इस हफ्ते रॉ का एपिसोड पूरी तरह से क्राउन ज्वेल पर केंद्रित होगा। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि महज तीन दिन बाद कंपनी को सऊदी अरेबिया में प्रदर्शन करना है। ये एक बड़ी वजह है जिसके आधार पर ऐसा माना जा सकता है कि हर मैच और सैगमेंट शो से जुड़े सैगमेंट प्रस्तुत करेगा। इस हफ्ते जितने भी सैगमेंट होने की संभावना है वो सब ऐसा ही इशारा करते हैं।
वैसे तो कई सैगमेंट शो में और बैकस्टेज होते हैं लेकिन कुछ मैच कंपनी के द्वारा शो के दौरान घोषित हैं और उनके कारण रोमांच और एक्शन काफी अच्छा होने वाला है। इसमें लैजेंड्स की रिंग में एंट्री के साथ-साथ कुछ ऐसे मैच भी हैं जो अब तक नहीं हुए हैं। अब इन मैचों की वजह से फैंस खुश होंगे या निराश ये तो रेसलर्स के प्रदर्शन पर निर्भर करता है।
ये भी पढ़ें: किस तरह से बनाए गए WWE के कुछ खास प्रोमो, सैगमेंट और ऐड?
आइए आपको बताते हैं कि शो में क्या हो सकता है।
#5 किंग्स कोर्ट में पहुंचेंगे रुसेव और लाना
रुसेव और लाना के बीच में बॉबी लैश्ले वाली कहानी पिछले कुछ हफ्तों से चल रही है। इसमें दोराय नहीं है कि ये कहानी आगे भी चलेगी लेकिन क्राउन ज्वेल इस गुरूवार को होने वाला है तो ये सैगमेंट रुसेव और बॉबी के बीच में लड़ाई को आगे बढ़ाने के लिए फायदेमंद होगा। दोनों रेसलर्स क्राउन ज्वेल में अलग टीम्स में हैं, और इसलिए इनके बीच लड़ाई होना लाजमी है। वैसे भी एक्शन ही रोमांच को आगे बढ़ाता है और अगर इस सैगमेंट में दोनों के बीच लड़ाई होती है तो उससे सबको फायदा ही मिलेगा। ना केवल इस कहानी को एक दिशा मिलेगी, बल्कि क्राउन ज्वेल के लिए फैंस के बीच उत्साह भी देखने को मिलेगा।
WWE News in Hindi, RAW, SmackDown के सभी मैच के लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं