WWE Raw प्रीव्यू: सैथ रॉलिंस की कप्तानी लगी दांव पर, रे मिस्टीरियो पर अटैक करेंगे ब्रॉक लैसनर?
रॉ में काफी सारे अच्छे सैगमेंट होने वाले हैं क्योंकि इस हफ्ते का शो सर्वाइवर सीरीज से पहले का आखिरी शो होगा। इस एक एपिसोड में काफी वक्त से रिंग से दूर चल रहे रेसलर्स वापसी करेंगे जबकि कुछ पुराने दोस्त एक टैग टीम के तौर पर काम करेंगे।
इसके साथ-साथ अब तक अपराजित चल रही वाइकिंग रेडर्स की टीम को मिलेंगे उनके नए विरोधी जो उन्हें टैग टीम टाइटल के लिए चैलेंज करेंगे। यहां सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या ब्रॉक लैसनर शो का हिस्सा होंगे?
ऐसा पूछा जाना इसलिए भी लाजमी है क्योंकि ये सर्वाइवर सीरीज से पहले की आखिरी रॉ है। इसमें ब्रांड्स का अटैक जारी रह सकता है, और साथ में ऐसे कई सैगमेंट हो सकते हैं जिनके बारे में अब तक घोषणा नहीं हुई है।
ये भी पढ़ें: बैकी लिंच और फिन बैलर का अनदेखा वीडियो आया सामने
इनको ध्यान में रखते हुए आइए नजर ड़ालते हैं उन बातों पर जो शो में हो सकती हैं:
#5 क्या NXT का अटैक जारी रहेगा?
NXT ने इस साल सर्वाइवर सीरीज का हिस्सा बनकर कहानियों को फायदा पहुंचाया है। क्राउन ज्वेल के बाद हुई मैकेनिकल गलती का फायदा उठाकर इस ब्रांड ने एक दस्तक दी और स्मैकडाउन तथा रॉ में अच्छा काम किया, इसका फायदा रेटिंग्स को भी मिला।
अब ये देखना होगा कि क्या इस हफ्ते भी उनका अटैक जारी रहेगा या फिर स्मैकडाउन के रेसलर्स रॉ पर अटैक करेंगे। अगर तीनों ब्रांड के रेसलर्स इस लड़ाई का हिस्सा हो जाएं तो सबको फायदा होगा।
फैंस को अच्छा एक्शन, रेसलर्स को अच्छी कहानी और कंपनी को रेटिंग्स तथा पैसों के मामले में फायदा होगा जो कि अच्छी बात है।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं