइप बना रहा है। भविष्य में शेमस को भी ड्रू का दुश्मन बनाया जा सकता है। ऐसे में मैच महत्वपूर्ण होगा। WWE इस हैंडीकैप मैच को शो के मेन इवेंट में बुक कर सकता है। इसके हैंडीकैप मैच होने के बावजूद लग रहा है कि WWE चैंपियन और उनके दोस्त जीत दर्ज करेंगे।
ये भी पढ़ें:- 3 WWE सुपरस्टार्स जिनका करियर गोल्डबर्ग ने पूरी तरह बर्बाद किया