रॉयल रंबल अब इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया है। इस दौरान कई बेहतरीन मैच और उसके अद्भुत परिणाम देखने को मिले, लेकिन इसका ये अर्थ नहीं कि कहानियां अभी खत्म हो गयी हैं। अब तो बेहतरीन कहानियों की शुरुआत होगी क्योंकि रॉयल रंबल से लेकर रेसलमेनिया तक कंपनी के पास कहानियॉं को बेहतर करने का मौका होता है।
इस बार ड्रू मैकइंटायर का जीतना लगभग तय था और कंपनी ने वही निर्णय करके काफी अच्छा फैसला लिया है। इसके कारण हमें आनेवाले समय में देखने को मिलेंगे। वहीँ महिला रेसलिंग में शार्लेट फ्लेयर का जीतना सबको हैरान कर गया। उनकी जीत से एक बात पक्की है कि हमें विमेंस रेसलिंग में दो दोस्तों के बीच अब रॉ विमेंस चैंपियनशिप के लिए लड़ाई देखने को मिलेगी।
ये भी पढ़ें: Royal Rumble के ऐसे पल जिन्हें देखकर फैंस हंसते-हंसते लोटपोट हो जाएंगे
क्या इस लड़ाई को बदलकर कंपनी कुछ चौंकाने वाले पल कर सकती है या नहीं ये तो आनेवाले समय में ही पता चलेगा, लेकिन इस हफ्ते शो में क्या होगा वो हम आपको इस आर्टिकल में बताने वाले हैं:
#5 लिव मॉर्गन और लाना आपस में लड़ेंगी (रुसेव और बॉबी रिंग साइड से बैन हैं)
विमेंस रॉयल रंबल मैच के दौरान लिव ने लाना को और लाना ने लिव को एलिमिनेट किया था। इसकी वजह से इन दोनों के बीच में एक मैच इस हफ्ते शो का हिस्सा होगा। मैच के दौरान सिर्फ ये दोनों ही रिंग में हो सकती हैं जबकि रुसेव और बॉबी को रिंगसाइड से बैन किया गया है।
इसका अर्थ है कि ये दोनों अपनी लड़ाई को और आगे बढ़ाएंगी और इस दौरान हमें लिव में आए सुधार को देखने का मौका मिलेगा। लिव एक लंबे अरसे के बाद 2019 के आखिरी रॉ में आई थीं। इन्होने बॉबी और लाना की शादी नहीं होने दी थी और तबसे ही इनके बीच एक लड़ाई को देखने के लिए फैंस खासे उत्साहित हैं।
इस हफ्ते की लड़ाई के बाद भी ऐसा वाकई में होगा या नहीं ये हमें आनेवाले वक्त में पता चलेगा, पर इस हफ्ते दोनों रिंग में लड़ेंगी।